जिहादी चोर को संभल में पुलिस गोली, केवल मंदिरों में चोरी करता था शौकीन, तोड़ता था मूर्ति
Sambhal Police Encounter of Jihadi thief Theft and vandalism in temples
संभल: पुलिस मुठभेड़ में धरा गया UP का ‘जिहादी’ चोर, केवल मंदिरों में करता था वारदात
संभल पुलिस ने एक शातिर चोर को एनकाउंटर में धर दबोचा है. यह चोर अपने साथियों के साथ केवल मंदिरों में चोरी करता था. इस दौरान यह बदमाश मंदिरों में देव प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त कर देता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दर्जन भर से अधिक वारदातों को कबूल किया है.
अस्पताल में आरोपित से पूछताछ करते संभल पुलिस अधीक्षक
मुजम्मिल दानिश |
संभल 02 नवंबर 2024 । उत्तर प्रदेश में संभल पुलिस ने एक जिहादी चोर गिरोह का अनावरण किया है. पुलिस ने मुठभेड़ में इस गिरोह के मुखिया शौकीन को पकड़ा है. इस बदमाश के पैर में गोली लगी है. हालांकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने इस बदमाश की भी पहचान कर ली है और उसकी धरपकड़ को छापामारी तेज कर दी है.पुलिस की पूछताछ में चोर शौकीन ने बताया था कि वह केवल हिन्दू मंदिरों को टारगेट करता था और मौका देखकर मंदिरों में घुसकर दानपात्र खाली कर देता था.
इस दौरान वह मंदिर में देव प्रतिमाओं को भी तोड़ देता था. आरोपित ने अब तक दर्जन भर से अधिक मंदिरों में चोरी की बात स्वीकारी है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि संभल और बदायूं जिले के मंदिरों में चोरी करने के आरोप में वह कई बार जेल भी जा चुका है.संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार जिले में कुछ समय से मंदिरों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. अभी 26 अक्टूबर को ही शनिदेव मंदिर में चोरी हुई थी.
शुक्रवार की रात में हुआ एनकाउंटर
इस घटना के बाद पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था. यह टीमें चोरों का सूत्र जुटा ही रहीं थी कि शुक्रवार देर शाम इन बदमाशों के बारे में इनपुट मिला. इसके बाद एसओजी ने चंदौसी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर इस बदमाश को रोकने की कोशिश की. उस समय यह बदमाश अपने साथी के साथ कहीं चोरी को जा रहा था. इसने पुलिस को देखकर अपने बचाव को फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए इसे दबोच लिया है.
पुलिस अधीक्षक संभल ने खुद की पूछताछ
इस बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस बदमाश की पहचान बदायूं जिले के रहने वाले शौकीन उर्फ शानू के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक संभल के अनुसार इस बदमाश की पहचान पर उसके साथी शाहरुख की तलाश शुरू कर दी गई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद अस्पताल पहुंचे और आरोपित से पूछताछ की तो आरोपित ने कान पकड़ कर कहा कि आइंदा से वह चोरी नहीं करेगा. पुलिस अधीक्षक ने उसे समझाते हुए कहा कि अभी तो पैर में गोली लगी है, अगली बार यह गोली छाती में भी लग सकती है।