ज्ञान:कितना दम है कुणाल कामरा की कॉपीराइट की दुहाई में?

विचार एवं विश्लेषण
बेदम है कुणाल कामरा की कॉपीराइट को लेकर दुहाई, यूट्यूब के नियमों से समझिये
महाराष्ट्र के उपमुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने वाली पैरोडी में कुणाल ने दिल तो पागल है मूवी के एक गीत को आधार बनाया था. उसी तरह कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर तंज करते हुए मिस्टर इंडिया फिल्म के ‘हवा हवाई’ गाने की धुन पर एक पैरोडी सॉन्ग बनाया है. यूट्यूब के कॉपीराइट नियमों में ऐसा करना वर्जित है.

कुणाल कामरा पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला
संयम श्रीवास्तव
नई दिल्ली,27 मार्च 2025,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपनी कॉमेडी शो के जरिए अपमानजनक टिप्पणियां करके फंसे कुणाल कामरा अब विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. टी-सीरीज ने कॉपीराइट कानूनों का हवाला देते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ यूट्यूब से शिकायत की थी. इसके बाद यूट्यूब ने कामरा के 45 मिनट के वीडियो की विजिबिलिटी और मोनोटाइजेशन ब्लॉक कर दी है. कुणाल कामरा ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो. पैरोडी और सटायर कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने न तो गाने के बोल इस्तेमाल किए हैं और न ही गाने का ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल यूज किया है.’ टी सीरीज को कठपुतली का बोलने का मतलब साफ है कि कामरा को लगता है कि उनके खिलाफ कंप्लेन करने के लिए टी सीरीज पर दबाव बनाया गया है.

कुणाल कामरा का कहना है कि उनके वीडियो ‘नया भारत’ पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट क्लेम किया है. उन्होंने इस ट्वीट में म्यूजिक कंपनी पर भड़कते हुए लिखा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जो कानूनी रूप से गलत हो. जाहिर है कि कुणाल ये सब बातें जानबूझकर कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि यूट्यूब पर स्ट्राइक के नियम कितने खतरनाक हैं. कुणाल ने मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने कहते हैं मुझको हवा हवाई… गाने पर पैरोडी सॉन्ग गाया था. इस पैराडी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा गया है.

भारत में कॉपीराइट कानून और यूट्यूब के स्ट्राइक को समझना होगा.

टी-सीरीज़ के साथ कामरा की लड़ाई ने भारत में कॉपीराइट कानूनों और उचित उपयोग पर बहस को फिर से हवा दे दी है. उनका कहना है कि उनका काम पैरोडी और व्यंग्य की कानूनी सीमाओं के भीतर आता है, उनका तर्क है कि अगर उनका वीडियो हटा दिया जाता है, तो यह रचनात्मक सामग्री को चुप कराने के लिए एक मिसाल कायम कर सकता है. उन्होंने चेतावनी दी, अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर गीत और नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है. पर कुणाल कामरा ये सब बातें करके आम लोगों की शायद सहानुभूति लेना चाहते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि यूट्यूब भारत की किसी सरकार से नियंत्रित नहीं होता है. दूसरे यूट्यूब का सबसे ज्यादा जोर क्रिएट किए हुए कंटेंट पर ही होता है. इसीलिए दुनिया भर में यूट्यूब पसंद किया जाता है. यूट्यूब किसी भी तरह की नकल को बर्दाश्त नहीं करता है. कामरा एक यूट्यूबर हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें यूट्यूब के नियमों के बारे में अच्छी खासी जानकारी न हो. जिन्हें भी यूट्यूब के नियमों की जानकारी है वो अच्छी तरह समझ रहा है कि कुणाल कामरा अब राजनीति कर रहे हैं.

कामरा के खिलाफ़ प्रतिक्रिया कानूनी परेशानियों से आगे बढ़ चुकी है. जैसे-जैसे कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ती है और टी-सीरीज़ उनके वीडियो को प्रतिबंधित करना जारी रखती है. लोगों को समझ में आएगा कि मुक्त भाषण, व्यंग्य और कलात्मक अभिव्यक्ति पर सरकार और यूट्यूब के कानूनों में कितनी समानता और कितना अंतर है.

यूट्यूब स्ट्राइक और कुणाल कामरा

रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए कुणाल कामरा का एक पैरोडी वायरल हुआ था. इस विडियो के सामने आने के बाद होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की गई,जहां इसे शूट किया गया था . जहां अब इस वीडियो पर यूट्यूब में एक्शन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए दूसरा समन भी भेज दिया है.

शिंदे को गद्दार बताने वाला पैरोडी में कुणाल ने दिल तो पागल है के एक गीत को आधार बनाया था. उसी तरह कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर तंज करते हुए ‘हवा हवाई’ गाने की धुन पर एक पैरोडी सॉन्ग बनाया है. मिस्टर इंडिया फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माए गए इस गाने पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का अधिकार है. म्यूजिक कंपनी की शिकायत पर यूट्यूब ने कामरा के विडियो को रोक दिया है.

टी-सीरीज के प्रवक्‍ता ने जवाब में कहा है कि ‘कुणाल कामरा ने गाने में इस्तेमाल किए गए म्यूजिकल वर्क के यूज के लिए कोई ऑथराइजेशन या अप्रूवल नहीं लिया है. इसलिए कंपोजीशन राइट्स के उल्लंघन के लिए इस कंटेंट को ब्लॉक किया जाता है.’

दरअसल यूट्यूब के नियम कितने तगड़े हैं इसे समझने के लिए एक उदाहरण काफी है. बिहार में अपनी कसरती बदन और बाइक से रेस करने के चलते चर्चा में आए टार्जन को ही लीजिए. इस शख्स ने भी यूट्यूब बनाकर अपने करतब दिखाने शुरू किए. टार्जन अपने विडियो में रस्सियों से चढना, बाइक से रेस करना, ऊंची कूद लगाना आदि दिखा रहे थे. यूट्यूब के नियमों के अनुसार इस तरह के स्टंट को देखकर बच्चे उसकी नकल कर सकते हैं. उनकी जान खतरे में पड़ सकती है. इसलिए इस तरह का कंटेंट यूट्यूब पर नहीं दिखाया जा सकता. टार्जन नए नए कंटेंट क्रिएटर थे शायद उन्हें ये बातें पता नहीं दी. ऊंची कूद , रस्सा कूद आदि दिखाने के चलते टार्जन के विडियोज पर स्ट्राइक आ गई.

अगर हम किसी यूट्यूब चैनल में किसी फिल्मी कलाकार का इंटरव्यू देख रहे होते हैं , तो देखने में आता है कि कलाकार कोई फिल्मी गाना गुनगुनाता है तो उन दृश्‍यों को यूट्यूब पर म्‍यूट करके अपलोड किया जाता है. जबकि उसी प्रोग्राम को हम जब किसी दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर देखते हैं तो हमें वह गाना भी सुनने को मिल जाता है. दरअसल यूट्यूब केवल ओरिजिनल कंटेंट को प्रोत्साहित करता है. जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के रूल नहीं हैं. इसलिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स आदि पर हमें पूरा देखने को मिल जाता है. म्जूजिक कंपनियां अगर कंप्लेन कर देती हैं तो चैनल बंद होने का खतरा तो रहता है, भारी हर्जाना भी देना पड़ जाता है.

सिर्फ चर्चा में बने रहना चाहते हैं कामरा

कुणाल कामरा ने जिस उद्देश्‍य से एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्‍पणी की थी, उस पर होने वाले हर विवाद की हेडलाइन उनके एजेंडे को पूरा कर रही है. बेहद औसत कॉमेडी और अपने शो के दौरान गालीगलौच करने वाले कामरा हर बार खुद को पीडि़त बता रहे हैं. जबकि दूसरी बार यह भी कह रहे हैं कि वे तमिलनाडु में महफूज हैं. कुलमिलाकर वे भारतीय राजनीति के नाटक में एक जोकर बनकर रह गए हैं. जिसे करतब दिखाने का संभवत: उचित मेहनताना मिल रहा है. हां, यदि यूट्यूब उनकी कमाई को रोक देता है तो उन्‍हें इस हिस्‍से का नुकसान उठाना पड़ेगा. लेकिन, उन्‍हें चिंता नहीं होगी क्‍योंकि इसकी भी भरपाई कहीं और से हो ही जाएगी.

 

AD

Navbharat Times – Hindi News
ऐप

शहर
लेटेस्‍ट
वेब सीरीज
मनोरंजन
भारत
राज्य
बिजनेस
लाइफस्टाइल
धर्म
IPL
दुनिया
टेक
बिहार बोर्ड रिजल्ट
सरकारी योजना
शिक्षा
वीडियो
चुनाव
स्पीकिंग ट्री
खेल
यूएस न्यूज़
Viral
अपना बाजार
विचार
यात्रा
विजुअल स्टोरीज़
टीवी
फोटो धमाल
ईपेपर
मौसम
ब्रीफ
रीजनल सिनेमा
लेटेस्ट न्यूज
फैक्ट-चेक
रिव्‍यू

Hindi Newsentertainmentweb serieslatestKunal Kamra Controversies From Jokes About Salman Khan To Brahmin-baniya Remarks For Supreme Court Here Is List
कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता, एयरलाइन कंपनी ने किया था बैन, CJI से सलमान खान तक पर 7 बार फिसली जुबान
कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉमेडी ने एक बार फिर विवादों को जन्म दे दिया है। उन्होंने देश की राजनीति पर चुटकी ली, लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ कहना उनपर भारी पड़ गया। यहां तक कि गुस्साए शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ भी की है। वो इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं।

मुख्य बिंदू
कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में 
कॉमेडी वीडियो में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कह व्यंग्य कसा
इससे गुस्साए शिवसैनिकों ने खूब तोड़फोड़ की

विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल ‘नया भारत’ है। इसमें वो राजनीति पर चुटकी लेता दिखता हैं। उसने अंबानी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया, महाराष्ट्र की राजनीति पर भी व्यंग्य कसा। इस पर बवाल है। गुस्साए शिवसैनिकों ने उसके दफ्तर में तोड़फोड़ कर पुलिस कार्रवाई की मांग की। 35 से ज्यादा वर्कर्स और कुणाल पर मुकदमा हो चुका । ये पहला मौका नहीं है, जब कुणाल विवादों में फंसा। इससे पहले भी उसकी जुबान फिसल चुकी है।

1. सलमान खान पर किया था मजाक
इस महीने की शुरुआत में कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंड-अप शो में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर मजाक करके विवाद खड़ा किया था। खबरें आईं कि सलमान उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकेंगा। कॉमेडियन ने कहा कि वो अपने जोक के लिए माफी नहीं मागेंगा। कुणाल ने सलमान के दो बड़े कानूनी मामलों  1998 का काला हिरण शिकार  और 2002 के हिट एंड रन केस पर चुटकी ली थी।

2. CJI पर विवादित ट्वीट
साल 2020 में कुणाल कामरा  एक और विवाद में फंसा, जब उसने सोशल मीडिया पर भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे का मजाक उड़ाया था। एक्स (तब ट्विटर) पर एक पोस्ट में कामरा ने कहा, ‘इनमें से एक उंगली सीजेआई बोबडे के लिए है…ठीक है, मैं आपको भ्रमित नहीं करना चाहता, यह बीच वाली है।’ कॉमेडियन की पोस्ट सुप्रीम कोर्ट के साल 2018 के आत्महत्या को उकसावे मामले में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत दिए जाने पर आई थी। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मुख्य न्यायाधीश पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी पर कामरा पर अवमानना कार्यवाही दायर की थी।

3. एयरलाइन ने लगाया था 6 महीने का बैन
साल 2020 में कुणाल कामरा ने मुंबई-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो शेयर किया था। अपने ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) पर पोस्ट दो मिनट के वीडियो में कुणाल  अर्नब से कहते सुना जा सकता हैं, ‘मैं कायर अर्नब से उनकी पत्रकारिता पर पूछ रहा हूं और वे ठीक वही कर रहे हैं, जिसकी मुझे उनसे उम्मीद थी।’ मामले में अर्नब चुप रहे।

एयरलाइन्स कंपनियों ने किया था बैन
वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचाई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कुछ लोगों ने कुणाल का समर्थन किया। तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत अन्य ने कुणाल का व्यवहार  ‘आपत्तिजनक’ बताया। मामले की जांच बाद एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कॉमेडियन पर 6 महीने बैन लगा उसका कृत्य लेवल 1 का अपराध बताया। बाद में बैन तीन महीने कर दिया गया। एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर सहित अन्य एयरलाइनों ने भी कॉमेडियन पर ऐसे ही प्रतिबंध लगाए।

4. कुणाल कामरा बनाम OLA के CEO भाविश अग्रवाल
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल की आलोचना में कस्टमर की बढ़ती शिकायतों और अनसुलझे रिफंड विषय हल करने में कंपनी की विफलता पर कटाक्ष किया।

5. बच्चे के ‘मॉर्फ्ड’ वीडियो विवाद
मई 2020 में कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गया था, जब उसने जर्मनी यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाते हुए 7 वर्षीय लड़के का एडिटेड वीडियो शेयर किया । क्लिप में लड़के के गाए गाने ‘हे जन्मभूमि भारत’ को फिल्म ‘पीपली लाइव’ के फेमस गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदल दिया था। लड़के के पिता गणेश पोल ने कुणाल को आड़े हाथों ले उससे बच्चे को अपनी ‘गंदी राजनीति’ से दूर रखने को कहा। कुणाल ने जवाब दिया कि वह बच्चे का मजाक नहीं उड़ा रहा था। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने घटना का संज्ञान ले ट्विटर (अब एक्स) और दिल्ली पुलिस से ट्वीट हटाने को कहा।

6. सुप्रीम कोर्ट के लिए ‘ब्राह्मण-बनिया’ टिप्पणी
मई 2020 में कुणाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई थी, जिसमें उसने अपने शो ‘बी लाइक’ में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ‘ब्राह्मण-बनिया’ मामला है। ये याचिका कुणाल पर पहले से लंबित अदालत की अवमानना  में हस्तक्षेप आवेदन थी। इससे पहले अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट से न्यायपालिका और न्यायाधीशों का अपमान करने पर कुणाल पर अवमानना कार्यवाही मंजूर की थी।

7. VHP और महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की निंदा 
सितंबर 2022 में कुणाल ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) को पत्र लिखकर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा करने को कहा, ताकि ये साबित हो कि संगठन हिंदू समर्थक और आतंकवाद विरोधी है। उन्होंने VHP से ये सबूत भी दिखाने को कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म अपमानित किया है। लेटर तब आया, जब वीएचपी की प्रदर्शन की चेतावनी सै उसका गुरुग्राम शो रद्द हुआ।  कुणाल ने कहा था, ‘अगर कोई क्लिप या शो है तो मुझे भी दिखाओ। मैं सिर्फ सरकार पर व्यंग्य करता हूं। अगर आप सरकार के चहेते हैं तो आप नाराज हो सकते हैं। हिंदू इसमें कैसे आ गया? मुझे नहीं लगता कि मुझे भगवान से अपने रिश्ते पर कोई टेस्ट देने की जरूरत है। लेकिन मैं फिर भी टेस्ट दूंगा और आपको भी परखूंगा। मैं जय सीता राम और जय राधा कृष्ण जोर से और गर्व से कहता हूं। अगर आप वाकई भारतीय हैं तो ‘गोडसे मुर्दाबाद’ लिखिए। नहीं तो मैं आपको हिंदू विरोधी और आतंकवाद समर्थक समझूंगा। आप गोडसे को भगवान नहीं मानते हैं, है न?’

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर किया कटाक्ष!

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी सांसद संजय राउत ने X पर कुणाल कामरा के वीडियो में से 2 मिनट का एक क्लिप शेयर किया जिसमें कुणाल कह रहे हैं, ‘जो इन्होंने महाराष्ट्र के इलेक्शन से किया है ना भाईसाहब, बोलना पड़ेगा। यहां पर इन्होंने पहले क्या किया। शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई। वोटर को 9 बटन दे दिए। सब कंफ्यूज हो गए। चालू एक जन ने किया था। वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया डिस्ट्रिक्ट है, वहां से आते हैं…।’ इसके बाद कुणाल शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का टाइटल ट्रैक गाता हैं, लेकिन इसके बोल हैं, ‘थाने की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय… थाने की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय… एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए! मंत्री नहीं वो दलबदलू है, और कहा क्या जाए? जिस थाली में खाए, उसमें ही छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा, फणनवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे।’

TOPICS:
कुणाल कामरा टी सीरीज यूट्यूब
एकनाथ शिंदे Kunal Kamra there’s eknath shinde

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *