ज्ञान:साइबर ठगी का ‘दूल्हा-दुल्हन’ गैंग… ऑनलाइन रिश्तों की खोज में ऐसे बचें फेक प्रोफाइल जाल से

साइबर ठगी का ‘दूल्हा-दुल्हन’ गैंग… ऑनलाइन खोज रहे हैं रिश्ते तो ऐसे पहचानें फेक प्रोफाइल
गृह मंत्रालय में काम करने वाली सरकारी एजेंसी ने लोगों की सुरक्षा को जरूरी एडवाइजरी जारी है.एजेंसी ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल से सावधान रहने को कहा है.इससे साइबर आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं.

फेक डिटेल्स देकर लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर रहे ठग

नई दिल्ली ,03 दिसंबर 2025। साइबर ठगों ने लोगों को लूटने का नया पैंतरा तैयार कर लिया है.अब वे लोगों को ‘दूल्हा’ बनकर झांसा दे रहे हैं और आखिर में बैंक खाते को खाली कर देते हैं. इसको लेकर गृह मंत्रालय में काम करने वाली भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) एजेंसी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है.

I4C ने एडवाइजरी में साफ-साफ लिखा कि मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म का मिसयूज करके फेक प्रोफाइल बना रहे हैं. फिर लोगों के साथ इनवेस्टमेंट फ्रॉड और क्रिप्टो स्कैम कर रहे हैं. NCRP पर बढ़ती कंप्लेंट के आधार पर I4C एजेंसी ने बताया है कि फेक मेट्रिमोनियल प्रोफाइल की वजह से कई लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा चुका है.

तैयार कर लेते हैं फेक प्रोफाइल

एडवाइजरी में बताया गया है कि साइबर ठग भारतीय मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्टेशन करा कर फेक प्रोफाइल बना लेते हैं. इसमें वह खुद को एक प्रोफेशनल के तौर पर दिखाते हैं, जिसमें वह बिजनेसमैन, डॉक्टर, इंजीनियर या फिर किसी MNC में खुद को सीनियर पोस्ट पर बताते हैं.

फेक प्रोफाइल के जाल में बहुत से लोग फंस जाते हैं. भोले-भाले लोग हाई प्रोफाइल पोस्ट आदि देखकर बातचीत करने लगते हैं. शुरुआत में बातचीत मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर होती है, उसके बाद डेटिंग ऐप्स और फिर कुछ दिनों के बाद नंबर शेयर हो जाते हैं. लंबी बातचीत के बाद दोनों इमोशनली भी कनेक्ट हो जाते हैं.

हाई प्रोफिट का लालच देते हैं

इसके बाद साइबर ठग अपनी चाल चलते हैं और इनवेस्टमेंट या क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट से मोटे प्रोफिट का लालच देते हैं. कई बार शुरुआत में अच्छा रिटर्न भी दिखाते हैं. इसके बाद यूजर्स बहकावे में आ जाते हैं. इसके बाद लाखों रुपये की इनवेस्टमेंट कर देते हैं, जो रकम उनकी डूब जाती हैं.

I4C ने बताए सेफ्टी टिप्स

I4C ने फेक मैट्रिमोनियल प्रोफाइल से बचाव के लिए कुछ खास टिप्स भी शेयर की हैं. एडवाइजरी में बताया गया है कि हमेशा शख्स की पहचान को सुनिश्चित करें. इसके लिए उसके बैकग्राउंड को चेक करें.

रिवर्स इमेज सर्च यूज करें

किसी भी फोटो की सच्चाई जानने को जरूरी है कि उस फोटो की सच्चाई पहचानें. इसके लिए आप उस इमेज को रिवर्स इमेज सर्च में जाकर चेक करें. इससे पता चला जाएगा कि इंटरनेट पर वह फोटो किस नाम से मौजूद है और यह भी पता चल जाएगा कि वह व्यक्ति असली है या साइबर ठग.

पर्सनल डिटेल्स को शेयर ना करें

सावधानी को जरूरी है कि शुरुआत में मैट्रिमोनियल पर मिलने वाले व्यक्ति को अपनी पर्सनल डिटेल्स को शेयर ना करें.ना तो फोन नंबर,ना कोई फोटो और ना ही आईडी कार्ड शेयर करें. सबसे पहले उस व्यक्तिगत से मिले और उसके बारे में जानें.

शेयर ना करें रुपये

मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले अज्ञात व्यक्ति पर आंख बंद करके यकीन ना करें. साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ रुपये ट्रांसफर ना करें. वह साइबर ठग भी हो सकता है, जो आपका बैंक खाता खाली कर सकता है.

how to know fake profile on matrimonial site for better relationship Online matrimonial fraud
इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं दूल्हा-दुल्हन तो संभल जाएं, प्रोफाइल में दिखे ये गड़बड़ी तो न जोड़ें संबंध

शादी को लेकर अक्सर कहा जाता है कि रिश्ते तो ऊपर ही तय हो जाते हैं, जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं। लेकिन इसका मतलब ये थोड़े ही है कि हम अपने स्तर से प्रयास न करें या फिर हम अपनी पसंद-नापसंद पर ध्यान न दें। पहले शादी के लिए रिश्ते तय करने में दोस्त, नाते-रिश्तेदारों आदि की बड़ी भूमिका होती थी, लेकिन समय के साथ अब ये जगह वैवाहिक यानी कि मैट्रिमोनियल साइटों ले ली है। पर क्या इन पर आंख मूंद कर भरोसा किया जाना चाहिए? आगे की चर्चा इसी बात पर-

कहा तो ये भी जाता है कि शादी जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है। इतना न भी मानें तो कम से कम यह जीवन भर का साथ तो होता ही है। सबको ऐसा पार्टनर चाहिए होता है, जिसके साथ राजी-खुशी पूरा जीवन बिताया जा सके। हमारी यह तलाश काफी हद तक मैट्रिमोनियल साइटें पूरा करती है, लेकिन इन साइटों पर पूरी तरह भरोसा करना सही है। मेट्रिमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

मेट्रिमोनियल साइट पर आपने अपनी प्रोफाइल बनाई हुई है और आपको कोई ऐसी रिक्वेस्ट आई है, जिसमें कैंडिडेट का फोटो नहीं लगा है तो ऐसी प्रोफाइल पर रेस्पांस देने से बचें। यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति शादी जैसे रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि सामने वाले ने अपनी जगह दूसरे की फोटो लगा रखी हो।

आपको यह जांच करनी चाहिए कि प्रोफाइल में लगी फोटो एडिटेड तो नहीं है। इसके बाद भी अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल या डाउट आता है तो सामने वाले से जरूर पूछें। यह आपकी जिंदगी का सवाल है, इसलिए सवाल पूछने में बिल्कुल झिझक महसूस न करें। ध्यान रखें कि आपकी एक गलती आपकी पूरी जिंदगी तबाह कर सकती है।

मेट्रिमोनियल साइट पर जब आप अपनी प्रोफाइल बनाते हैं तो अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी देना होती है और यह बताना होता है कि आपको कैसा जीवनसाथी चाहिए। अपनी डिजायर से सामने वाले का प्रोफाइल मैच कराते समय जरा भी डाउट लगे तो आपको इस प्रोफाइल को छोड़ दूसरे की ओर बढ़ना चाहिए। यह भी देखा गया है कि मैट्रिमोनियल साइट्स पर धोखेबाजी करने के लिए लोग अपना फेक अकाउंट बनाते हैं और झूठी डिटेल डालते और बदलते रहते हैं।

फेक प्रोफाइल बनाने वाला व्यक्ति प्रोफाइल मैच करने और बात बनने के बाद मैट्रिमोनियल साइट पर अपना एकाउंट डिलीट करने की फिराक में भी रहते हैं, ताकि बाद में क्रॉस चेक करने का विकल्प न हो या फिर उनके खिलाफ कोई सबूत ना मिले। ऐसे लोगों से सावधान रहें। ऐसा व्यक्ति आप पर शादी का दबाव भी बना सकता है।
अगर सामने वाला व्यक्ति अकारण ही या किसी झूठे बहाने से जल्दी शादी करने का दबाव बनाए तो उससे दूरी बनाना बेहतर होगा। कहीं भी रिश्ता पक्का करने से पहले पूरी जांच पड़ताल जरूर कर लें। घर, परिवार के बारे में जो जानकारियां बनाई गई है, उसका फिजिकल वेरिफिकेशन कर लें। और सबसे जरूरी बात कि आप दोनों के विचारों में ज्यादा विरोधाभास नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *