ज्ञान: होटलों के बिस्तर पर सजावट को नहीं होता बैड रनर
होटल के बिस्तर पर क्यों बिछा होता पतला कपड़ा? सिर्फ सजावट नहीं है कारण, बड़े काम की है ये पट्टी! होटल में और भी सावधानियां हैं जरुरी
देहरादून 04 जुलाई 2025। होटल के कमरों में जब हम प्रवेश करते हैं तो अक्सर बिस्तर के पैरों की ओर एक रंगीन पट्टी (जिसे बेड रनर कहा जाता है) बिछी हुई दिखाई देती है. कई लोगों को यह भ्रम होता है कि यह सिर्फ सजावट के लिए होती है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा व्यावहारिक है.
अगर आप कभी होटल में रुकने गए होंगे तो आपने वहां के बिस्तर पर कपड़े की पट्टी देखी होगी जो बिस्तर के उस हिस्से में होता है जिस तरह लोग पैर किए रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि आखिर उसका काम क्या होता है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये सिर्फ सजावट के लिए नहीं, एक और जरूरी काम की वजह से होता है.
होटल के बिस्तर पर कपड़ा क्यों बिछा होता है
होटल के कमरों में जब हम प्रवेश करते हैं तो अक्सर बिस्तर के पैरों की ओर एक रंगीन पट्टी (जिसे बेड रनर कहा जाता है) बिछी हुई दिखाई देती है. कई लोगों को यह भ्रम होता है कि यह सिर्फ सजावट के लिए होती है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा व्यावहारिक है. हॉस्पिटैलिटी विशेषज्ञों के अनुसार, यह बेड रनर न केवल सजावट के लिए होता है बल्कि साफ-सुथरे सफेद बेडशीट को गंदे बैग, जूतों या बाहर के कपड़ों से आने वाली धूल-मिट्टी से बचाने का काम करता है.
आखिर इस कपड़े का क्या होता है कारण?
जरुरी व्यवहारिक कारण है जिससे बिछाते हैं ये कपड़ा
Homemaking.com के अनुसार- “लोग अक्सर होटल के कमरे में घुसते ही अपने बैग, कोट या जूते सीधे बिस्तर के किनारे रख देते हैं. ऐसे में साफ-सुथरे कंबल या बेडशीट को गंदा होने से बचाने के लिए यह रनर एक सुरक्षा परत का काम करता है.” अगर आप उन लोगों में से हैं जो जूते पहनने के लिए बिस्तर के किनारे बैठते हैं या थककर बैकपैक बिस्तर पर पटक देते हैं, तो यह पट्टी आपके लिए एक सुरक्षित स्थान देती है. यह रंगीन कपड़ा न केवल बेड की सजावट को आकर्षक बनाता है बल्कि बिस्तर पर एक दृश्य संतुलन भी लाता है. पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह उतनी बार नहीं धोया जाता जितना चादर या तकिए के खोल, इसलिए बेहतर होगा कि कमरे में प्रवेश करते ही इस पट्टी को बिस्तर से हटा दें, खासकर अगर आप इसका उपयोग नहीं करने वाले ।
कमरे में घुसते ही रखें इन बातों का ध्यान
एक हालिया रिपोर्ट में Locksmith Dartford के सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि होटल के कमरों में कुछ ऐसी जगहें हैं जो दिखने में साफ लगती हैं लेकिन कीटाणुओं का अड्डा होती हैं- बेडस्प्रेड, डेकोरेटिव पिलो और थ्रो ब्लैंकेट्स ये चीजें महीनों तक बिना धुले रह सकती हैं, जिनमें डेड स्किन, लार, शरीर के तरल और धूल जमा हो सकती है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कमरे में घुसते ही बेड रनर और सजावटी तकिए को हटा दें. शावर चलाने से पहले एक मिनट तक गर्म पानी बहाएं ताकि बैक्टीरिया निकल जाए. टीवी रिमोट को सेनेटाइज़ करें या प्लास्टिक बैग में रखें. बाथटब को इस्तेमाल से पहले शैम्पू या शॉवर जेल से हल्का साफ कर लें.

