380 गुना दबाव में फट गई टाइटन पनडुब्बी,20 मिली सैकेंड में पांच मौतें

 

AmericaTitan Submarine Accident Search For The Reason Behind It Know Full Detail
टाइटैनिक पनडुब्बी का धमाका बना रहस्य, इन सवालों के अभी भी नहीं मिले जवाब, मुश्किल हो रही जांच

Titanic Accident: टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए समुद्र में गोता लगाने वाली पनडुब्बी हादसे का शिकार हुई है। पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। पनडुब्बी हादसे का शिकार कैसे हुई, इस बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है। पनडुब्बी का मलबा जहां मिला है उस क्षेत्र की जांच होती रहेगी।

हाइलाइट्स
टाइटैनिक पनडुब्बी हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है
अधिकारियों के मुताबिक यह बेहद जटिल मामला है
जहां मलबा मिला है उस इलाके की जांच जारी रहेगी
बोस्टन: टाइटैनिक का मलबा देखने गयी पनडुब्बी ‘टाइटन’ में हुए विस्फोट में उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के बीच अधिकारी उत्तरी अटलांटिक में हुई इस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना कब, कैसे और क्यों हुई? यह वह सवाल हैं, जिनके जवाब अभी भी नहीं मिल सके हैं। पनडुब्बी के लापता होने के पांच दिन बाद यह पता चला कि इसमें सवार पांचों व्यक्तियों की मौत हो गई है। ‘फर्स्ट कोस्ट गार्ड डिस्ट्रिक्ट’ के रियर एडमिरल जॉन माउजर ने कहा कि जो कुछ हुआ उसकी जांच पहले से ही चल रही थी और टाइटैनिक के आसपास के क्षेत्र में जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है, उसकी जांच जारी रहेगी।

माउजर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि इस बारे में कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह कैसे, क्यों एवं कब घटित हुई। ये ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में हम ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह एक ‘जटिल मामला’ है, क्योंकि यह घटना समुद्र के एक सुदूर हिस्से में हुई है, जिसमें जान गंवाने वाले लोगों में अलग-अलग देशों के नागरिक हैं। मारे गए लोगों में पनडुब्बी का स्वामित्व और संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टॉकटन रश, पाकिस्तान के एक परिवार के दो सदस्य, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद; ब्रिटिश नागरिक हामिश हार्डिंग; और टाइटैनिक विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल थे।

हो गई थी अनहोनी की आशंका

टाइटन ने रविवार सुबह छह बजे समुद्र में गोता लगाया था और सेंट जॉन्स, न्यूफ़ाउंडलैंड से लगभग 435 मील (700 किलोमीटर) दक्षिण में रविवार दोपहर उसका संपर्क टूट गया था। बचावकर्मियों ने जहाजों, विमानों और अन्य उपकरणों को पनडुब्बी का पता लगाने के लिए उस जगह भेजा था, जहां से पनडुब्बी के संपर्क टूटने के संकेत मिले थे। माउजर ने कहा, “मलबा प्रेशर चैम्बर के विनाशकारी नुकसान की ओर इशारा करता है।” नार्जियोलेट के एक लंबे समय के दोस्त और सहकर्मी ने फ्रांसीसी मीडिया को बताया कि जब रविवार को पनडुब्बी से संपर्क टूट गया, तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हो गयी थी।

टाइटैनिक के डायरेक्टर ने कही ये बात

गोताखोर और सेवानिवृत्त अंडरवाटर फिल्मोग्राफर क्रिश्चियन पेट्रॉन ने शुक्रवार को ब्रॉडकास्टर फ्रांस-इन्फो से कहा कि जिस गहराई में पनडुब्बी संचालित की जा रही थी, वहां दबाव तीव्र था। टाइटैनिक फिल्म के डायरेक्टर और जहाज के मलबे को देखने के लिए कई बार गोता लगाने वाले फिल्मकार जेम्स कैमरन ने बीबीसी को बताया कि जैसे ही उन्होंने सुना कि पनडुब्बी का संपर्क टूट गया है, उन्हें इस बात का अंदेशा हो गया था कि विनाशकारी घटना हुई होगी।

PakistanTitanic Submersible Accident Reason Predicted By Experts Says A Tiny Fault Could Blast The Submarine Pakistani Billionaire Shahzada Dawood

पनडुब्बी की छोटी सी कमी ने ले ली पाकिस्तानी अरबपति की जान? टाइटैनिक देखने गए और वहीं डूब गई
Titanic Submersible What Happened: समुद्र की गहराई में हादसे का शिकार हुए टाइटन पनडुब्बी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। पनडुब्बी के मलबे की तलाश की जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस गहराई में एक छोटी गलती भी पनडुब्बी तबाह कर सकती है।

हाइलाइट्स
टाइटन पनडुब्बी का मलबा शुक्रवार की सुबह मिला
इस पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई
हादसे को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि बेहद छोटा कारण हो सकता है

वॉशिंगटन: अटलांटिक में डूबे हुए टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने का शौक रखने वाले पांच लोग खुद एक हादसे का शिकार हो गए हैं। एक पनडुब्बी के जरिए पांच लोग रविवार को समुद्र की गहराई में गए थे। गोता लगाने के कुछ देर बाद ही उनका संपर्क टूट गया। कई दिन के तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार की सुबह पनडुब्बी का मलबा मिला है। पनडुब्बी के हादसे का शिकार होने के पीछे विशेषज्ञ कई अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि इसके सही कारण का पता लगाने के लिए समुद्र की सतह पर मौजूद पनडुब्बी के टुकड़ों को इकट्ठा किया जा रहा है।

पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों में सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पॉल हेनरी नार्जियोलेट, पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनका 19 साल का बेटा सुलेमान शामिल हैं। समुद्र तल से 3.8 किमी की गहराई में एक रोबोट ने पनडुब्बी के मलबे को खोजा। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने कहा कि डूबे हुए टाइटैनिक जहाज से 1600 फीट की दूरी पर पनडुब्बी का मलबा मिला था। हादसे का कारण प्रेशर चेंबर में खराबी माना जा रहा है।

धरती से 380 गुना ज्यादा दबाव

पनडुब्बी के मलबे में उसका लैंडिंग फ्रेंम और पिछला हिस्सा शामिल है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक छोटी गड़बड़ी भी इस गहराई में हादसे का कारण हो सकता है। नॉर्थ कैरोलिना कैंपबेल यूनिवर्सिटी में समुद्री इतिहासकार डॉ. साल मर्कोग्लिआनो ने कहा कि महासागर माफ नहीं करता है। एक छोटी कमी से भी यह पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई होगी। उन्होंने कहा कि जिस गहराई में मलबा मिला है वहां धरती की सतह से 380 गुना ज्यादा दबाव होता है। उनका मानना है कि पनडुब्बी का हल (पतवार) दबाव झेल नहीं सका। उनका कहना है कि इस दबाव पर बोल्ट या जोड़ टूट सकते हैं।

गोंद के कारण हुआ हादसा?

इस पनडुब्बी के जोड़ में गोंद भी शामिल था। डॉ. मर्कोग्लिआनो ने कहा कि, ‘गोंद महत्पूर्ण हैं। क्योंकि टाइटेनियम कैप कार्बन फाइबर हल के सिरों से गोंद के जरिए चिपके हुए थे। दबाव और तापमान में बार-बार उतार चढ़ाव होने से समय-समय पर निरीक्षण की जरूरत होती है। मुझे नहीं पता कि आखिर पनडुब्बी की हर डुबकी के बाद किस तरह की जांच की जाती थी।’ उन्होंने कहा कि इस पनडुब्बी का आकार भी हादसे का कारण हो सकता है। टाइटन एक सामान्य कार्बन फाइबर ट्यूब है, जिसके अंत पर टाइटेनियम का ढक्कन है। इस गहराई तक जाने वाली बाकी पनडुब्बियों को आप देखेंगे तो पाएंगे उनका आकार बेहद बड़ा और गोल होता है, ताकि प्रेशर पूरे ढांचे पर सामान्य रहे

Titanic Submersible Accident Reason What Is Catastrophic Implosion Of Titan Submersible Expert Explain
टाइटैनिक जा रही टाइटन पनडुब्बी का ‘विनाशकारी विस्फोट’ क्या था? 20 मिलीसेकंड में 5 मौतें, विशेषज्ञ से समझें

titanic submersible
टाइटैनिक पनडुब्‍बी में विस्‍फोट से 5 लोगों की मौत
Titanic Submersible Catastrophic Implosion: टाइटन पनडुब्‍बी के मलबे को टाइटैनिक जहाज के पास पाया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस पनडुब्‍बी में ‘विनाशकारी विस्‍फोट’ हुआ था। इस विस्‍फोट की वजह से पाकिस्‍तानी अरबपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई। अब विशेषज्ञ ने समझाया है कि टाइटन पनडुब्‍बी के अंदर यह ‘विनाशकारी विस्‍फोट’ कैसे हुआ था।

एडीलेड (ऑस्ट्रेलिया): अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी ‘टाइटन’ के 4 दिन चले तलाशी अभियान का एक त्रासदीपूर्ण अंत हुआ। अमेरिकी कोस्‍ट गार्ड ने पुष्टि की है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी में ‘विनाशकारी विस्फोट’ हुआ, जिसके कारण इसमें सवार सभी पांचों यात्रियों की तत्काल मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि टाइटैनिक के डूबने के स्थल से लगभग 500 मीटर दूर समुद्र तल पर पनडुब्बी के पांच बड़े-बड़े टुकड़े मिले हैं। इनका मिलना पहले दिए गए इन समाचारों से मेल खाता है कि टाइटन जब पानी में उतरा था, उसी दिन अमेरिकी नौसेना को ‘एक विस्फोट जैसा’ जोरदार धमाका सुनाई दिया था।

नौसेना के समुद्र तल सेंसर ने उस क्षेत्र में विस्फोट का पता लगाया था, जहां पनडुब्बी का अपने मुख्य पोत के साथ संपर्क टूटा था। उस समय विस्फोट के बारे में बताया गया था कि यह ‘निर्धारित नहीं’ था। ‘विनाशकारी विस्फोट’ क्या है? हम ऐसा मान सकते हैं कि विस्फोट उसी दिन हुआ, जिस दिन पनडुब्बी पानी में उतरी थी, लेकिन संभवत: यह उस समय नहीं हुआ, जब उसका अपने मुख्य पोत से संपर्क टूटा था, लेकिन ऐसा क्यों हुआ? पानी में गहराई पर चलने वाली अधिकतर पनडुब्बियों में एक ‘दाब पात्र’ होता है, जो एकल धातु सामग्री से बना होता है। आमतौर पर अपेक्षाकृत कम गहराई (लगभग 300 मीटर से कम) के लिए स्टील और अधिक गहराई के लिए टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाता है।

दाब पात्र टाइटेनियम और मिश्रित कार्बन फाइबर से बना

टाइटेनियम या मोटे स्टील वाला दाब पात्र आमतौर पर गोलाकार होता है और यह 3,800 मीटर गहराई तक दबाव झेल सकता है। टाइटैनिक का मलबा इसी गहराई पर पड़ा है। बहरहाल, टाइटन पनडुब्बी इनसे अलग थी। इसका दाब पात्र टाइटेनियम और मिश्रित कार्बन फाइबर के मेल से बना था। यह इंजीनियरिंग के नजरिए से कुछ हद तक असामान्य है, क्योंकि पानी में गहराई तक जाने के संदर्भ में टाइटेनियम और कार्बन फाइबर काफी भिन्न गुणों वाली सामग्रियां हैं। टाइटेनियम लचीला है और वायुमंडलीय दबाव में वापसी के बाद उसके अनुसार ढल जाता है। यह दबाव डालने वाले बलों के अनुकूल सिकुड़ भी सकता है और इन बलों के कम होने पर फिर से फैल जाता है।

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी समुद्र में डूबी, सभी की मौत

दूसरी ओर, कार्बन-फाइबर अधिक कठोर होता है और इसमें ऐसा लचीलापन नहीं होताा। हम इस बात का केवल अंदाजा ही लगा सकते हैं कि दो अलग-अलग प्रौद्योगिकियों के मेल से क्या हुआ होगा। लेकिन एक बात हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि इन सामग्रियों में अंतर के कारण कोई गड़बड़ हुई और पानी के नीचे दबाव के कारण विस्फोट हुआ होगा। सटीकता से डिजाइन किया गया एवं निर्मित और पुख्ता जांच परख के बाद तैयार दाब पात्र सभी दिशाओं से पड़ने वाले समग्र दबाव को झेल सकता है। ऐसी स्थिति में उपयुक्त सामग्री से निर्मित पनडुब्बी गहराई में आवश्यकता के अनुसार ‘सांस ले’ सकती है-सिकुड़ और फैल सकती है। टाइटन में विस्फोट का अर्थ है कि उसके साथ ऐसा नहीं हुआ। इस विस्फोट के कारण उसमें सवार सभी यात्रियों की 20 मिलीसेकंड से भी कम समय में मौत हो गई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *