टैंट लगवाने के बहाने अब्बा को बुला बाजपुर से दबोचा आतंकी आसिफ
शादी में टेंट लगवाना है!… यह कहकर बुलाया था पिता को और उगलवा लिया आतंकी बेटे का राज
रेहड़ के गांव मच्छमार में आसिफ उर्फ आरिश की मां से पूछताछ करते स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट बिजनौर के वीरेंद्र बिष्ट।
अनाज खरीदने-बेचने के नाम पर बाहर रहता था संदिग्ध
स्पेशल सेल की टीम तीन गाड़ियों में पहुंची थी गांव मच्छमार
पिता से आसिफ की जानकारी ले उत्तराखंड बार्डर से दबोचा
रेहड़ (बिजनौर)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव मच्छमार निवासी आसिफ उर्फ आरिश की गिरफ्तारी का जाल टेंट लगवाने के बहाने बिछाया था। आसिफ के पिता अल्ताफ शाह टेंट लगाते हैं। दिल्ली पुलिस टीम उन्हें टेंट लगवाने की कहकर गांव से बाहर ले गए थे। यहां उन्होंने फोन पर आसिफ की जानकारी ली और उत्तराखंड के थाना बाजपुर के पास से गांव खेला खेड़ा के पास उसे दबोच लिया था।
सोमवार को दिनभर इंटेलीजेंस, खुफिया एजेंसियों ने उसके स्वजन से पूछताछ की। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार दोपहर रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव मच्छमार निवासी 22 वर्षीय आसिफ को पकड़ा था। आरोप था कि वह पाकिस्तानी गैंग्स्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसने पंजाब के गुरदासपुर में रेकी की।उसे वहां ग्रेनेड फेंकने को कहा गया था। पुलिस ने इसके दो साथी पकड़ रविवार को आसिफ को दबोचा।
आसिफ का नाम सामने आने पर दिल्ली की स्पेशल टीम रविवार दोपहर एक बजे तीन गाड़ियों से गांव मच्छमार पहुंची। टीम ने दो गाड़ियां गांव के बाहर खड़ी की। एक गाड़ी में सवार कुछ सादी वर्दी लोग आसिफ के घर पहुंचे। आसिफ गांव के कुछ लोगों के साथ अनाज खरीदने उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर गया था। टीम ने अल्ताफ से कहा कि उनके यहां शादी है। गांव से कुछ दूर टेंट लगवाना है।
अल्ताफ ने कहा कि वह अब टेंट नहीं लगाता, उसका छोटा बेटा फैसल बाजपुर में टेंट की दुकान पर काम करता है। टीम ने अल्ताफ से कहा कि वह एक बार जगह खुद देख ले और बाद में बेटे को बुला लेना। अल्ताफ टीम के साथ गाड़ी में बैठकर गांव के बाहर आ गया। यहां टीम ने उससे आसिफ के बारे में पूछा। अल्ताफ ने बताया कि वह बाजपुर गया है। पुलिस ने अल्ताफ के मोबाइल फोन से आसिफ से बात की। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया।
मजदूरी के दौरान हुई गिरफ्तारी
अल्ताफ को लेकर टीम बाजपुर थाने के गांव केला खेड़ा पहुंची और आसिफ को दबोच लिया। अल्ताफ को रेहड़ थाने में छोड़ दिया गया।
स्वजन से पूछताछ की गई
आसिफ की गिरफ्तारी के बाद स्वजन से पूछताछ की गई है। दिल्ली पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है।
–आलोक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़
आतंकी घटना में फंसाने की दी थी धमकी
परिजनों ने बताई पूरी कहानी
आसिफ के पिता अल्ताफ ने बताया कि वह ढाई महीने औरंगाबाद में सैलून की दुकान पर काम करता रहा। बीस दिन पहले वह घर लौटा तो उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर कुछ लोग उसे धमका रहे हैं। इस बीच वह काशीपुर में 24 नवंबर को एक रिश्तेदार की शादी में भी गया।
बिजनौर में आसिफ का मकान
गुरदासपुर से पकड़ा संदिग्ध
नशे और तस्करी का भी कनेक्शन
परिवार ने बताया कि आसिफ गांजे का अभ्यस्त है। पिता अल्ताफ ने यह भी बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि आसिफ ने एक पिस्टल किसी को बेची है। पूरे मामले के बाद गांव में भय है और लोग हैरत में हैं कि आसिफ आतंकी नेटवर्क से कैसे जुड़ा।
कौन है शहजाद
पंजाब के गुरदासपुर में 25 नवंबर को सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड फेंका गया। तीन आतंकी पकड़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले का खुलासा किया । गिरफ्तार होने वालों में बिजनौर का आसिफ भी शामिल है। आसिफ की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बिजनौर का नाम आतंकी गतिविधियों से जुड़ गया है।
नशे और तस्करी का भी कनेक्शन
आसिफ के पिता बेटा निर्दोष बात रहे हैं। उनका कहना है कि शहजाद भट्टी और विकास प्रजापति के निर्देश पर हैंड ग्रेनेंड फेंकने से मना करने पर फंसाने की धमकी दे रहे थे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर काल कर आतंकी घटना में फंसाने की धमकी दी थी।
पता चला है कि आसिफ की इंस्टाग्राम पर ढाई महीने पहले पाकिस्तानी डॉन और आतंकी शहजाद भट्टी से बातचीत शुरू हुई थी। यही नहीं, आसिफ पिस्टल की तस्करी में भी रहा है।
कौन है शहजाद भट्टी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान का शहजाद भट्टी पाकिस्तानी गैंगस्टर फारुख खोखर गैंग का हिस्सा था। वह दाउद इब्राहिम की तरह बड़ा नेटवर्क खड़ा करना चाहता था। शुरुआत में यह हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर डर फैलाने को जाना जाता था।
इसी से भारत के कुछ गैंगस्टर से भी इसके करीबी संबंध थे। लॉरेंस बिश्नोई भी इसका करीबी था। पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस ने हाफिज सईद को धमकी दी तो शहजाद भट्टी को यह बात हज्म नहीं हुई। उसने लॉरेंस को धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि फिलहाल लॉरेंस और शहजाद एक दूसे के खून के प्यासे हैं। लगातार शहजाद भट्टी भारत के खिलाफ आतंक फैला रहा है। भट्टी ने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकाया था। इसके बाद उसकी काफी चर्चा हुई थी।
Bijnor Man Asif Arrested: Linked to Pakistani Don Shehzad Bhatti via Instagram, Involved in Pistol Smuggling

पंजाब के गुरदासपुर में 25 नवंबर को सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड फेंका गया

