दिल्ली विस्फोट: डॉ.शाहीन शाहिद,अल फलाह यूनिवर्सिटी….7 डॉक्टरों समेत 13 पकड़े

पति से तलाक, मुज्जमिल से कनेक्शन और मसूद का संगठन… लेडी टेररिस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद की पूरी कुंडली
डॉक्टर शाहीन शाहिद जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया के निर्देश पर काम कर रही थी. उसे जैश की महिला विंग का इंडिया हेड बताया जा रहा है. लेडी टेररिस्ट का अपने पति से 2015 में तलाक हो गया था.

मसूद की बहन के निर्देश पर काम कर रही थी शाहीन शाहिद (Photo: ITG)

नई दिल्ली,12 नवंबर 2025,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के समीप हुए धमाके से एक दिन पहले एजेंसियों ने एक महिला डॉक्टर को पकड़ा था. यह महिला थी डॉक्टर शाहीन शाहिद. जम्मू कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में डॉक्टर शाहीन को पकड़ा था. शाहीन का नाम उसी आतंकी नेटवर्क से जुड़ा है, जिस नेटवर्क का नाम दिल्ली ब्लास्ट में आया है. दिल्ली ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

लेडी टेररिस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद कौन है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनीन का इंडिया हेड बताया जा रहा है? दरअसल, डॉक्टर शाहीन का नाम फरीदाबाद से दो डॉक्टर्स की गिरफ्तारी के बाद आया था. एजेंसियों के मुताबिक डॉक्टर मुजम्मिल अहमद, डॉक्टर उमर नबी और शाहीन शाहिद, तीनों मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क चला रहे थे. शाहीन को मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल मोमिनीन का इंडिया हेड बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि वह जैश आतंकी मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के निर्देश पर काम कर रही थी. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद उसके लखनऊ स्थित घर पर भी जम्मू कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने छापेमारी की. इस संयुक्त कार्रवाई में शाहीन के भाई डॉक्टर परवेज अंसारी को भी पकड़ा गया, जो इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. डॉक्टर शाहीन के लखनऊ वाले घर से कई दस्तावेज, हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन भी एजेंसियों ने अपने कब्जे में लिया है.

कानपुर में लेक्चरर थी शाहीन

डॉक्टर शाहीन कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) में भी लेक्चरर रह चुकी है. शाहीन ने 2006 में बतौर लेक्चरर जीएसवीएम जॉइन किया था. कॉलेज के रिकॉर्ड्स के मुताबिक 2013 में वह बिना अनुमति अवकाश पर चली गई और कॉलेज की ओर से कई नोटिस भेजे जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने 2021 में शाहीन की सेवा समाप्त कर दी थी. जीएसवीएम कॉलेज के लोग बताते हैं कि शाहीन शांत रहती थी. 2013 के बाद से उसने सभी के साथ संपर्क तोड़ लिए थे.

महाराष्ट्र के जफर से हुई थी शादी

डॉक्टर शाहीन शाहिद की शादी महाराष्ट्र के जफर हयात के साथ हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला और 2015 में शाहीन का तलाक हो गया. पति से तलाक के बाद शाहीन हरियाणा के फरीदाबाद शिफ्ट हो गई. यहीं वह डॉक्टर मुजम्मिल के संपर्क में आई थी. बाद में वह मसूद अजहर की बहन सादिया के सीधे संपर्क में आ गई थी. शाहीन की कार से राइफल और जिंदा कारतूस भी मिले थे, जिन्हें आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

NIA कर रही विदेशी कॉन्टैक्ट्स की जांच

इस केस की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. NIA डॉक्टर शाहीन शाहिद के अकादमिक रिकॉर्ड के साथ ही सोशल मीडिया कनेक्शन और विदेशी संपर्कों की भी जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि शाहीन शाहिद का पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के साथ सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में रही होगी. भारत में कट्टरपंथी महिलाओं का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल का शक एजेंसियों को है.

बिल्डिंग नंबर 17 का रूम 13… यहीं बुनी गई साजिश! ATS की पूछताछ में खुलने लगे राज, पिता ने जोड़ीं सभी कड़ियां
डॉ. शाहीन और उसके पिता से ATS की पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं. शाहीन पहले कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थी और बीते डेढ़ साल से परिवार से संपर्क में नहीं थीं. जांच में अल फलह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर 17 के रूम 13 में साजिश रचने के प्रमाण भी मिले हैं. भाई परवेज व डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ में भी जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिले हैं.

डॉ शाहीन के परिजनों से ATS ने पूछताछ की (Photo- ITG)

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लग चुके हैं. हर दिन के साथ कई कहानियां सामने आ रही हैं. आरोपियों के परिजनों से ATS की पूछताछ के बाद अब इस कहानी का केंद्र बना है फरीदाबाद की अल फलह यूनिवर्सिटी. यहीं की बिल्डिंग नंबर 17 का रूम नंबर 13, जहां से आतंक की पूरी पटकथा लिखी गई बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यहीं साजिश रचने के प्रमाण मिले हैं.

इस साजिश की एक प्रमुख किरदार हैं डॉ. शाहीन अंसारी, जिनकी गिरफ्तारी ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया है. शाहीन फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ी गई थीं. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन अब एटीएस (ATS) और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में कई परतें खुलने लगी हैं.

डेढ़ साल से नहीं था संपर्क

दिल्ली ब्लास्ट को एक गंभीर आतंकी हमला माना जा रहा है. (File Photo- ITG)

शाहीन के पिता सईद अंसारी, जो खंदारी बाजार में रहते हैं और वन विभाग से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि उनकी बेटी डेढ़ साल से परिवार से बिल्कुल संपर्क में नहीं थी. उन्होंने कहा, तीन बच्चे हैं – शोएब, शाहीन और परवेज़. उनका कहना है कि शाहीन पहले बहुत सीधी-सादी थी. 2013 में अचानक मेडिकल कॉलेज की नौकरी छोड़ दी और फिर कभी ठीक से संपर्क नहीं हुआ. शाहीन पहले कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. वर्ष 2013 में उन्होंने बिना कोई नोटिस दिए नौकरी छोड़ दी. बाद में उनकी शादी महाराष्ट्र के जफर हयात से हुई, लेकिन 2015 में दोनों के बीच विवाद हुआ और रिश्ता टूट गया.

नौकरी, विवाद और फिर गायब होने की कहानी

2021 में GSVM मेडिकल कॉलेज ने अनुपस्थिति के कारण उसकी सेवा समाप्त कर दी. इसके बाद वह फरीदाबाद चली गईं. वहीं उनकी मुलाकात डॉ. मुजम्मिल से हुई, जिसने उन्हें अल फलह यूनिवर्सिटी से जोड़ा. जांच एजेंसियों का मानना है कि यहीं से शाहीन का संपर्क उस नेटवर्क से हुआ जो आगे चलकर आतंक की राह पर मुड़ गया. बिल्डिंग नंबर 17 के रूम नंबर 13 से मिले दस्तावेज, डिजिटल डाटा और सीसीटीवी फुटेज अब इस शक को लगभग पुख्ता कर रहे हैं कि इसी कमरे में ब्लास्ट की साजिश रची गई थी.

ATS की पकड़ में आई कड़ियां

ATS के सूत्रों के अनुसार, शाहीन की गिरफ्तारी के बाद उसके भाई परवेज़ अंसारी पर भी निगाहें टिकीं. लखनऊ की IIM रोड पर स्थित उनके घर पर देर रात छापा मारा गया. घर बंद मिला, जिसके बाद टीम ने ताला तोड़कर तलाशी ली.
घर से लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त की गईं. बाहर खड़ी एक कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास मिला. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुष्टि की कि परवेज़ ने एक हफ्ता पहले ही मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजिडेंट पद से “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. ATS को शक है कि परवेज़ अपनी बहन शाहीन से लगातार संपर्क में था और दोनों किसी साझा मिशन पर काम कर रहे थे.

मुजम्मिल की कार से बरामद हुई AK-47, खुलासा बड़ा हुआ

पूरी कहानी में अहम किरदार डॉ. मुजम्मिल भी हैं, जिनकी कार से AK-47 बरामद हुई. पूछताछ में उन्होंने डॉ. शाहीन का नाम लिया, जिससे जांच एजेंसियां चौकन्नी हो गईं. शाहीन और मुजम्मिल की मुलाकात अल फलह यूनिवर्सिटी में हुई थी. मुजम्मिल वही व्यक्ति है जिसने शाहीन को वहां जॉब से जोड़ने में मदद की थी. ATS का कहना है कि शाहीन के डिजिटल रिकॉर्ड्स में कुछ संदिग्ध ईमेल्स और विदेशी संपर्कों के सबूत मिले हैं.

भाई परवेज की गुत्थी भी उलझी

ATS ने परवेज़ से पूछताछ में कई सवाल दागे जैसे क्या शाहीन से तुम्हारा हाल में संपर्क था? पहले उसने इंकार किया हालांकि, एजेंसी को मिले साक्ष्य बताते हैं कि दोनों के बीच कुछ सप्ताह पहले तक लगातार बातचीत होती रही थी. यही नहीं, शाहीन की गिरफ्तारी के बाद परवेज़ ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और घर से फरार हो गया. कई घंटे की खोज के बाद ATS ने आखिरकार उसे हिरासत में ले लिया.

सहारनपुर कनेक्शन और फर्जी रजिस्ट्रेशन

पूछताछ में एक और हैरान करने वाला पहलू सामने आया. शाहीन के पास से बरामद कार का रजिस्ट्रेशन लखनऊ का था, लेकिन नंबर प्लेट सहारनपुर की लगी हुई थी. जब यह सवाल पूछा गया तो उसने गोलमोल जवाब दिया. सूत्र बताते हैं कि परवेज़ ने कुछ महीनों तक सहारनपुर के चौक इलाके में क्लीनिक भी चलाया था. यह वही दौर था जब शाहीन का विदेश जाने का जिक्र परिवार में चला था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि वह वास्तव में कहां थी.

परिवार सदमे में, पिता बोले- यकीन नहीं होता

शाहीन की गिरफ्तारी के बाद परिवार सदमे में है. पिता सईद अंसारी ने कहा, हमें खबर पुलिस से मिली. यकीन नहीं होता कि शाहीन किसी गलत रास्ते पर जा सकती है. वह बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थी, इंसानियत की सेवा उसका मकसद था. उन्होंने बताया कि शाहीन अक्सर अपने विचारों में खोई रहती थी. तलाक के बाद वह मानसिक रूप से बहुत तनाव में आ गई थी और धीरे-धीरे परिवार से दूर होती चली गई.

ATS की जांच से सामने आए कई नए एंगल

एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या शाहीन, मुजम्मिल और परवेज़ किसी बड़े संगठन से जुड़े थे या यह किसी स्थानीय नेटवर्क की साजिश थी. जांच एजेंसियों ने अब जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर शाहीन और परवेज़ के पुराने संपर्कों की सूची तैयार की है. कई नंबरों की ट्रैकिंग चल रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *