गौवंश हत्या पर ढालीपुर और रायपुर में बवाल,घंटों सड़क जाम

यमुना नदी और  रायपुर में गोवंशों के अवशेष मिलने से हंगामा, दो घंटे जाम रहा हाईवे, पुलिस ने संभाला मोर्चा – CATTLE REMAINS FOUND VIKASNAGAR and Raipur
उत्तराखंड के देहरादून जिले में गोवंशों के अवशेष मिलने हंगामा हो गया था, जिसके वजह से पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

विकासनगर में गोवंशों के अवशेष मिलने से हंगामा

विकासनगर 31 मार्च 2025। : देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में सोमवार 31 मार्च को गोवंशों का अवशेष मिलने से हंगामा खड़ा हो गया था. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही रोड पर भी जाम भी लगाया. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस-प्रशासन का आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कर जाम खुलवाया.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल सीमा के पास ढालीपुर इलाके में कई गोवंशों के अवशेष मिलने की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि सभी अवशेष यमुना नदी में पड़े हुए थे. जैसे ही ये सूचना हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने हरबर्टपुर चौक पर जाम लगा दिया.

यमुना नदी में गोवंशों के अवशेष मिलने से हंगामा
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठनों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान सहारनपुर रोड पर वाहनों का लंबा लग गया था.

इलाके में किसी भी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया था. हालांकि पुलिस-प्रशासन के काफी समझाने और मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद हिंदू संगठन शांत हुए. करीब दो घंटे बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जाम खोला.

प्रदर्शनकारियों ने करीब दो घंटे हाईवे जाम रखा.
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने उन्हें दो दिन का आश्वासन किया है. पुलिस ने दो दिनों के अंदर मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी रेनू लोहानी ने बताया कि गोवंश का अवशेष मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

वहीं परगनाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने भी साफ किया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई .

Protest against killing of protected animals People blocked road near Raipur Chowk in Dehradun
संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में लोगों ने लगाया सड़क पर जाम, घटना से भीड़ में भारी आक्रोश
संरक्षित पशु की हत्या से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रायपुर में लोगों ने जाम लगाकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

रायपुर चौक के पास लगाया लोगों ने जाम

संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में सोमवार को देहरादून रायपुर चौक पर लोगों ने विरोध में जाम लगा दिया। नवरात्र के दौरान हुई इस घटना से भीड़ में भारी आक्रोश है। रायपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर जाम लगाकर लोगों ने नारेबाजी की। पशु के अवशेषों को यहां पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

रायपुर क्षेत्र के ईश्वर विहार में एक संरक्षित पशु की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह पशु के अवशेष दिखे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए रायपुर चौक को जाम कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रायपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि भीड़ को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया कि संरक्षित पशु की हत्या के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

TAGGED:

BLOCKED HIGHWAY and road crossing  IN VIKASNAGAR and Raipur
CATTLE REMAINS FOUND YAMUNA RIVER
गोवंशों के अवशेष मिले
ढाली और रायपुर में हिंदू संगठनों का हंगामा
CATTLE REMAINS FOUND VIKASNAGAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *