तो कांग्रेस नेता तुषार गोयल को 56 अरब की ड्रग सप्लाई के मिलने थे सिर्फ तीन करोड़?

 

Metro delhi CrimevVirendra Basoya 5600 Crore Drug Syndicate Near To Tushar Goyal Look Out Notice Against Him

कौन है वीरेंद्र बसोया, 5600 करोड़ ड्रग्स खुलासे को लेकर जिसके खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस
5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया और उसके बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े डाक्यूमेंट्स स्पेशल सेल से लिए हैं। बसोया लंदन से ड्रग्स का कारोबार चला रहा है, जबकि एक अन्य आरोपित तुषार गोयल गिरफ्तार हुआ है।

ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया और उसके छोटे बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी दस्तावेज स्पेशल सेल से ले लिए हैं ताकि आगे की जांच बढ़ाई जा सके
तुषार गोयल वीरेंद्र बसोया का करीबी बताया जा रहा है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है
उसने 3 करोड़ रुपये के कमीशन पर एक कंसाइनमेंट ठिकाने तक पहुंचाने का खुलासा किया है

नई दिल्ली: 5600 करोड़ रुपये के इंटरनैशनल ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड कहे जा रहे वीरेंद्र बसोया और उसके छोटे बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। इसके अलावा ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सारे डॉक्युमेंट स्पेशल सेल से ले लिए हैं, जिससे आगे की जांच बढ़ सके। सूत्रों के मुताबिक वीरेंद्र बसोया लंदन में परिवार के साथ रह रहा है और वहीं से भारत में ड्रग्स का कारोबार चला रहा है। इस मामले में एक अन्य आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया है, जो बसोया का करीबी बताया जा रहा है।

तुषार गोयल ने पूछताछ में क्या बताया?
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तुषार को एक कंसाइनमेंट ठिकाने तक पहुंचाने के लिए 3 करोड़ का कमीशन फिक्स हुआ था। स्पेशल सेल की पूछताछ में तुषार गोयल ने बताया है कि वह 2022 तक कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख था। उसने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ‘आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस’ लिखा हुआ है। गोयल ने ‘डिग्गी गोयल’ के नाम से भी एक प्रोफाइल बनाई हुई है। जांच के दौरान कई नेताओं के साथ गोयल की फोटो भी सामने आई है। इस ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े पाए गए हैं।

कौन है बसोया?
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले पुणे पुलिस ने 2023 में 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी थी, तब भी बसोया का नाम सामने आया था। इस बार भी बसोया का नाम एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। स्पेशल सेल की जांच में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है, जो कोकीन का प्रमुख सप्लायर है। इससे मुंबई के तार भी जुड़े हैं, क्योंकि वहां भी बड़ी खेप भेजी जा रही थी। स्पेशल सेल की टीम अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि मुंबई में ड्रग्स यूजर्स कौन थे। इसे किन हाई-प्रोफाइल लोगों को सप्लाई किया जाना था। स्पेशल सेल इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *