थार गाड़ी गिरी अलकनंदा में,विवाह में जाते चार परिजनों की मौत, एक महिला बची

Devprayag Road Accident: Thar Vehicle Fell Into River four family persons dead,one woman saved, Srinagar
देवप्रयाग के पास नदी में गिरा वाहन, पांच लोगों की मौत; शादी समारोह में जा रहा था पूरा परिवार,एक महिला बची

देवप्रयाग 12 अप्रैल 2025। विवाह समारोह में जा रहे एक परिवार का थार वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में छह लोग सवार थे। दुर्घटना में  एक महिला बचा ली गई है, अन्य पांच लोगों के शव मिले है.

ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर भल्ले गांव में एक थार गाडी के अलकनंदा नदी में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर घायल एक महिला बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराई गयी है। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार के चार लोग फरीदाबाद व दो लोग रुड़की से विवाह समारोह में भाग लेने गौचर जा रहे थे।

शनिवार सुबह सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भल्ले गांव के समीप थार गाडी अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी। सूचना पर तहसीलदार सूरजपाल सिंह रावत, थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम बचाव उपकरण ले तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंची।

नदी में डूबी कार के ऊपर फंसी गम्भीर घायल महिला अनिता देवी ( 45वर्ष) पत्नी मदन सिंह नेगी को किसी तरह पानी के बीच में फंसी कार से निकालकर बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया। महिला द्वारा कार सवार अन्य लोगों की जानकारी देने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी गई।

दुर्घटना में तीन बच्चों की गई जान
क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया जिसमें पांच लोगों के शव मिले। मृतक सुनील गुंसाई (44 वर्ष, पुत्र होशियार सिंह), उनकी पत्नी मीना गुसांई (40 वर्ष), उनका पुत्र धैर्य (14वर्ष) व सुजल (12वर्ष) निवासी सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद व आदित्य नेगी (16वर्ष) पुत्र मदन सिंह नेगी दुर्गा कॉलानी रूड़की हैं। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मृतक सुनील गुसांई फरीदाबाद से शुक्रवार रात गौचर (चमोली ) में  शादी समारोह में शामिल होने  परिवार सहित चले थे। रुड़की में उसकी पत्नी की बड़ी बहन अनिता व उसका बेटा आदित्य भी उनके साथ शादी में शामिल होने वहां से साथ जा रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शव नदी तट पर निकालने के बाद राफ्ट से मुल्यागांव तक लाये गये। यहां से शव पोस्टमार्टम को बेस अस्पताल श्रीकोट भेजे गये है। घटना स्थल पर कीर्तिनगर व हिंडोलाखाल थाने से भी सहायता को पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि सुनील स्वयं कार चला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *