दमोह लस्ट जिहाद: पुलिस सुरक्षा पाते ही आराधना ने कहा-सरवर ने सौरभ बन धोखा दिया,धमकाकर बनवाया वीडियो
धोखेबाज इश्क: युवती ने अब पलटा मर्जी से शादी वाला बयान, बोली- सौरभ बनकर मिला था सरवर, धमकाकर बनवाया वीडियो
दमोह के लव जिहाद मामले में नया मोड़ आया है। दिल्ली से लाकर युवती ने पुलिस के सामने बयान बदले और सरवर खान पर सौरभ बनकर ब्लैकमेल कर ले जाने का आरोप लगाया। पहले उसने वीडियो में साथ जाने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
New twist in Damoh love jihad, girl who said she got married willingly now calls him a fraud
दमोह की युवती ने जारी किया था वीडियो
दमोह जिले के हटा में लव जिहाद से जुड़े मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। दिल्ली से दोनों को दस्तयाब कर हटा लाया गया है जहां युवती अपने बयान से बदल गई है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुस्लिम युवक के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कहने वाली युवती पुलिस के सामने अपने बयानों से बदल गई है। उसने पुलिस से कहा कि आरोपी सरवर खान ने सौरभ बनकर उससे दोस्ती की। साथ में कुछ फोटो खींचे और बाद में वह ब्लैकमेल कर रहा था और दबाव देकर वह अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और युवती को परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि बुधवार रात पुलिस ने युवक-युवती को दिल्ली के फिरोजाबाद से पकड़ा था, जिन्हें दमोह लाया गया था। युवक और युवती के दमोह पहुंचने की खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी हटा थाने पहुंच गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल बुलाया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहले से यह आरोप लगा रहे थे कि युवक ने लव जिहाद के तहत युवती को फंसाया है।
एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया कि युवती ने अपने बयानों में बताया है कि युवक ने सौरभ बनाकर उससे दोस्ती की थी। उसे अपने जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहा था। दो दिन पहले उसने जो वीडियो जारी किया था वह भी आरोपी युवक के दबाव में जारी किया था। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि हमें पहले से शंका थी कि यह लव जिहाद से जुड़ा मामला है और अब यह साबित हो गया है। उन्होंने हिंदू समाज की बेटियों से निवेदन किया है कि वह इस बात का ध्यान रखें, क्योंकि इस तरह के गिरोह घूम रहे हैं जो हिंदू बेटियों को पहले अपने जाल में फंसाते हैं और उनके साथ फिर गलत करते हैं।
युवती ने जारी किया था वीडियो
दो दिन पहले युवती ने वीडियो जारी कहा था कि उसने सरवर खान से अपनी मर्जी से शादी की है। वह 9 अगस्त को अपनी इच्छा से उसके साथ गई थी। वो पिछले 7 साल से सरवर को जानती है और उसे पहले से पता था कि वह मुस्लिम है। युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और उसकी उम्र 20 वर्ष है। सरवर 22 वर्ष का है और एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है। दोनों बालिग हैं।
आराधना गौतम ने जारी किया वीडियो
दमोह में 9 अगस्त से एक हिंदू लड़की कॉलेज से लापता थी. हिंदू संगठनों ने सरबर खान पर आरोप लगाया. अब वीडियो में लड़की ने बताया कि उसने शादी अपनी मर्जी से की है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा पुलिस थाने में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और सकल हिंदू समाज के नेता और कार्यकर्ता जमा हुए,क्योंकि वहां एक हिंदू लड़की के लापता होने की जानकारी थी. हटा निवासी यह कॉलेज स्टूडेंट 9 अगस्त से लापता है. हिंदू संगठनों का दावा है कि गैसाबाद का सरबर खान लड़की बहला-फुसला ले गया है. हिंदू नेताओं का कहना है कि पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया है कि सरबर खान ने लडकी को अपना नाम सौरभ बता लड़की को प्रेम जाल में फंसाया.हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी.
हिंदू संगठनों के प्रदर्शन बाद पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी और लापता कॉलेज स्टूडेंट की तलाश को टीम बनाई. पुलिस इसलिए भी हरकत में थी,क्योंकि हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया था, वरना आंदोलन की चेतावनी दी थी.
लापता लड़की के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया
पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी, समय निकल रहा था और इसी बीच मंगलवार को लड़की का एक वीडियो सामने आया जिसमें लड़की कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से सरबर से शादी की है,वह बालिग है और सरबर को 7 सालों से जानती है.लड़की ने वीडियो में कहा कि उसे पता था कि सरबर मुसलमान है और उसने कभी खुद को अलग नाम से नहीं बताया.इतना ही नहीं, वीडियो में लड़की ने यह भी कहा कि सरबर के परिवार को परेशान न किया जाए और यदि कुछ होता है,तो इसके जिम्मेदार उसके यानी लड़की के माता-पिता,रिश्तेदार और अन्य लोग होंगे.
लापता लड़की के इस वीडियो ने तहलका जरूर मचाया लेकिन इससे हिंदूवादी नेताओं पर कोई असर नहीं पड़ा. विहिप नेता अजय खत्री के मुताबिक,यह लव जिहाद है और पुलिस लड़की को वापस लाये,तो हकीकत सामने आएगी.खत्री के अनुसार लड़की का वीडियो एडिटेड है. 5 बार उसमें कट हैं. लड़की को भगा ले जाने वाला सरबर,उसके साथ खड़ा हंस रहा है और लड़की से जबरन सब बुलवाया जा रहा है।
लव जेहाद के आरोपों ने सवाल उठाए
बहरहाल, इलाके में यह पहला मामला नहीं है जब लस्ट जिहाद पर बवाल हुआ है. बल्कि, बीते सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब लस्ट जिहाद के आरोप लगे.कई मामलों में पुलिस ने लव जिहाद में कार्यवाही की है।
बादशाह खान ने विधवा महिला से किया दुष्कर्म, मुस्लिम न बनने पर बीच सड़क पर की मारपीट
दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ लव जिहाद और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी बादशाह खान ने धर्मांतरण का दबाव बनाते हुए दुष्कर्म और सड़क पर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म
धर्मांतरण को बना रहा था दबाव
सड़क पर निर्मम मारपीट
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। विधवा महिला के घर में घुसकर बादशाह खान ने दुष्कर्म कर सड़क पर निर्मम मारपीट की। वह धर्मांतरण का दवाब बना रहा था। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा लिख पकड़ लिया है। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां मंगलवार रात बादशाह खान ने एक विधवा महिला से दो माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसके बाद घर में घुसकर रेप किया। बुधवार को वह मुकदमा कराने कोतवाली जा रही थी। आरोपित ने सड़क पर महिला से निर्मम मारपीट की। उसके कान की दोनों बालियां भी नोंच ली, जिससे उसके दोनों कान फट गए। महिला गंभीर घायल हो गई।
हिंदू संगठन महिला को कोतवाली लाये, जहां आरोपित पर मुकदमा लिखा गया। महिला इलाज को जिला अस्पताल भेजी गयी। पुलिस ने लव जिहाद की बजाय सिर्फ रैप लिखा। घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है।
इंस्टाग्राम पर हुई पहचान
घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने कहा कि वह युवक को ज्यादा नहीं जानती। दो महीने से ही पहचानती है। इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान हुई थी। वह लगातार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मारपीट करता है। धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा है। मेरे साथ दुष्कर्म किया।
दमोह बना लव जिहाद का गढ़
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं हिंदू संगठन से जुड़े अधिवक्ता दीपक तिवारी ने बताया कि दमोह जिला लव जिहाद का गढ़ बन चुका है। कोतवाली क्षेत्र में एक विधवा महिला, जो अपने छोटे बच्चों के साथ रहती है। उससे बादशाह खान ने दुराचार किया। उसे धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित भी किया।
युवक महिला पर लगातार धर्मांतरण का दबाव बना रहा है। उसका कहना है कि धर्मांतरण बाद ही इसकी प्रताड़ना बंद होगी। आरोपित ने पीड़िता से मारपीट की, लेकिन पुलिस ने केवल दुष्कर्म की प्राथमिकी लिखी है। ऐसे मामलों में पुलिस मुकदमा भी लिखना नहीं चाह रही है।
पुलिस ने पकड़ा बादशाह
मामले में सीएसपी अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरोपित युवक पर मुकदमा लिख गिरफ्तार कर लिया है। महिला से मारपीट के वीडियो वायरल होने पर कहा कि इस तरह का वीडियो एविडेंस के रूप में सामने आता है, तो सुसंगत धाराएं बढ़ा दी जाएगी।

