दिवंगत पत्रकार-पिता रोशन लाल शर्मा की आंखें दिखायेंगी अब औरों को रोशनी
‘किसी अंधियारे जीवन को रोशन कर गईं रोशन लाल शर्मा की आंखें’
— वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा के पिता का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन — मुख्यमंत्री और उत्तरांचल प्रेस क्लब ने जताया शोक
देहरादून, 3 अक्तूबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा के पिताजी रोशन लाल शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके पुत्र अरुण शर्मा ने ऋषिकेश के चन्द्रेश्वर नगर स्थित मुक्तिधाम में उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार व अन्य लोग मौजूद रहे। निधन के बावजूद स्वर्गीय रोशन लाल शर्मा की आंखें रोशन रहेंगी। इसकी वजह यह है कि बीती रात निधन के तत्काल बाद परिवारजनों ने हिमालय इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल (जौलीग्रांट) की टीम बुलाकर उनका ‘नेत्रदान’ किया।
बाबा काली कमली ट्रस्ट ऋषिकेश के पूर्व निदेशक रोशन लाल शर्मा ने रविवार रात अमित ग्राम स्थित आवास में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे सेवानिवृत शिक्षिका पत्नी,एक पुत्र व तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दोपहर शोकसभा करके दिवंगत रोशन लाल शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रेस क्लब सभागार में हुई शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, इंद्रेश कोहली, के एस बिष्ट, विजय भट्ट, किशोर रावत, समेत काफी पत्रकार इस दौरान मौजूद रहे।