दुर्घटना

Accident on Haridwar-Laksar road car and e-rickshaw collision Three People Died
हरिद्वार–लक्सर मार्ग दुर्घटना, कार ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, तीन  मौतें, चार गंभीर घायल
Accident on Haridwar-Laksar road car and e-rickshaw collision Three People Died
हरिद्वार में सड़क दुर्घटना

हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर फेरूपुर के पास रविवार सुबह तेज गति कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार चालक, ई-रिक्शा चालक और एक यात्री की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही वाहन कब्जा कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे फेरूपुर के निकट हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग दूर जा गिरे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ दुर्घटनास्थल पहुंचे।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार , दुर्घटना में कार चालक विकास कुमार (25 वर्ष) निवासी फेरूपुर, ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद (27 वर्ष) निवासी नसीरपुर खुर्द लक्सर और चरण सिंह (60 वर्ष) निवासी माजरा कलियर, रुड़की की मौत हो गई।

वहीं नीरज निवासी नजीबाबाद (बिजनौर), रणजीत निवासी मोतिहारी (बिहार), दिव्यांशु और नैन्सी निवासी पदार्था गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना बाद यातायात भी प्रभावित रहा। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज गति दुर्घटना का कारण  माना जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *