दून में जूस विक्रेता की घिनौनी हरकत: प्राइवेट पार्ट साफ कर कपड़ा जूस के बर्तन में , एक्शन

 

News state Uttarakhand Dehradun Dehradun Juice Seller Disgusting Act Cleaned Private Parts Then Put Clothes In Vessel Action Taken
दून में जूस विक्रेता की घिनौनी हरकत: प्राइवेट पार्ट साफ कर कपड़ा जूस के बर्तन में , एक्शन
Dehradun Juice Seller Act: देहरादून से जूस विक्रेता की घिनौनी घटना का मामल सामने आया है। इसने लोगों को हैरान और आक्रोशित कर दिया है। आरोपी की हरकत कैमरे में कैद हुई है।

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक शर्मनाक और घिनौनी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान और आक्रोशित कर दिया है। कोर्ट तिराहे के पास जूस बेचने वाले एक युवक की हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह अपने प्राइवेट पार्ट को कपड़े से साफ करता दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह उसी कपड़े को जूस के बर्तन में डाल देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया और लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई। आरोपी जूस विक्रेता समुदाय विशेष का बताया जा रहा है।

क्या है मामला?
घटना देहरादून के कोर्ट तिराहे स्थित एसएसपी ऑफिस के बाहर की बताई जा रही है। यहां एक विशेष समुदाय का व्यक्ति रेहड़ी पर जूस बेचता था। शनिवार को वहां मौजूद एक युवती ने उसे आपत्तिजनक हरकत करते हुए देख लिया। वीडियो में आरोपी को पहले अपने प्राइवेट पार्ट को कपड़े से साफ करते और फिर उसी कपड़े को जूस के बर्तन में डालते हुए देखा गया। युवती ने उससे इस गंदी हरकत के बारे में पूछा तो आरोपी सफाई देने लगा।
आरोपी ने कहा कि उसके पेट के नीचे फुंसी हो गई थी, उसी को साफ कर रहा था। युवती ने आरोपी की इस सफाई पर नाराजगी जताई और वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसकी रेहड़ी को सीज कर दिया गया है। साथ ही, आरोपी को भविष्य में उस स्थान पर दोबारा रेहड़ी लगाने से मना किया गया

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और स्वास्थ्य विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपी के सामान से किसी तरह की स्वास्थ्य जोखिम न हो। वहीं, लोगों ने इस घटना को नाराजगी जताते हुए नियमित परीक्षण की बात कही है।

सोशल मीडिया पर हंगामा
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। वहीं, कुछ यूजर्स ने रेहड़ी वालों के कामकाज पर निगरानी बढ़ाने की बात कही है। मामले में पुलिस की ओर से एक्शन होने के बाद आरोपी को सख्त सजा दिलाने की भी मांग शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *