देवभूमि उद्यमिता योजना को मिला स्कोच गोल्ड अवार्ड
देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए स्कोच गोल्ड अवोर्ड (एज्युकेशन)
देहरादून19 फरवरी 2025: देवभूमि उद्यमिता योजना (डीयूवाई), उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा आरंभ एवं समर्थित और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से कार्यान्वित पहल है जिसे स्कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रोजेक्ट को शिक्षा की श्रेणी में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। प्रोजेक्ट डीयूवाई ने यह पुरस्कार पाने को 40 से अधिक प्रविष्टियों के साथ प्रतिस्पर्धा की।
स्कोच पुरस्कार भारत का सर्वोच्च स्वतंत्र नागरिक सम्मान है। स्कोच अवार्ड समाज में योगदान को लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।
सितंबर 2023 में शुरू की गई, देवभूमि उदयमिता योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और उत्तराखंड राज्य में इच्छुक उद्यमियों को एक शक्तिशाली मंच प्रदान करना है।
ईडीआईआई, परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नवाचारों, कौशल विकास और प्रशिक्षण को बढ़ावा देकर इच्छुक युवा उद्यमियों द्वारा नए उद्यम निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों से एक उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
डॉक्टर सुनील शुक्ला, डायरेक्टर जनरल, ईडीआईआई के अनुसार, “हमारे युवाओं में अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा, उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो संसाधनों से भरपूर है और यहां के युवा नवीन विचारों से भरपूर हैं। ईडीआईआई ने उनके विचारों को प्रशिक्षित एवं पोषित किया है, उन्हें उद्यमशीलता के अनुकूल वातावरण में नए टिकाऊ उद्यमों को सुनिश्चित करने के लिए नई तकनीकों से जोड़ा है।”
पुरस्कार और परियोजना की उपलब्धियों पर विचार करते हुए, डॉक्टर अमित कुमार द्विवेदी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा, “एक सुविचारित, अनुरूप पाठ्यक्रम योजना के माध्यम से, परियोजना युवा को कर्मचारी के बजाय नौकरी निर्माता बनने के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह उपलब्धि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग के निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं होती। हम उनके आभारी हैं और आने वाले समय में कई और उपलब्धियां दर्ज करने के लिए तत्पर हैं।”