देश की सबसे साफ़ नदी दावकी पार कर अवेध घुसपैठ की थी सैफ के हमलावर ने
सैफ को क्यों मारा चाकू, कहां से मिला सिमकार्ड, कैसे पहुंचा मुंबई… हमलावर शहजाद की जुबानी, जानें इन सवालों के जवाब!
Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर उनके घर में हुए जानलेवा हमले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया, जो अपना नाम विजय दास रखकर मुंबई में रह रहा था.
सैफ हुए जानलेवा हमले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है.
मुंबई,21 जनवरी 2025,बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में हुए जानलेवा हमले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया, जो अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. आज पुलिस उसे लेकर बांद्रा स्थित सैफ के सतगुरु शरण अपार्टमेंट पहुंची. वहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया.
1. सैफ अली खान के फ्लैट से क्या सबूत-सुराग मिला?
इस दौरान पुलिस को सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे से आरोपित शहजाद की टोपी मिली है. इस टोपी में आरोपित के बाल भी मिले हैं, जिसे डीएनए जांच को एफएसएल भेजा गया है. फोरेंसिक टीम ने भी बिल्डिंग का दौरा किया. इस दौरान घटनास्थल पर आरोपित के फिंगरप्रिंट मिले हैं. इसमें बाथरूम की खिड़की, जहां से वो अंदर और बाहर गया था. डक्ट शाफ्ट और डक्ट से अंदर जाने को इस्तेमाल की गई सीढ़ी शामिल है.
2. आरोपित शहजाद ने सैफ अली को चाकू क्यों मारा?
आरोपित शहजाद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने सैफ अली खान की मजबूत पकड़ से खुद को छुड़ाने को उनकी पीठ पर चाकू से कई वार किये. हमले के बाद वो फ्लैट से भाग गया और इमारत के बगीचे में दो घंटे छिपा रहा. पुलिस अधिकारियों ने बताया, “आरोपित चोरी के लिये बाथरूम की खिड़की से सतगुरु शरण इमारत में सैफ के फ्लैट में घुसा. तब कर्मचारियों ने उसे देखा.”
3. सैफ की पकड़ से छूटने में कैसे हुआ कामयाब?
वो घर में मौजूद कर्मचारियों से बहस करने लगा तो आवाज सुनकर सैफ अली खान 12वीं मंजिल से नीचे आ गए. खतरा महसूस कर उन्होंने आरोपित को सामने से कसकर पकड़ लिया. आरोपित को हिलने का मौका नहीं मिला तो उसने खुद को छुड़ाने को उनकी पीठ पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए. इसी से आरोपित पकड़ से छूटने में कामयाब रहा.
4. बांग्लादेश से मुंबई कैसे पहुंचा आरोपित शहजाद?
सैफ अली खान ने यह मानकर फ्लैट का दरवाजा बंद कर दिया कि हमलावर अभी भी अंदर है. लेकिन वो उसी रास्ते से भाग गया, जिससे अंदर घुसा था. इसके बाद आरोपित नीचे आया और बिल्डिंग के बगीचे में दो घंटे छिपा रहा.
बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी फकीर पांच महीने से मुंबई में था. वह छोटे-मोटे काम करता था. एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा हुआ था.
5. बांग्लादेशी घुसपैठिए को कैसे मिला सिमकार्ड?
पुलिस के अनुसार, फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने को दावकी नदी पार कर गया था. पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह रह कर नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया. इससे पहले एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिम हासिल किया. उसका इस्तेमाल सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के खुकुमोनी जहांगीर सेखा नाम पर पंजीकृत है.
6. बिना दस्तावेज के मुंबई में कैसे मिला काम?
आरोपित फकीर उर्फ शहजाद ने आधार कार्ड बनवाने की भी कोशिश की, लेकिन असफल रहा. मुंबई में उसने ऐसी जगहों पर काम किया, जहां उसे दस्तावेज देने की जरूरत नहीं थी. एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाया. उसके सेलफोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसने बांग्लादेश में अपने परिवार को कई कॉल किए थे.