दे दनादन धुंआधार: प्रियंका के जन्मदिन पर कटा केक,फोटो सेशन में जबर्दस्त मारपीट
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ‘दे दनादन’, प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर केक कटिंग के बाद फोटो सेशन में मारपीट, वीडियो वायरल
बिजनौर में प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों में मारपीट हो गई. फोटो सेशन के दौरान शुरू हुई बहस हाथापाई में बदल गई. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. पार्टी नेताओं ने इसे गलतफहमी बताया और कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट (Photo: Screengrab)
बिजनौर ,12 जनवरी 2026,बिजनौर में सोमवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी की सांसद प्रियंका गांधी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए थे. कार्यक्रम में केक काटने के बाद फोटो सेशन चल रहा था.
फोटो खींचने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच पहले आपसी टोकाटाकी हुई. यह बहस धीरे धीरे बढ़ती चली गई और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हाथापाई की और माहौल पूरी तरह बिगड़ गया.
कांग्रेस कार्यकर्ता में जमकर हुई मारपीट
मारपीट के दौरान वहां मौजूद तीसरे गुट के किसी कार्यकर्ता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर नेट पर डाल दिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना ने पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को उजागर कर दिया है.
घटना के समय कांग्रेस के जिला स्तर के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद थे. हालांकि मारपीट के दौरान किसी तरह की गंभीर चोट की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस घटना को कार्यकर्ताओं के बीच हुई गलतफहमी बताते हुए मामले को पुलिस तक नही पहुचने दिया . उनका कहना है कि यह विवाद आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है.
किसी भी पक्ष में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई
पार्टी नेताओं का दावा है कि किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर ही चर्चा का विषय बना हुआ है और कांग्रेस के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान हुई इस घटना को लेकर नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर नगर कार्यालय पर जिलेभर के कांग्रेसी एकत्र हुए थे । वायरल्रि वीडियो प्रियंका जन्मदिन का केक कटते ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम अकरम और नगर अध्यक्ष झालू मुकीम के बीच हुई मारपीट का है। पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव ने बीच बचाव कराते हुए दोनों को अलग किया।
जैसे ही जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह ने केक काटा। इसके कुछ देर बाद ही झालू के रहने वाले अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम अकरम और नगर अध्यक्ष झालू मुकीम के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। दोनों ओर से लात-घूंसे चले और कुछ देर तक मचा चलता रहा।

