दो जुलूसों से देहरादून में रहेगा आज यातायात डायवर्ट

बारावफात और गणेश चतुर्दशी आज, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

गणेश चतुर्दशी और मिलाद-उन-नबी (बारावफात) की शोभायात्राओं और जुलूस के मद्देनजर आज शहर में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। यातायात पुलिस ने इनके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की भी अपील की है।

मिलाद-उन-नबी के जलूस का रूट:

बह्मपुरी पटेलनगर-सहारनपुर चौक-प्रिंच चौक-दून चौक-बुद्धा चौक से रेंजर्स कॉलेज के पास जमालशाह बाबा मजार तक।

यह रहेगा डायवर्जन

– जुलूस के ब्रह्मपुरी से आगे बढ़ने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल, सहारनपुर चौक से वाहन जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। यह पूरा यातायात बल्लूपुर चौक से होते हुए घंटाघर की ओर भेजा जाएगा।

– जुलूस द्रोण होटल के सामने आने पर सभी डायवर्ट प्वाइंट से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा। द्रोण के सामने तहसील चौक से कोई भी वाहन दून चौक और बुद्धा चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।

गणेश चतुर्दशी शोभायात्रा का रूट

– दिगंबर जैन भवन-सहारनपुर चौक-पल्टन बाजार-डिस्पेंसरी रोड-राजा रोड-दिगंबर जैन भवन तक।

– शोभायात्रा दिगंबर जैन भवन से आगे बढ़ने पर प्रिंस चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों को रेसकोर्स धर्मपुर होते हुए आईएसबीटी भेजा जाएगा।

– घंटाघर के पास शोभायात्रा के पहुंचने पर दर्शनलाल चौक से घंटाघर आने वाहनों को लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जाएगा।

– राजा रोड से गांधी रोड पर शोभायात्रा के पहुंचने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की ओर आने वाले वाहन चंदर नगर कट से कचहरी होते हुए द्रोण होटल के सामने तक जाएंगे।

– यह डायवर्जन सुबह साढ़े नौ बजे से शोभायात्रा के समापन तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *