धरे गए चार श्रीलंकाई आतंकी,निशाने पर था आईपीएल मैच

SRH और KKR के मैच को दहलाने की थी साजिश… आतंकियों ने 38 बार की थी भारत की यात्रा, श्रीलंका में खाई फिदायीन हमले की कसम: अहमदाबाद में रखे थे हथियार
पाकिस्तानी हैंडलर्स द्वारा टारगेट बताने से पहले ही गुजरात ATS ने दबोच लिए ISIS के चारों आतंकी
गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (ATS) ने सोमवार (20 मई, 2024) को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी श्रीलंका से आए थे। अब पुलिस पूछताछ में इन चारों ने भारत पर आतंकी हमले की साजिश रचने की बात कबूली है। इन सभी को हमले के लिए टारगेट इनके पाकिस्तानी आका देने वाले थे। आतंकियों की निशानदेही पर पुलिस ने अहमदाबाद में रखे गए हथियार भी बरामद किए हैं। इनलोगों ने श्रीलंका में ही फिदायीन हमले की कसम खाई थी। आतंकियों के मोबाइल उपकरणों की जाँच चल रही है।

गुजरात पुलिस के DGP विकास सहाय ने मीडिया से बात करते हुए आतंकियों के मंसूबों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चारों की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिले थे। मूलतः श्रीलंका के निवासी मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन नाम के आतंकी चेन्नई से अहमदाबाद ट्रेन या फ्लाइट से पहुँचने वाले थे। पुलिस ने पुष्टि के लिए कोलंबो के अधिकारियों से भी सम्पर्क साधा था। इनके अहमदाबाद पहुँचने की संभावित तारीख 18 या 19 मई को बताई गई थी। इस वजह से पुलिस अलर्ट पर भी है। UAPA के तहत कार्रवाई की जा रही है।

चेन्नई से ये चारों आतंकी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से आए थे। इन चारों के टिकट एक ही PNR पर थे। एयरपोर्ट पर चेन्नई से आए यात्रियों की लिस्ट चेक की गई तो चारों के नाम मिलान हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन आतंकियों के फोन को चेक किया। तलाशी के दौरान इनके फोन से अहमदाबाद में रखे गए हथियारों की लोकेशन पता चली। पुलिस ने लोकेशन पर दबिश दी तो वहाँ 3 पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुए। इन्हे जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन चारों आतंकियों को पाकिस्तान से लगातार निर्देश मिल रहे थे।

चारों आतंकियों की गिरफ्तारी के अगले दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का मैच था। तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के साथ हजारों दर्शक भी अहमदाबाद में जमा होने वाले थे। पुलिस के अनुसार ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे। पाकिस्तानी हैंडलर इन्हे बताने वाला था की हमला कब और कहाँ करना है। हालाँकि अपने मंसूबों को अंजाम देने से पहले ये आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए।

TOPICSATSGujaratISISTerrorismआतंकीगुजरात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *