धुरंधर

Dhurandhar 2 में फिर ‘कसाईनुमा’ दहशत फैलाएगा ‘रहमान डकैत’? Akshaye Khanna की वापसी पर खत्म हुआ सस्पेंस

रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘धुरंधर’ में खूब धूम मचाई थी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट में उनके किरदार को मार दिया गया था। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल था कि धुरंधर 2 में उनकी कहानी होगी या फिर नहीं। ‘धुरंधर 2’ में रहमान डकैत की कहानी दिखाई जाएगी या नहीं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:

धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की वापसी का खत्म हुआ सस्पेंस/ फोटो- ‘धुरंधर-2’ में अक्षय खन्ना को देख पाएंगे फैंस?

‘धुरंधर 2’ में ‘रहमान डकैत’ की वापसी को लेकर मिला जवाब

19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी रणवीर की ‘धुरंधर 2’

नई दिल्ली । 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ का जादू 2026 में भी बरकरार है। वर्ल्डवाइड लगभग 1302 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी यह फिल्म 40 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अडिग है। दर्शक ‘द राजा साब’ जैसी नई फिल्मों को छोड़कर अब भी ‘धुरंधर’ के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स के बाद से ही प्रशंसक इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

निर्देशक आदित्य धर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ‘धुरंधर 2’ इसी साल 19 मार्च को रिलीज होगी। हालांकि, फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या दूसरे भाग में ‘रहमान डकैत’ नजर आएगा? फिल्म में अक्षय खन्ना की वापसी होगी या नहीं, यहां पर आपको मिलेगा जवाब।

क्या ‘धुरंधर 2’ का हिस्सा होंगे अक्षय खन्ना?
‘धुरंधर’ में संजय दत्त, रणवीर सिंह, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गजों के बीच जिस किरदार ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी, वह था लियारी का गैंगस्टर ‘रहमान डकैत’, जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया था। उनके किरदार की गहराई, शानदार जॉलाइन और FA9LA गाने पर उनके अनोखे डांस स्टेप्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, फिल्म के अंत में असलम चौधरी और हमजा ने षड्यंत्र रचकर रहमान डकैत को मार दिया था, जिससे फैंस निराश थे। ऑडियंस की इच्छा ‘धुरंधर 2’ में भी अक्षय खन्ना को देखने की थी।

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खन्ना ‘धुरंधर 2’ में भी ‘रहमान डकैत’ बनकर वापसी करेंगे। फिल्म की मुख्य कहानी रणवीर सिंह के किरदार जसकीरत सिंह रंगी (अंडरकवर एजेंट ‘हमजा अली मजारी’) पर केंद्रित होगी, लेकिन बीच-बीच में रहमान डकैत की ‘बैकस्टोरी’ दिखाई जाएगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय खन्ना सीक्वल के लिए एक हफ्ते की शूटिंग करेंगे। मेकर्स का उद्देश्य उनके किरदार की बैक स्टोरी को विस्तार से दिखाना है। उनके किरदार में कई लेयर्स दिखाई जाएंगी।

akshaye khanna dhurandhar 1

अक्षय खन्ना के ‘धुरंधर 2’ में लौटने की खुशी से झूम उठे फैंस
सोशल मीडिया पर जैसे ही अक्षय खन्ना के धुरंधर 2 में लौटने की खबर इंटरनेट पर वायरल हुई, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक यूजर ने लिखा, “बस मेरे अक्षय खन्ना सर का स्क्रीनटाइम बढ़ा दें धर भैया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हम अभी से उनकी जॉ लाइन और चीक बोन्स मिस कर रहे हैं।”

akshaye khanna rehman

एक और अन्य यूजर ने लिखा, “रहमान डकैत की कसाईनुमा बैक स्टोरी हमें देखनी है…हम इसके लिए बिल्कुल तैयार है।” अक्षय खन्ना से पहले आर माधवन के पहले पार्ट में किरदार को लेकर भी फैंस निराश थे, लेकिन एक्टर ने उनसे ये वादा किया था कि ‘धुरंधर 2’ में वह फुल फ्लेज रोल में दिखाई देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *