नूंह लस्ट जिहाद: आजम ने शीला का धर्मांतरण करा किया निकाह,गिरफ्तार

gurgaon Hindu Become Muslim In Nuh Case Of Illegal Religious Conversion Of Woman, First Arrest Under Haryana Religious Conversion Law
शीला को बनाया साईबा,आजम से कराया निकाह, देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी,धर्मांतरण कानून में हरियाणा में पहली गिरफ्तारी
हरियाणा के नूंह जिले में धर्म परिवर्तन की चौंकाने वाली घटना हुई है। एक महिला का धोखे से धर्म परिवर्तन कराने और उसका शोषण करने के आरोप में पुलिस ने  एक व्यक्ति आजम  को बंदी किया है। यह गिरफ्तारी हरियाणा के नए धर्मांतरण विरोधी कानून ‘गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022’ में हुई है।
नूंह 10 सितंबर2025 : हरियाणा के नूंह जिले में धर्म परिवर्तन की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला को धोखे से धर्म परिवर्तन कराने और उसका शोषण करने के आरोप में पुलिस ने आजम को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हरियाणा के नए धर्मांतरण विरोधी कानून ‘गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022’ में हुई है। नूंह में इस कानून में यह पहली कार्रवाई है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। आजम पर आरोप है कि उसने महिला को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया और फिर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

नूंह कस्बे का है मामला?
पुलिस उपाधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने बताया कि यह नूंह कस्बे का मामला है। इसमें एक महिला का धर्मांतरण और शोषण किया गया। आरोपित ने पहले महिला को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी। हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है और आगे भी यदि अन्य आरोपित सामने आते हैं, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यह न केवल धर्मांतरण के खिलाफ बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की है कंचन उर्फ शीला

पीड़िता शीला उर्फ कंचन, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के धनपुरा गांव की हैं। वह अपने दो बच्चों के साथ नूंह में पिछले कई सालों से रह रही थी। 2008 में उनकी शादी छुट्टन नाम की व्यक्ति से हुई थी। जो नूंह में मजदूरी करता था। हालांकि छुट्टन की नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण उनका पारिवारिक जीवन मुश्किलों में पड़ गया। बाद में छुट्टन एक हत्या के मामले में जेल चला गया और उसने शीला और उनके बच्चों को छोड़ दिया। इसके बाद शीला अकेले अपने बच्चों का पालन-पोषण मजदूरी करके करती रही।

आजम ने प्यार जताकर जीता भरोसा
इसी दौरान 2020 में शीला की मुलाकात नूंह के रहने वाले आजम से हुई। शीला के अनुसार, आजम ने शुरुआत में उसकी मदद करने का भरोसा दिया और बच्चों की देखभाल करने का वादा किया। धीरे-धीरे आजम ने उसे अपना प्यार जताया और उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद आजम ने उसे और बच्चों को नोएडा, फिर पानीपत और बाद में भिवाड़ी ले जाकर किराए के मकान में रखा।

धमका करवाया धर्म परिवर्तन
शीला का आरोप है कि जून 2020 में आजम एक मौलाना को साथ ले आए और डरा धमका कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। मौलाना ने उसे कलमा पढ़वाकर उसका नाम शीला से बदलकर साईबा रख दिया और आजम के साथ निकाह भी करा दिया। इसके बाद आजम का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। शीला ने कहा कि आजम ने घर में रखी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

पहले से शादीशुदा निकला आजम
शीला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसे पता चला कि आजम पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं,तो उसने आजम के गांव मालब में जाकर उसके परिवार से संपर्क किया। वहां आजम की पहली पत्नी और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर शीला नूंह वापस आई,लेकिन आजम वहीं आकर उसके और बच्चों के साथ रहने लगा।

मुख्य आरोपित आजम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित आजम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह नूंह में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत पहली गिरफ्तारी है और मामले की गहन जांच जारी है। (इनपुट आईएएनएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *