पटना लव जिहाद:भेद खुला तो सोनू बना सेराज बोला-माडर्न को मुस्लिम से परहेज? दूसरी से निकाह,-4 हैं जायज

‘मेरे धर्म में 4 शादियां जायज,तुम आओ, वो भी रहेगी’:लड़की बोली- 3 साल लिव-इन में रही, समझ नहीं पाई वो सोनू नहीं सेराज है, बीफ खिलाया
पटना 30 जून 2025। पटना में भागलपुर की 27 साल की लड़की ने मेडिकल स्टूडेंट पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। आरोपित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में PG का स्टूडेंट है।

लड़की का कहना है, ‘सेराज ने सोनू बनकर मुझसे दोस्ती की थी। हम दोनों 3 साल तक लिव-इन में भी रहे। इस दौरान उसने मुझे बीफ तक खिलाया, लेकिन जब शादी की बात आई तो पलट गया।’

‘मैं उसके साथ 3 साल तक रही, लेकिन कभी समझ नहीं पाई कि वो सोनू नहीं सेराज है। वो मेरे साथ मंदिर जाता था। पूजा भी करता था। छठ घाट पर भी आता था।’

‘उसने मुझे बिना बताए अपने गांव में किसी दूसरी लड़की से शादी भी कर ली थी। कहता था हमारे धर्म में 4 शादियां जायज हैं। तुम भी आओ, वो भी रहेगी। हम तीनों साथ रहेंगे।’

‘जब मैंने कहा कि हमें शादी कर लेनी चाहिए तो वो टालता रहा। जब मैं शादी की बात पर अड़ गई तो उसने मारपीट शुरू कर दी। सेराज ने कहा- – 25 टुकड़े कर के नाले में फेंक दूंगा। श्रद्धा वकार से भी बुरा हाल होगा।’ सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए लव जिहाद में फंसी लड़की की पूरी कहानी…

इलाज के दौरान सेराज से मुलाकात हुई

‘मेरा नाम सुनीता (बदला हुआ नाम) है। 3 साल पहले मैं NMCH में इलाज कराने पहुंची थी। इस दौरान सेराज अहमद से मिली, लेकिन उसने अपना नाम सोनू बताया। उम्र 27 साल बताई, जबकि वो 40 साल था। हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी, फिर अफेयर शुरू हो गया।’

‘सेराज मोतिहारी के सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पोस्टेड था। नवंबर 2023 में सेराज का एडमिशन NMCH के पीजी डिपार्टमेंट में हो गया। उसके बाद से हम दोनों एक साथ NMCH के पीजी हॉस्टल में लिव-इन में रहने लगे।’

2 साल पहले सेराज के मुस्लिम होने का हुआ शक

‘उसकी सच्चाई सामने आने पर मैंने उससे सवाल किया तो उसने कहा कि उसकी सोच काफी छोटी है। आजकल हिन्दू और मुस्लिम कौन देखता है। तुम पढ़ी लिखी हो, नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हो। आगे चलकर दोनों साथ में क्लिनिक खोलेंगे।’

शादी का दबाव बनाया तो 25 टुकड़े करने की धमकी दी

लड़की ने आगे बताया कि, ‘2025 में ईद में सेराज अपने घर गोपालगंज गया था। वहां से वो किसी और से शादी करके लौटा।’

‘जब वह वापस आया तो मैंने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने मेरे साथ तीन बार मारपीट की। मैंने FIR करने की बात कही। हॉस्टल के पीछे एक बड़ा सा नाला था, जिसे दिखाते हुए सेराज ने कहा- 25 टुकड़े करके इसी नाले में फेंक दूंगा, श्रद्धा वकार से भी बुरा हाल होगा।’

17 मई को सेराज से आखिरी बार हुई बातचीत

‘9 मई 2025 की सुबह सेराज ने कांटी फैक्ट्री इलाके के एक रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया, जहां पर दो और लोग मौजूद थे। उन लोगों ने उसे किडनैप करने की कोशिश की। मैं किसी तरह जान बचाकर भागी। यह मेरी उससे आखिरी मुलाकात थी।’

इसके बाद 17 मई को मेरी सेराज से आखिरी बार बातचीत हुई। उसने मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मैं 14 जून को महिला थाने में केस दर्ज कराने पहुंची।’

‘5 दिनों तक महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने की पुलिस ने 5 दिनों तक एक थाने से दूसरे थाने में भटकाया।’

आरोपी सेराज NMCH में पीजी का छात्र है।- सेराज की फाइल फोटो
जनता दरबार पहुंची थी महिला

’19 जून को DGP के जनता दरबार में गई तो महिला थाने में रेप, धोखा और अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने धर्म छिपाकर मुझसे रिश्ता बनाया है। ये लव जिहाद का भी मामला है, लेकिन पुलिस ने इससे जुड़ी कोई धारा नहीं जोड़ी है। 19 जून को यह FIR दर्ज हुई है।’

—————————

लव जिहाद-दो

पूर्णिया के जियारुल ने शंकर बनकर की सातवीं शादी:पत्नी बोली-ससुराल गई तो देखा सब बंगाली मुसलमान थे; धर्म बदलने के लिए बना रहा था दबाव

पूर्णिया में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम युवक मौहम्मद जियारुल (32 वर्ष) ने शंकर यादव बन हिंदू लड़की अपने प्रेम के जाल में फंसायी, फिर उससे शादी की। ये जियारुल की सातवीं शादी थी। उसके सच से अनजान लड़की अपने पति के साथ ससुराल चली गई। लड़की का कहना है कि वहां जाने पर पता चला कि सभी बंगाली मुसलमान थे। धीरे-धीरे उसके पति की हरकतें बदलने लगी। अजान की आवाज सुनाई देते ही वो इबादत में हाथ उठाता था। धीरे-धीरे उर्दू इस्तेमाल करने लगा। लड़के की सच्चाई सामने आई तो वो लड़की का ब्रेन वॉश कर धर्मांतरण की कोशिश करने लगा।

हिंदू लड़की से की गई उसकी छठी शादी है।
आरोप है कि उसने बुर्का पहना युवती पर कुरान पढ़ने का दबाव भी बनाया। धर्मांतरण न करने पर हत्या की धमकी तक दी। पीड़ित लड़की ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत कराई है।

मामला सदर थाना का है। वहीं, युवक की हकीकत सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए युवक की पहचान मौहम्मद जियारुल (32वर्ष) के रूप में हुई है, जो डगरूआ थाना के बरसौनी का है।
आधार कार्ड में बदला नाम
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि मौहम्मद जियारूल ने आधार कार्ड में अपना नाम बदलकर शंकर यादव कर लिया था। छह महीने पहले उसकी मुलाकात सदर थाना क्षेत्र इलाके के गुलाबबाग में रहने वाली हिंदू लड़की से हुई। तब नाम बदलकर उसने हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। सात फरवरी को प्रेम प्रसंग में उससे शादी कर ली और फिर सात महीने तक उससे संसर्ग करता रहा।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
महिला को पता चला कि शंकर यादव का धर्म अलग है तो उसने सदर थाना में आवेदन देकर उसके खिलाफ मुकदमा लिखाया। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू की, तो मामला सही निकला।
नाम बदलकर महिला से शादी करने के आरोप में मौहम्मद जियारूल को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जियारूल छह शादी कर चुका है। हिंदू लड़की से की गई शादी उसकी छठी शादी है। गिरफ्तार युवक मजदूर है।
उन्होंने बताया कि मुस्लिम युवक उस महिला के गुलाबबाग स्थित घर पर काम करने आया था और तभी इसी युवती से मुलाकात हुई। बातों ही बातों में उसने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर नाम बदलकर उससे शादी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *