पलवल धर्मांतरण में मौलवी भेजा 14 दिन जेल,दो किशोर बाल सुधार में बाकियों की तलाश

Another teenager also arrested in religious conversion case
धर्म परिवर्तन मामले में दूसरा किशोर भी पकड़ा,मामले में मुख्य आरोपित और एक किशोर को पहले ही पकड़ा जा चुका है

पलवल। सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने दूसरा किशोर भी पकड़ लिया। पुलिस ने किशोर को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। मामले में पहले से ही मुख्य आरोपित मौलवी सलमुद्दीन गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा एक किशोर भी पकड़ा गया था।
अदालत ने आरोपित मौलवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पुलिस उपाधीक्षक केंद्रीय पलवल नरेंद्र खटाना ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर मौलवी सलमुद्दीन सहित सात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। अन्य आरोपितों की तलाश हो रही है। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए गांव में सावधानीवश पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक केंद्रीय नरेंद्र खटाना ने बताया कि ने कहा कि कोई भी आरोपित छोड़ा नहीं जाएगा।

पिता की शिकायत पर मौलवी सहित आठ पर मुकदमा

पलवल में एक नाबालिग लड़की को मस्जिद में बंद कर मतांतरण का प्रयास किया गया। विरोध करने पर छेड़छाड़ भी हुई। पिता की शिकायत पर मौलवी सहित आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है। लड़की के अनुसार उसे जन्मदिन के बहाने मस्जिद ले जाया गया जहाँ कलावा काटा गया तिलक मिटाया गया और नमाज पढ़ने का दबाव डाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौलवी सहित आठ पर केस दर्ज
सदर थाना क्षेत्र स्थित टिकरी ब्राह्मण गांव में अवयस्क बच्ची काे मस्जिद में बंद कर मतांतरण करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उससे छेड़छाड़ भी की गई। बच्ची के पिता रवीन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने मौलवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

मस्जिद गए तो हो गए हैरान
मामले में सदर थाना अंतर्गत गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत में कहा है कि 25 सितंबर की देर शाम जब वह घर लौटे, तो उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। खोजने पर उन्हें गांव की बड़ी मस्जिद से बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी। जब वह मस्जिद के अंदर पहुंचे, तो देखा कि मौलवी सलमुद्दीन और एक अन्य व्यक्ति उनकी बेटी से झगड़ा कर रहे थे। उस समय वहां पर जक्की अहमद मास्टर, शाहजहां, अय्यूब खान, रिजवान और दो महिलाएं कुरान लेकर योजनाबद्ध तरीके से बच्ची का मतांतरण करा रहे थे।

माथे से तिलक मिटा दिया
पिता ने बताया कि अंदर जाकर उन्होंने बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया। बेटी ने रोते हुए बताया कि उसे उसके साथ पढने वाली दोस्त जन्मदिन के बहाने मस्जिद ले गई जहां मौलवी ने उसके हाथ से कलावा-राखियां काट दी और उसके माथे से तिलक मिटा दिया। उन्होंने उस पर नमाज पढ़ने और मतांतरण का दबाव बनाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मौलवी ने उससे बदतमीजी और छेड़छाड़ भी की।

परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई
शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह बेटी को लेकर मस्जिद से बाहर निकले,तो आस मौहम्मद,अनस और अन्य लोगों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर उनका रास्ता रोक लिया और धमकी दी कि मामला आगे बढ़ाया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि अनस कई महीनों से उनकी बेटी पर साथ चलने का दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर हत्या की धमकी दे रहा था। मामले को बढ़ता देख पीड़ित पिता ने पुलिस को सूचना दी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।

मौलवी रखता था वैर
डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर मौलवी सलमुद्दीन समेत अन्य नामजद लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में छापे मार रही हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार बच्ची का पिता गांव में ही स्कूल चलाता है और मस्जिद के पास ही स्थित चौपाल पर गांव की हिंदू बच्चियों को हवन कराता था। इस बात को लेकर भी मौलवी और अन्य लोग उनसे बैर रखते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *