पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट,नेहा सिंह राठौर पर मुकदमा

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR, देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप
neha singh rathore viral video: नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है, जिसमें उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम हमले पर सवाल उठाए और देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. FIR में उनके पाकिस्तान में वायरल होते ट्वीट्स का भी जिक्र है. उनके खिलाफ कई धाराओं और IT एक्ट में पुलिस प्राथमिकी लिखी गई है.

लखनऊ,27 अप्रैल 2025, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह FIR उनके सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर है, जिसमें उन्होंने हाल ही में पहलगाम हमले पर सवाल उठाए थे. यह FIR कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक ने लिखाई है.

FIR में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल @NehaSinghRathore से कई आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिनमें राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गई और धर्म व जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के खिलाफ अपराध को उकसाने की कोशिश की गई. इसके अलावा, उनका यह आरोप है कि राठौर लगातार पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाकर समाज में अस्थिरता फैला रही हैं.

नेहा सिंह के ट्वीट्स पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं
FIR में यह भी उल्लेख किया गया कि नेहा सिंह के ट्वीट्स पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं, और वहां के मीडिया में उनका प्रचार किया जा रहा है, जहां उनके बयान भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

नेहा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं, जैसे कि 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नेहा सिंह राठौर के बयान और उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उठ रहे सवालों से देशभर में घमासान मचा हुआ है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. लोग पाकिस्तान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी सरकार का पूरा समर्थन किया है और आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जो इस घटना के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

‘ पहलगाम हमला बिहार चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा’
नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सरकारी चूक करार दिया है. उन्होंने तीखे शब्दों में सरकार की आलोचना की और कहा कि यह घटना बिहार चुनाव में राजनीतिक रूप से इस्तेमाल की जाएगी. उनका बयान पाकिस्तान के लोग, वहां के नेता और सरकारी एजेंसियों द्वारा सराहा जा रहा है, और सोशल मीडिया पर उनका बयान भारत के खिलाफ हमले के लिए ‘हथियार’ के रूप में उपयोग किया जा रहा है.

FIR lodged against folk singer Neha Singh Rathore in Lucknow for making controversial remarks on Pahalgam attack
पहलगाम हमले पर टिप्पणी कर फंसीं नेहा सिंह राठौर, लखनऊ में दर्ज हुई FIR; देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप
लखनऊ में नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर कराने वाले राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने कहा कि नेहा सिंह राठौर के ये सभी भारत विरोधी बयान लगातार पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है. नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं.

नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ में एफआईआर.
पहलगाम हमले को लेकर लोकगीतों से मोदी सरकार को घेरने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा लिखा गया है. राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. उसी आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया. लखनऊ निवासी अभय प्रताप सिंह ने नेहा सिंह राठौर पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकार के खिलाफ इतने ट्वीट किए कि पाकिस्तान में भी उन्हें शेयर किया जा रहा है. ये एक देश प्रेमी का नहीं, बल्कि देशद्रोही का काम है.

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से पूरे भारत में पाकिस्तान के प्रति रोष की भावना उत्पन्न हो गई. पहलगाम में देश की आत्मा पर हुए इस हमले से आहत समस्त देशवासी और समस्त विपक्षी दलों के नेता एक स्वर में भारत सरकार से इस कायराना हमले का कठोरतम बदले की मांग कर रहे हैं.

देश की सरकार पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रही है, जिसके क्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौता रोक कर, साथ ही अनेक कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसी स्थिति में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में पूछा कि 2000 पर्यटकों की सुरक्षा को पहलगाम में क्या व्यवस्था थी, घायलों को तुरंत एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली? इसी के साथ नेहा सिंह राठौर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते वक्त इंतजाम पर भी पूछा. उन्होंने प्रधानमंत्री  मोदी की बिहार रैली पर भी सवाल उठाए.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
नेहा के लंबे-चौड़े वीडियो पर एक बार फिर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने कहा कि नेहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाए. दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग किया. नेहा सिंह राठौर लगातार पहलगाम हमले को लेकर देश विरोधी बातें कर रही हैं और अपने ‘X’ हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट कर रही हैं.

पाकिस्तान में वायरल हो रहे नेहा सिंह राठौर के बयान
अभय प्रताप सिंह ने कहा कि नेहा सिंह राठौर के ये सभी भारत विरोधी बयान लगातार पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है. नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग हो रहे हैं और हमारा दुश्मन देश भारत पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा हैं. संकट की ऐसी स्थिति में नेहा सिंह राठौर की लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी से देश के कवि समाज के साथ साथ पूरे भारत देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है.

 

TOPICS:
पहलगाम
पहलगाम आतंकी हमला
नेहा सिंह राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *