पहलवानों का मेडल गंगा में बहाने का प्रोग्राम कैंसल, अंतरराष्ट्रीय दबाव बनवाया
SportsWrestlingUnited World Wrestling Condemns Detention Of Wrestlers
Wrestler Protest: पहलवानों ने सरकार पर बनवाया इंटरनेशनल प्रेशर, भारतीय कुश्ती संघ को सस्पेंड करने की धमकी
Wrestler Protest: देश में भारतीय पहलवानों से किए जा रहे बर्ताव के बाद अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने नाराजगी जाहिर की है। 45 दिन के भीतर चुनाव न करवाने पर भारतीय कुश्ती संघ को सस्पेंड भी किया जा सकता है।
हाइलाइट्स
पहलवानों का प्रदर्शन बन चुका है इंटरनेशल मुद्दा
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी WFI को भंग करने की धमकी
बयान जारी कर पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की
नई दिल्ली 30 मई: देश में जारी पहलवानों का विरोध प्रदर्शन अब इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है। दुनियाभर में पहलवानों की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यानी UWW ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दे डाली है। 30 मई को UWW ने बयान जारी कर पहलवानों पर पुलिसिया कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की कड़ों शब्दों में निंदा की है। साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी जांच पर भी निराशा जाहिर की है। अगर 45 दिन के भीतर भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं हुए तो भारत को सस्पेंड करने की बात भी कही है। बताते चलें कि भारतीय कुश्ती के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर देशभर के पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।
गंगा नदी में बहाने वाले थे मेडल
दिल्ली पुलिस द्वारा 28 मई को हिरासत में लिए जाने और जंतर-मंतर में धरना स्थल से हटाए जाने के बाद पहलवान अपनी कड़ी मेहनत से जीते पदक गंगा नदी में बहाने हरिद्वार पहुंच गए थे। सैकड़ों समर्थकों के साथ ‘हर की पौड़ी’ पर पहुंचे पहवानों का हिंदू संगठनों ने विरोध भी किया। बाद में किसान नेता राकेश टिकैत और नरेश टिकैत के समझाने पर पहलवान माने और अपने ओलिंपिंक मेडल नदी में बहाने के कार्यक्रम को टाला। इस दौरान साक्षी, विनेश और उनकी चचेरी बहन संगीता सुबकती दिखाई दीं और उनके पति उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे। उनके समर्थकों ने उनके चारों ओर घेरा बनाया हुआ था। पहलवान ‘हर की पौड़ी’ पहुंचकर करीब 20 मिनट तक चुपचाप खड़े रहे। फिर वे गंगा नदी के किनारे अपने पदक हाथ में लेकर बैठ गए।