पीएमश्री स्कूलों में कम्प्यूटर लैब व पुस्तकालय स्थापना में लायें तेजी:आनंद वर्धन
देहरादून 24 नवंबर 2025। पीएमश्री स्कूलों में कम्प्यूटर लैब एवं पुस्तकालयों के स्थापना में तेजी लायी जाए। कम्प्यूटर लैब एक माह में स्थापित की जाए ।
यह निर्देश मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में पीएमश्री स्कूलों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पुस्तकालयों के लिए शीघ्र बजट आबंटित किया जाए।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि 32 पीएमश्री स्कूलों में एकीकृत विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना में भी तेजी लायी जाए। जिनका बजट जारी होना है, एक माह में बजट जारी कराया जाए। उन्होंने टिंकरिंग लैब शीघ्र उपलब्ध कराए जाने को आईआईटी कानपुर से लगातार संवाद कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पीएमश्री स्कूलों में खेल के मैदान उपलब्ध कराए जाने पर भी शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कुल 226 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय चुना गया है। इसमें 34 प्राथमिक एवं 192 माध्यमिक विद्यालया हैं। इसके साथ ही 15 और अन्य विद्यालयों को स्वीकृति मिली है। बताया गया कि पीएमश्री के 22 कम्पोनेंट्स में से 16 को 100 प्रतिशत लागू कर लिया गया है। बाकि 6 कम्पोनेंट्स का कार्य विभिन्न चरणों में गतिमान है।
उत्तराखण्ड एकीकृत उद्यान विकास परियोजना की वित्तीय और भौतिक योजना मांगीं
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में जाइका से वित्त पोषित उत्तराखण्ड एकीकृत उद्यान विकास परियोजना (JICA funded Uttarakhand Integrated Horticulture Development Project) की उच्च स्तरीय/ संचालन समिति की संपन्न बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों को परियोजना का वित्तीय एवं भौतिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में भ्रमण कर समीक्षा कर फीडबैक लेने को लगातार भ्रमण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य विभागों की फल एवं सब्जियों से जुड़े आजीविका की योजनायें भी इसमें शामिल की जाए।
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक कार्ययोजना (AWP) जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हों इसके लिए जनपदों के लिए भी लक्ष्य तय किए जाएं। संपूर्ण प्रोजेक्ट का भी वर्षवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्लान तैयार कर लिया जाए।
इस अवसर पर सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी, डॉक्टर एस.एन. पाण्डेय, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान सुश्री वंदना सहित कृषि, उद्यान एवं सगन्ध पौधा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

