प्रणव के बेटे के तीन अस्त्र लाइसेंस निलंबित, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट मामला
प्रणव के बेटे के तीन अस्त्र लाइसेंस निलंबित, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट मामला
फिलहाल दिव्य प्रताप सिंह के हथियार का लाइसेंस निलंबित किया है. दस दिन की सुनवाई के बाद निरस्त होगा.
कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे पर पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट का आरोप. (PHOTO- सीसीटीवी फुटेज से लिया गया फोटो.)
देहरादून: बीजेपी के विवादित नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे पर घेरा कसता जा रहा है. पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट करने के आरोपित चैंपियन के बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह के खिलाफ सोमवार को मुकदमा हुआ था. आज मंगलवार हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उसके 3 हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. सुनवाई बाद इन तीनों अस्त्रों के लाइसेंस निरस्त होने की उम्मीद है.
मंगलवार हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिव्य प्रताप सिंह के तीन अस्त्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. दरअसल, बीते शुक्रवार रात को देहरादून में करीब साढ़े दस बजे पूर्व मुख्य सचिव के बेटे यशोवर्धन, दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे. तब कार यशोवर्धन का ड्राइवर चला रहा था. जैसे ही वो पैसिफिक मॉल के पास पहुंचे, तभी लैंड क्रूजर और उसके साथ एस्कार्ट में लगी बोलरो ने ओवरटेक करने का प्रयास किया.
कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे का वीडियो (VIDEO- Social Media इसी वीडियो की उत्तराखंड पुलिस ने पुष्टि की है.)
बताया जा रहा है कि सड़क पर उचित जगह नहीं दिखने पर यशोवर्धन का ड्राइवर पीछे वाली गाड़ियों को रास्ता नहीं दे पाया. इसके बाद पीछे से आ रहे दोनों कार सवारों ने तेजी से ओवरटेक करते हुए यशोवर्धन की कार के आगे अपनी कार लगी और उसे रोक लिया.
आरोप है कि पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह, गनर राजेश सिंह और अन्य लोगों ने यशोवर्धन और उनके ड्राइवर को कार से खींचकर बाहर निकाला और मारपीट करने लगे. आरोप है कि दिव्य प्रताप ने यशोवर्धन के ड्राइवर को भी पिस्टल दिखाकर धमकाया था.
बाएं तरफ दिव्य प्रताप सिंह और दाएं तरफ कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
इतना ही नहीं, डंडे और लात घूंसे भी चलाए . मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें यशोवर्धन उनसे माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन दिव्य प्रताप सिंह ने उसकी एक नहीं सुनी और लगातार लात घूंसे चलाता रहा और नीचे बैठे हुए पर भी कई बार लात मारी.
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस और प्रशासन हरकत में आया. हमले के आरोप में घिरे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर पहले पुलिस ने और अब प्रशासन शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूर्व में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया. वीडियो वायरल होने के बाद लिखे मुकदमे में राजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को चैंपियन के बेटे को नामांकित किया और तीन नई धाराएं भी जोड़ीं. उसके बाद मंगलवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी ने भी कार्रवाई की. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि देहरादून से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दिव्य प्रताप सिंह के नाम तीन अस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए हैं। सुनवाई के बाद असलहों को निरस्त किया जाएगा.
TAGGED:
DIVYA PRATAP WEAPON LICENSES
WEAPON LICENSES CANCEL
दिव्य प्रताप सिंह हथियार लाइसेंस
FORMER MLA CHAMPION
