फर्जी, अनुत्तरदायी पत्रकारों के खिलाफ होगी कार्रवाई: आंजनेय कु. सिंह
मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय की वार्निंग:फर्जी और गैरजिम्मेदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों के खिलाफ होगा एक्शन
ये तस्वीर मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह की है
मुरादाबाद 15 जनवरी। मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार देर शाम सूचना विभाग को पत्रकारों की जांच करने के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने सूचना विभाग को निर्देश दिया है कि फर्जी व गैर जिम्मेदार ढंग से काम करने वाले पत्रकारों को चिन्हित किया जाए। कमिश्नर का कहना है कि फर्जी और ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सूचना विभाग ने कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह के हवाले से जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि फर्जी एवं ब्लैकमेल करने वाले प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रेस रिपोर्टरों को चेतावनी जारी करते हुए कमिश्नर ने उन्हें अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि तथाकथित ऐसे पत्रकार द्वारा जो विभिन्न विभागों की टारगेटेड एवं भ्रामक न्यूज छाप रहे हैं। उससे एक ओर शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है तो दूसरी ओर आम जन मानस पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों सहित आम जनता का भी मानसिक उत्पीड़न एवं चरित्र हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों को चिन्हित ही नही बल्कि उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। मंडलायुक्त ने सूचना विभाग को कडे़ निर्देश दिए हैं कि ऐसे प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रेस रिपोर्टरों पर पैनी नजर बनाए रखें। फर्जी एवं गैर जिम्मेदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि फर्जी एवं गैर जिम्मेदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।