आर्थिक आतंकवाद:फ्लाइट बम से उड़ाने की धमकी

india Bomb Threats To More Than 250 Flights In 11 Days
11 दिन में 250 से ज्यादा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, आखिर भारत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश?
गुरुवार को 95 भारतीय फ्लाइटों को बम धमकी मिली, जिससे नेशनल एविएशन इंडस्ट्री को बड़ी वित्तीय और सुरक्षा चिंताएँ हो रही हैं। हाल के 11 दिनों में करीब 250 फ्लाइटों को धमकी मिली है। पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं मिला है।

गुरुवार को देशभर में 95 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
पिछले 11 दिनों में करीब 250 फ्लाइट्स को मिल चुकी है धमकी
धमकी की वजह से पायलट और क्रू मेंबरों में पैनिक फैल रहा है

नई दिल्ली: भारत की विभिन्न एयरलाइंस की फ्लाइटों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 95 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह किसी भी एक दिन में मिली धमकियों में सबसे अधिक रहा। एयरलाइंस का कहना है कि जिस तरह से उनकी फ्लाइटों को धमकियां दी जा रही हैं, उससे मामला केवल भारतीय एविएशन इंडस्ट्री को वित्तीय नुकसान में डालने का नहीं रहा, बल्कि यह एक तरह से अब नैशनल थ्रेट में बदलता जा रहा है। ब्यूरो ऑफ सिविल एवएिशन समेत तमाम स्टेट पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं, लेकिन एयरलाइंस का कहना है कि नतीजा तो अभी तक जीरो ही निकल रहा है। इससे लोगों में ही नहीं, बल्कि पायलट और क्रू मेंबरों में भी पैनिक फैलना शुरू हो गया है। किसी को कुछ नहीं पता कि किस फ्लाइट के लिए धमकी मिल जाए। गनीमत यह है कि अभी तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन सवाल यह है कि अगर किसी दिन कोई सच साबित हो गई तो क्या होगा? सूत्रों का कहना है कि उन्हें लगता है कि इस मामले को अब सरकार को टॉप प्रायरिटी में रखते हुए इसकी सघन जांच कराई जाए, ताकि भारत की एयरलाइंस और लोगों को इससे छुटकारा मिल सके।

एक दिन में 95 फ्लाइट्स को धमकी
गुरुवार को अकासा, एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और एलायंस एयर की 95 फ्लाइटों को धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने डोमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइटों की एक लिस्ट बनाई और उसे सेंड कर दिया। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया हैंडल एक्स और ईमेल के जरिए दी गई। इनमें से एक अकाउंट कुछ देर पहले बनाया गया और फिर धमकी देने के कुछ देर बाद उसे डिलीट कर दिया गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि उनकी तरफ से गूगल, एक्स और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से डिटेल जानकारियां मांगी गई हैं। कुछ जानकारियां मिल चुकी हैं, लेकिन धमकी देने के लिए जो वीपीएन का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस ‘खुफिया टनल’ की चेन का पता लगाने में थोड़ा वक्त लग रहा है।

11 दिनों में करीब 250 फ्लाइटों को धमकी
पिछले 11 दिनों में करीब 250 फ्लाइटों को धमकी मिल चुकी हैं। मामले में पिछले दिनों ही केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि इस तरह की धमकी देने वालों को नो फ्लाई लिस्ट में डालने समेत दो नियमों में भी संशोधन की योजना है।

india Flights Hoax Threats Central Govt Issues Advisory For Social Media Companies Warns Punishment If They Do Not Act
फ्लाइट्स को बम की धमकियां तो एक्शन में सरकार, सोशल मीडिया साइट्स को निर्देश- हटाएं फर्जी मैसेज नहीं तो…
केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फर्जी बम की धमकियों को हटाने का आदेश दिया है। केंद्र ने इस संबंध मेंं एडवाइजरी जारी की है। इसमें सोशल मीडिया साइट्स से जांच में सहयोग की अपील भी की है। सोशल मीडिया साइट्स को निर्देश दिया गया है कि वो हटाएं फर्जी मैसेज नहीं तो एक्शन होगा।

भारतीय विमानों को लगातार मिल रही फर्जी बम की धमकी तो सरकार हुई सख्त
केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया साइट्स से जांच में सहयोग की अपील
‘एक्स’ और ‘मेटा’ को निर्देश- अपने प्लेटफॉर्म से हटाएं फर्जी मैसेज
भारतीय फ्लाइट्स को लगातार मिल रही फर्जी बम की धमकियों पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (आईटी मिनिस्ट्री) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसमें सोशल मीडिया कंपनियों को फर्जी बम धमकी वाले मैसेज को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने और इसका प्रसार रोकने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स और मेटा को तुरंत ऐसे संदेशों को हटाने के आदेश दिए हैं। इन फर्जी धमकियों की वजह से एयरलाइन सर्विस प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा होता है। फ्लाइट की फर्जी धमकी से आर्थिक नुकसान होता है।

अब तक करीब 400 विमानों को मिली फर्जी धमकियां
पिछले दो हफ्तों में भारतीय एयरलाइंस की अलग-अलग करीब 400 फ्लाइट्स को ऐसी फर्जी बम धमकियां मिली है। इस मामले में अब सरकार ने एक्स (पहले ट्विटर) और Meta जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि ये कंपनियां ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

एक्स और मेटा को केंद्र का निर्देश
आईटी मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘फॉरवर्ड/री-शेयर/री-पोस्ट/री-ट्वीट’ के विकल्प की वजह से ऐसी फर्जी बम धमकियों को बढ़ावा मिलता है। ये ज्यादातर गलत सूचनाएं होती हैं जो बड़े पैमाने पर सार्वजनिक व्यवस्था, एयरलाइनों के संचालन और एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा को बाधित कर रही हैं।

सोशल मीडिया कंपनियां उठाएं ये कदम
सरकार ने आगे कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों का फर्ज बनता है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं को तुरंत हटाएं जो देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। सरकार ने IT नियम, 2021 का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी या झूठी जानकारी को फैलाने के लिए न करे। अगर ऐसा होता है तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी होगी।

फर्जी बम धमकी पर पकड़े जाने वालों पर होगा तगड़ा एक्शन
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने शुक्रवार को आश्वासन दिया था कि सरकार फर्जी बम धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सप्ताह के आरंभ में नायडू ने कहा था कि सरकार विमानन कंपनियों को बम की धमकी देने संबंधी घटनाओं से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिसमें ऐसी धमकी देने वालों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालना भी शामिल है।

सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया मंच ‘मेटा’ और ‘एक्स’ को भी फटकार लगाई थी और उनसे विमानन कंपनियों को फर्जी बम धमकी भेजे जाने के बारे में डेटा साझा करने को कहा था। एयरलाइंस को फर्जी धमकी की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से धमकियां मिल रही हैं, उससे सरकार और जांच एजेंसियों द्वारा की गई जा रही कार्रवाई का ग्राउंड पर तो कुछ नजर ही नहीं आ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *