बयानबाजी पर ललित शर्मा पर मुकदमा,दून में 1201 कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा
Pahalgam Attack Dehradun alert after statement on Kashmiri students case filed on Hindu Raksha Dal president
Pahalgam Attack: कश्मीरी छात्रों पर बयान के बाद देहरादून में अलर्ट, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने बुधवार को कश्मीरी छात्रों पर विवादित बयान दिया था। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में है।
देहरादून 24 अप्रैल 2025l हिंदू रक्षा दल की ओर से कश्मीरी छात्रों पर दिए गए बयान के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस अलर्ट रही। पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सुबह से दोपहर तक दल के नेताओं को घर पर ही नजरबंद किया।
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने बुधवार को कश्मीरी छात्रों पर विवादित बयान दिया था। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। अलर्ट जारी करने के साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से ही पुलिस हिंदू रक्षा दल के लोगों के घरों पर पहुंच गई और उन्हें घरों से निकलने नहीं दिया।दोपहर तक उनके घरों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कश्मीरी छात्रों पर दिए गए बयान के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस गंभीर है। यदि कोई शांतिभंग का प्रयास करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1201 कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं दून में
देहरादून के शिक्षण संस्थानों में 1201 कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को बैठक की। जिन जगहों पर कश्मीरी छात्र रह रहे हैं, वहां के संचालकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सुरक्षा के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में पीएसी तैनात की गई है। पीएसी लगातार इन क्षेत्रों में भ्रमण करेगी।
सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत की ‘आग’, उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई; पीएसी तैनात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले पोस्ट की बाढ़ आ गई है। साथ ही उत्तराखंड में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने राज्य में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से इंटरनेट (सोशल) मीडिया में तरह-तरह के पोस्ट डाले जा रहे हैं। इतना नहीं, उत्तराखंड में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ भी बयानबाजी चल रही है। इस पर पुलिस भी सतर्कता बरते हुए है। वहीं पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भी राज्य में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गुप्तचर तंत्र भी सक्रिय
इसके अलावा गुप्तचर तंत्र भी सक्रिय है और इंटरनेट मीडिया की निगरानी हो रही है। ताकि, ऐसे लोग जो वातावरण खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
पुलिस से संपर्क कर सकते हैं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है। जहां कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं वहां के प्रबंधन को भी सतर्क रहने के लिए कहा है। कोई भी गतिविधि होने पर पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी कश्मीरी छात्र किसी परेशानी में हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संबंधित क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के कश्मीरी छात्र-छात्राओं के संपर्क में रहते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में देहरादून के विभिन्न कॉलेजों में 1201 कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं, जिनका पुलिस विवरण प्राप्त कर सत्यापन कार्रवाई कर चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को ऐसे सभी शैक्षणिक संस्थानों तथा पीजी प्रबंधकों, जिनके यहां कश्मीरी छात्र/ छात्राएं अध्यनरत/ निवासरत हैं के साथ गोष्टी आयोजित की। इस दौरान सभी को कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सुरक्षा संबंधी कोई भी बात होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। जहां पर कश्मीरी छात्र-छात्राए अध्ययन रत/ निवासरत हैं, वहां पीएसी फोर्स तैनात की गई है।
पहलगाम हमले के बाद फेसबुक पर हो रही थी ऐसी एक्टिविटी, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली 25 पोस्ट फेसबुक से हटाई गई हैं। एसएसपी अजय सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने और भड़काऊ पोस्ट से बचने की अपील की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत पर इंटरनेट मीडिया पर प्रतिक्रियाओं व भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। इस बीच कुछ व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते पाए गए।
ऐसे में दून पुलिस की ओर से इंटरनेट मीडिया खासकर फेसबुक पर पैनी नजर रखी जा रही है। धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 पोस्ट हटवा दी हैं।
बुधवार को कश्मीर की घटना को लेकर आमजन की ओर से विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के माध्यम से प्रतिक्रिया दी जा रही है। शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखे है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि इन दुखद घटना पर आमजन की तीखी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसी पोस्ट, जिसमें धार्मिक या बदले की भावना से कटाक्ष किए गए हैं, पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी ने सभी से ऐसी पोस्ट न करने की अपील की है और संयम बनाए रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि आमजन से दून पुलिस की अपील है कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग साथ हैं, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी धर्म, संप्रदाय के प्रति ऐसी पोस्ट अथवा कमेंट न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों और धार्मिक उन्माद या सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। पुलिस ने अब तक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से 25 आपत्तिजनक पोस्ट को हटवाया है। साथ ही पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की काउंसिलिंग की है।
एसएसपी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी व्यक्ति की ओर से जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है तो उसे नोटिस भेजने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलवामा हमले के बाद हुआ था प्रदर्शन
ज्ञात हो कि राजधानी देहरादून के विभिन्न कॉलेजों में बड़ी संख्या में कश्मीर के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। वह यहां किराये पर कमरा लेकर या हॉस्टल में रहते हैं। 2019 में जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था तब लोगों ने इन इलाकों में जाकर हंगामा और प्रदर्शन किया था।