बेचते मिले गौमांस,धरे गये अतीक,अब्दुल्ला,मुजम्मिल,शाकिब,रहमान और तमरेज
दुकान का लाइसेंस मीट का और लाइसेंस की आड़ में बेच रहे थे गौमांस
👉संयुक्त टीम की छापेमारी में गिरफ्त में आए 06 आरोपी
👉दुकान से करीब 150 किलो गौमांस बरामद
👉क्राइम मीटिंग में फटकार लगाते हुए कप्तान ने दिए थे कड़ी कार्यवाही के निर्देश
बीते रोज संपन्न हुई अपराध गोष्ठी में तल्ख़ लहजे के साथ कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश का असर धरातल पर देख रहा है।
ताजातरीन मामला था पथरी क्षेत्र का है जहां गौवंश संरक्षण स्कवाड व थाना पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर ग्राम बोड़ाहेड़ी में स्थित लाइसेंसी मीट की दुकान से करीब 150 किलो गौमांस व गौकशी उपकरणों के साथ गोकशी में संलिप्त 06 आरोपित को गिरफ्तार किया।
मीट की आड़ में चल रहे गोरखधंधे में पकड़े गए सभी आरोपित के खिलाफ थाना पथरी पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए आरोपियों को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
♦️आरोपित-
1- अतीक (पुत्र जमील)
2- अब्दुल्ला (पुत्र महबूब)
3- मुजम्मिल (पुत्र अब्दुल हमीद)
4- शाकिब (पुत्र शकील)
5- रहमान (पुत्र ताहिर)
6- तमरेज (पुत्र जमील)
समस्त निवासी ग्राम जौरासी, रूडकी हरिद्वार
Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Garhwal Range Uttarakhand Police Uttarakhand DIPR Haridwar Police Haridwar Traffic Police District Magistrate Haridwar #gauvansh #UKPoliceStrikeOnCrime #haridwarpolice #police #awareness #crimemeating
