भाजपा के 16 जिलाध्यक्षों की सूची सार्वजनिक,देहरादून महानगर में सिद्धार्थ,हरिद्वार नगर में आशुतोष शर्मा

कैबिनेट विस्तार से पहले भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, यहां देखें लिस्ट – UTTARAKHAND BJP DISTRICT PRESIDENT
भाजपा 17 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की, दो जिलों में घोषणा अभी शेष

उत्तराखंड भाजपा जिलाध्यक्ष लिस्ट

देहरादून 10 मार्च2025 : उत्तराखंड भाजपा में इन दिनों कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं. उससे पहले आज भाजपा ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जिलाध्यक्षों की घोषणा की. जिलाध्यक्षों की सूची में सिद्धार्थ अग्रवाल को पुन:  देहरादून महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है. राजेन्द्र तड़ियाल को ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.देहरादून पहुंचे उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नये जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की.

भाजपा ने 17 जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है. पार्टी की जारी इस सूची में ज्यादातर नाम नए हैं. वहीं कुछ महत्वपूर्ण जिलों में पुराने चेहरे  ही रिपीट हुए है. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई संगठन की टीम में देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधम सिंह नगर में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में पुराने चेहरे रिपीट किये है. वहीं बाकी सभी जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है.

भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की सूची

1-उत्तरकाशी- नागेंद्र चौहान
2-चमोली – जगपाल बर्तवाल
3-रुद्रप्रयाग – भारत भूषण भट्ट
4-देहरादून – ग्रामीण मीता सिंह
5-देहरादून महानगर – सिद्धार्थ अग्रवाल
6-ऋषिकेश – राजेंद्र तड़ियाल
7-हरिद्वार – आशुतोष शर्मा
8-पौड़ी – कमल किशोर रावत
9-कोटद्वार – राज गौरव नौटियाल
10-पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
11-बागेश्वर – प्रभात गढ़िया
12-अल्मोड़ा – महेश निहाल
13-चंपावत – गोविंद सामंत
14-नैनीताल – प्रताप सिंह बिष्ट
15-काशीपुर – मनोज पाल
16-उधम सिंह नगर – कमल कुमार जिंदल
वहीं इसके अलावा रानीखेत और रुड़की में भारतीय जनता पार्टी अपने जिला अध्यक्षों को लेकर के अभी चर्चा कर रही है. आज शाम तक रुड़की और रानीखेत जिले में भी भारतीय जनता पार्टी अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर देगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के अनुसार इन दोनों जिलों में जिला अध्यक्षों पर चर्चा चल रही है. इसके अलावा जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर के एक्सरसाइज शुरू हो जाएगी. जल्द ही उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की नई टीम तैयार हो जाएगी. जिसके कंधों पर 2027 विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

TAGGED:

BJP DISTRICT PRESIDENT DECLARED
उत्तराखंड भाजपा जिलाध्यक्ष
उत्तराखंड भाजपा जिलाध्यक्ष लिस्ट
UTTARAKHAND BJP DISTRICT PRESIDENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *