भारत के वक्फ संशोधन कानून को पाकिस्तानी विशेषज्ञ क्यों बता रहे सही?

pakistanWaqf Board Real Mafia Says Pakistani Expert Qamar Cheema Support Modi Government Waqf Amendment Bill
वक्फ बोर्ड सच में माफिया… मोदी सरकार के कानून को पाकिस्तानी  विशेषज्ञ का समर्थन,बताया पाकिस्तान का हाल
मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर भारत में तो खूब बहस हो ही रही है, पाकिस्तान में भी इस पर चर्चा छिड़ी हुई है। पाकिस्तान में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या मोदी सरकार का वक्फ कानून सही है। कमर चीमा ने इस पर अलग प्रतिक्रिया दी है।

मोदी सरकार के वक्फ बिल पर बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट डाक्टर कमर चीमा ने वक्फ संशोधन विधेयक को बताया सही कदम
वक्फ बोर्ड माफिया वाले बयान का भी किया समर्थन
India Waqf Bill Pakistan

भारत के वक्फ बिल पर पाकिस्तान में भी चर्चा हो रही है

इस्लामाबाद: मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके बाद यह कानून बन चुका है। संसद से पास होने के पहले और बाद में इस विधेयक को लेकर खूब चर्चा हुई। वक्फ बिल को लेकर बहस सिर्फ भारत में ही नहीं चली, बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है। पाकिस्तान मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में भारत के वक्फ बिल को लकेर खूब चर्चा चली। लेकिन पाकिस्तान के एक्सपर्ट कमर चीमा ने इस बिल को लेकर जो राय रखी है वो जरा हटकर है।

कमर चीमा ने कहा कि भारत के वक्फ कानून के बारे में कहा कि उनका मानना है कि मोदी सरकार जो कर रही है वह ठीक है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार कह रही है कि वह वक्फ संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन करना चाहती है, ट्रांसपेरेंसी लाना चाहती है। ये कोई बुरी चीज तो नहीं है।’ चीमा ने कानून में अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए लाए गए प्रावधानों का समर्थन किया और कहा कि मुस्लिमों को खुद इस बात का समर्थन करना चाहिए।

सरकारी नियंत्रण को बताया सही कदम
चीमा ने आगे कहा कि दरगाह और मस्जिदें बहुत चीजों का गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान का हवाला देते हुए बताया कि मस्जिदों के गलत इस्तेमाल पर पाकिस्तान में भी ऐक्शन होता रहा है। साथ ही यह भी कहा कि दरगाह और मस्जिदें कानून से ही संचालित होनी चाहिए। इन्हें बेलगाम नहीं छोड़ा जा सकता है।
‘वक्फ माफिया’ वाले बयान का समर्थन
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने वक्फ माफिया वाले बयान को दुरुस्त बताया और कहा कि मोदी सरकार ने कोई गलत बात नहीं कही है। भारत में 50000 वक्फ संपत्तियों के विवादित होने पर हैरानी जताई और कहा कि इन संस्थाओं में बैठे लोग अपनी मनमानी चलाना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वक्फ ने अपने अंदर कोई रिफॉर्म करने की कोशिश की? अगर आप खुद सुधार नहीं करते हैं तो आपको ऐक्शन की जद में आना होगा।

पाकिस्तान का दिया उदाहरण
चीमा ने पाकिस्तान का उदाहरण दिया और बताया कि बहुत सारे मुस्लिम धार्मिक संस्थान सरकार के अंदर जाने से बचाने के लिए सारी जुगत लगाते हैं। इससे यहां आने वाले पैसे पर उनका कंट्रोल बना रहता है और लूट चलती रहती है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या मुसलमानों को धार्मिक संस्थाओं में भ्रष्टाचार करना सही बात है? वक्फ के नाम पर बहुत सारे फर्जी दावे कर दिए जाते हैं। ये कहां तक सही है? उन्होंने कहा कि ‘मोदी सरकार के पास बहुमत है और वे जो करना चाहेंगे, करेंगे। ये हर सरकार का हक है। आप कुछ नहीं कर सकते।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *