भारत जोडो राजनीतिक यात्रा में बच्चों का दुरूपयोग रोके चुनाव आयोग: राष्ट्रीय बाल आयोग

भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के दुरुपयोग पर राहुल, कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे आयोग: एनसीपीसीआर

नयी दिल्ली, 13 सितंबर । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ‘बच्चों का कथित रूप से राजनीतिक साधन के रुप में दुरुपयोग करने’ के मामले में पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई तथा जांच की जाए। एनसीपीसीआर ने शिकायत की पावती में यह बात कही है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी और जवाहर बाल मंच राजनीतिक मंशा से बच्चों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि शिकायत आरोप है कि ‘‘सोशल मीडिया पर अनेक तकलीफदेह तस्वीरें और वीडियो हैं जिनमें देखा जा सकता है कि ‘भारत जोड़ो, बच्चे जोड़ो’ नारे में बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है और राजनीतिक एजेंडे के साथ बच्चों को उनके अभियान में शामिल कराया जा रहा है।’’

आयोग ने आरोप लगाया कि यह निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन है जिनमें कहा गया है कि केवल वयस्क ही किसी राजनीतिक दल का हिस्सा हो सकते हैं।

आयोग ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह बाल अधिकारों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन है। राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के साधन के रूप में बच्चों का इस्तेमाल बाल शोषण है जिसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है और यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ है।’’

उसने कहा, ‘‘इसलिए आयोग आपसे अनुरोध करता है कि इस मामले को देखें तथा घटनाक्रम की पूरी पड़ताल करें और शिकायत में जिस राजनीतिक दल और उसके सदस्यों का उल्लेख किया गया है उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए।’’

कांग्रेस ने पार्टी के जमीनी स्तर संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू की है। 7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा पांच महीने की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

 

Commission Ncpcr To Take Action Against Rahul Congress For Misuse Of Children In Bharat Jodo Yatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *