भूटान के राजा दिल्ली में,चीन पर उलझन होगी दूर

Bhutan King India Visit Live Updates Doklam China Jigme Khesar Namgyel Wangchuck Queen Jetsun Pema

Bhutan King India Visit LIVE: भूटान के राजा भारत पहुंचे, डोकलाम पर बंद करेंगे चीन की बोलती?
Bhutan King India Visit Live Updates: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। पिछले दिनों भूटानी पीएम ने डोकलाम विवाद में चीन की बराबर भूमिका की वकालत की थी। ऐसे में राजा का दौरा अहम रहने वाला है।

 

जिम जाने वालों के लिए असली खजाना है कपिवा का यह उत्पाद, एक साथ बढ़ाएगा बॉडी स्ट्रेंथ और स्टैमिना |
नई दिल्लीः भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को भारत पहुंचे। चीन के साथ सीमा विवाद के बीच उनकी यह यात्रा बेहद अहम है। ऊपर से भूटानी प्रधानमंत्री ने डोकलाम विवाद को हल करने में चीन की भी समान भूमिका रहने की बात कही है। ऐसे में भूटान के राजा के रुख पर नई दिल्‍ली की नजर रहेगी। इस दौरान वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे। इसमें विशेष तौर पर आथिक एवं विकास सहयोग के बारे में चर्चा होगी। वांगचुक साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में ‘चीन-भूटान सीमा विवाद को हल करने भारत को सबसे बड़ी रुकावट’ करार दिया है।

​मंगलवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से करेंगे मुलाकात

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। सबकी नजर इस बात पर है कि राजा वांगचुक और पीएम मोदी के बीच चीन से लगी भूटान की सीमा क्या बात होती है। भूटान भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम देश है और दोनों पक्षों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में अहम बढ़ोतरी हुई है। 2017 में डोकलाम ट्राई-जंक्शन में भारत-चीन के सैनिकों के बीच 73 दिनों की टकराव की स्थिति के बाद सामरिक संबंध और बढ़े हैं। डोकलाम पठार को भारत के सामरिक हित के लिए एक अहम इलाका माना जाता है। 2017 में डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर गतिरोध तब शुरू हुआ जब चीन ने उस इलाके में एक सड़क का बनाने की कोशिश की जिसे भूटान ने अपना होने का दावा किया था। भारत ने निर्माण का कड़ा विरोध किया था। कई दौर की बातचीत के बाद इसका हल निकाला गया। अक्टूबर 2021 में भूटान-चीन के बीच 3-स्टेप रोडमैप को लेकर एक समझौते पर साइन हुए थे। यह रोडमैप सीमा विवाद सुलझाने के लिए है। पिछले महीने भूटान के प्रधानमंत्री लोटे छृंग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चीन सीमा पर जो गांव बनाए हैं, वे उनकी जमीन पर है न कि भूटान की जमीन पर। जनवरी में भूटानी और चीनी अधिकारी सीमा विवाद पर बातचीत के लिए मिले थे। तब कहा गया था कि दोनों देश 3-स्टेप रोडमैप रोडमैप लागू करने पर सहमत हैं।

भारत पहुंचे भूटान के राजा, जयशंकर से की मुलाकात

कौन हैं भूटान के राजा और रानी

वर्तमान में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक हैं। 9 दिसंबर 2006 को उन्‍होंने भूटान की राजगद्दी संभाली। मैसाचुसेट्स और ऑक्‍सफर्ड से पढ़ाई करने वाले भूटान के राजा को जनता ‘दाशो खेशर’ पुकारती है। उनकी पत्‍नी और भूटान की रानी का नाम जेटसुन पेमा है। दोनों की 2011 में शादी हुई थी। दोनों ने भूटान को दो राजकुमार दिए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *