रेंजर्स कालेज ग्राउंड समेत 54 केंद्रों पर होगी उत्तराखण्ड के 100 निकायों की मतगणना मतगणना

 

54 मतगणना केंद्र, 6,366 कर्मचारी, 5405 कैंडिडेट्स, कल होगी निकाय चुनाव की काउंटिंग – NIKAY CHUNAV COUNTING PREPARATION
काउंटिंग के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां की पूरी, मतगणना केंद्रों पर लगाई गई टेबल, पुलिस फोर्स भी तैनात
निकाय चुनाव की काउंटिंग

देहरादून24 जनवरी 2025,  उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब 25 जनवरी को मतों की गणना होनी है. जिसकी तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. 25 जनवरी की सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना, 54 मतगणना केन्द्रों पर होगी. मतगणना को राज्य में कुल 6366 कार्मिक लगाये गये हैं.

नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी यानी मतदान में दिन कुल 65.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान उधमसिंह नगर जिले में 71.70 फीसदी हुआ है. इसके बाद हरिद्वार जिले में 70.87 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम मतदान देहरादून जिले में 58.56 फीसदी हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. प्रदेश के नगर निकायों में कुल 9,97,509 पुरुष मतदाता और 9,83,601 महिला मतदाताओं के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया है.

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 14,67,553 महिला मतदाता हैं. जिसमें से 9,83,601 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यानी कुल 67.02 प्रतिशत  महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इन नगर निकायों में कुल 15,60,947 पुरुष मतदाता हैं. जिसमें से 9,97,509 पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. कुल 63.90 प्रतिशत  पुरुष मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

निकाय चुनाव के दौरान भले ही मात्र 65.41प्रतिशत  मतदाताओं ने मतदान किया हो लेकिन इस चुनाव के दौरान तमाम लोगों के नाम मतदाता सूची से काटने का मामला काफी अधिक देखा गया. प्रदेश भर के लगभग सभी निकायों में हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब रहे जो काफी अधिक चर्चाओं का विषय बना रहा. यही नहीं, कांग्रेस के तमाम नेताओं समेत बीजेपी के भी तमाम नेताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे. जिसके चलते प्रदेश भर के तमाम बूथों पर लोगों ने जमकर हंगामा हुआ. यही नहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मतदाता सूची में नाम न होने के चलते अपनी शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई. करीब 6:30 बजे देहरादून जिलाधिकारी की ओर से मतदाता सूची भेजी गई. जिसमें हरीश रावत और उनके परिवार का नाम मौजूद था.

नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान की स्थिति

देहरादून जिले में कुल 7 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम देहरादून में 55.95 फीसदी, नगर निगम ऋषिकेश में 65.77 फीसदी, नगर पालिका परिषद विकासनगर में 69.76 फीसदी, नगर पालिका परिषद डोईवाला में 67.47 फीसदी, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में 73.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद मसूरी में 66.65 फीसदी के साथ ही नगर पंचायत सेलाकुई में 70.59 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
चंपावत जिले में कुल 4 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद टनकपुर में 70.74 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद चंपावत में 64.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में 64.69 फीसदी के साथ ही नगर पंचायत बनबसा में 75.41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
रुद्रप्रयाग जिले में पांच नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में 69.80 फीसदी, नगर पंचायत गुप्तकाशी में 72.34 फीसदी, नगर पंचायत अगस्तमुनि में 69.02 फीसदी, नगर पंचायत तिलवाड़ा में 70.23 फीसदी, नगर पंचायत ऊखीमठ में 74.39 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
उत्तरकाशी जिले में पांच नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी में 63.79 फीसदी, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड में 67.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद बड़कोट में 60.74 फीसदी, नगर पालिका परिषद पुरोला में 74.09 फीसदी, नगर पंचायत नौगाव में 79.07 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
पिथौरागढ़ जिले में कुल 6 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 63.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद धारचुला में 66.86 फीसदी, नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 72.36 फीसदी, नगर पालिका परिषद् गंगोलीहाट में 71.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद् बेरीनाग में 66.96 फीसदी और नगर पचायत मुनस्यारी में 64.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.
पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 7 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम कोटद्वार में 63.70 फीसदी, नगर निगम श्रीनगर में 67.77 फीसदी, नगर पालिका परिषद पौड़ी में 60.60 फीसदी, नगर पालिका परिषद दुगड्डा में 79.49 फीसदी, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में 79.61 फीसदी, नगर पचायत सतपुली में 73.36 फीसदी और नगर पचायत थलीसैंण में 76.76 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
नैनीताल जिले में कुल 7 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम हल्द्वानी में 65.32 फीसदी, नगर पालिका परिषद भवाली में 71.04 फीसदी, नगर पालिका परिषद नैनीताल में 55.70 फीसदी, नगर पालिका परिषद रामनगर में 71.16 फीसदी, नगर पालिका परिषद् भीमताल में 69.62 फीसदी, नगर पालिका परिषद् कालादुगी में 82.39 फीसदी और नगर पंचायत लालकुआ में 83.12 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है.
टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 10 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 फीसदी, नगर पालिका परिषद चम्बा में 54.59 फीसदी, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 फीसदी, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में 59.13 फीसदी, नगर पंचायत गजा में 78.25 फीसदी, नगर पचायत घनसाली में 60.87 फीसदी, नगर पंचायत चमयाला में 66.44 फीसदी, नगर पचायत लम्बगाव में 73.14 फीसदी, नगर पचायत कीर्तिनगर में 71.57 फीसदी और नगर पचायत, तपोवन में 82.67 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
उधम सिंह नगर जिले में कुल 17 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम रूद्रपुर में 68.76 फ़ीसदी, नगर निगम काशीपुर में 66.90 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज में 89.05 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद गदरपुर में 77.51 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद बाजपुर में 79.10 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.51 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फ़ीसदी, नगर पचायत नानकमत्ता में 77.87 फ़ीसदी, नगर पचायत दिनेशपुर में 84.44 फ़ीसदी, नगर पंचायत गुलरभोज में 85.13 फ़ीसदी, नगर पंचायत कैलाखेड़ा में 83.82 फ़ीसदी, नगर पचायत सुल्तानपुर में 85.32 फ़ीसदी, नगर पंचायत महुआड़ाबरा में 78.01 फ़ीसदी, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.94 फ़ीसदी और नगर पचायत लालपुर में 79.39 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
हरिद्वार जिले में कुल 14 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम हरिद्वार में 68.15 फ़ीसदी, नगर निगम रुड़की में 62.47 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद मंगलौर में 78.03 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद लक्सर में 76.80 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर में 63.05 फ़ीसदी, नगर पंचायत झबरेड़ा में 86.62 फ़ीसदी, नगर पंचायत पिरानकलियर में 83.00 फ़ीसदी, नगर पंचायत भगवानपुर में 80.80 फ़ीसदी, नगर पंचायत लण्डौरा में 85.12 फ़ीसदी, नगर पंचायत ढढेरा में 73.86 फ़ीसदी, नगर पंचायत इमलीखड़ा में 87.65 फ़ीसदी, नगर पंचायत पाण्डली गुर्जर में 84.23 फ़ीसदी, नगर पंचायत रामपुर में 84.79 फ़ीसदी और नगर पंचायत सुल्तानपुर – आदमपुर में 90.88 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
चमोली जिले में 10 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद गौचर में 66.46 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली में 64.94 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में 65.92 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद जोशीमठ में 60.39 फ़ीसदी, नगर पंचायत पिपलकोटी में 75.38 फ़ीसदी, नगर पंचायत पोखरी में 61.43 फ़ीसदी, नगर पंचायत थराली में 47.89 फ़ीसदी, नगर पंचायत नन्दप्रयाग में 76.51 फ़ीसदी, नगर पचायत गैरसैण में 66.56 फ़ीसदी और नगर पंचायत नंदानगर घाट में 80.93 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
बागेश्वर जिले में कुल तीन नगर निकाय हैं. जिसमें नगर पालिका परिषद बागेश्वर में 66.09 फ़ीसदी, नगर पंचायत कपकोट में 70.05 फ़ीसदी और नगर पंचायत गरूड़ में 69.55 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
अल्मोड़ा जिले में कुल पांच नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम अल्मोड़ा में 62 फ़ीसदी, नगर पालिका परिषद रानाखत चिलियानौला में 65.64 फ़ीसदी, नगर पंचायत द्वाराहाट में 68.60 फ़ीसदी, नगर पंचायत भिकियासैण में 61.43 फ़ीसदी और नगर पंचायत, चौखुटिया में 61.27 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
नगर निकाय चुनाव में जिलेवार मतदान की स्थिति

देहरादून जिले में कुल 58.56 % मतदान हुआ.
चंपावत जिले में कुल 68.81 % मतदान हुआ .
रुद्रप्रयाग जिले में कुल 70.58 % मतदान हुआ.
उत्तरकाशी जिले में कुल 65.62% मतदान हुआ.
पिथौरागढ़ जिले में कुल 65.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
पौड़ी गढ़वाल जिले में कुल 64.97 प्रतिशत मतदान हुआ.
नैनीताल जिले में कुल 66.33 प्रतिशत मतदान हुआ.
टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ.
उधमसिंह नगर जिले में कुल 71.70 प्रतिशत मतदान हुआ.
हरिद्वार जिले में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ.
चमोली जिले में कुल 65.03 प्रतिशत मतदान हुआ.
बागेश्वर जिले में कुल 67.19 प्रतिशत मतदान हुआ.
अल्मोड़ा जिले में कुल 62.45 प्रतिशत मतदान हुआ

काउंटिंग से पहले अलर्ट कैंडिडेट्स, समर्थकों ने संभाला मोर्चा, स्ट्रांग रूम्स के बाहर डाला डेरा – UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
खटीमा में कांग्रेस और निर्दलीय कैंडिडेट के कार्यकर्ता सुरक्षा में तैनात, मतपेटियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
स्ट्रांग रूम्स की सुरक्षा

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम्स में रखा गया है. काउंटिंग से पहले कैंडिडेट्स भी अलर्ट हो गये हैं. कैंडिडेट्स के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम्स के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. सभी को अब 25 जनवरी का इंतजार है.

काशीपुर में मत पेटियों की सुरक्षा को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है. प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों एवं सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा के बावजूद भी मतपेटियों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो पाए इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर व निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के कार्यकर्ता गुरुवार रात से खटीमा मंडी परिसर स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा को डेरा डाले हैं. वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है कि शनिवार सुबह मतगणना शुरू होने तक शिफ्ट के रूप में वे मतपेटियों की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासन के अलावा स्वयं उठा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर ने कहा कि जनादेश की निष्पक्ष मतगणना हो, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है.ध्यान रहे कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर रुद्रपुर फगवाड़ा मंडी परिसर स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर मत पेटियों की सुरक्षा की थी. अब एक बार फिर से ऐसा ही हो रहा है.

स्ट्रांग रूम्स की सुरक्षा

ऋषिकेश में भी निर्दलीय कैंडिडेट दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम्स के बाहर डेरा डाला हुआ है. निर्दलीय कैंडिडेट दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों ने वोटिंग को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाये. स्लो वोटिंग से लेकर वोटर लिस्ट में नाम गायब होने के लेकर कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला. जिसके बाद अब काउंटिंग से पहले सभी ने मोर्चा संभाल लिया है.

TAGGED:

उत्तराखंड निकाय चुनाव
उत्तराखंड निकाय चुनाव काउंटिंग
उत्तराखंड स्ट्रांग रूम्स की सुरक्षा
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *