मर्सिडीज कार ने कुचले छह राहगीर,चार की मौत
देहरादून में फिर दिखा रफ्तार का कहर, कार ने 6 लोगों को कुचला, चार की मौके पर ही मौत – ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN
राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई.
देहरादून में सड़क दुर्घटना
देहरादून 12 मार्च2024 : राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे कुछ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना बुधवार 12 मार्च देर रात को हुआ.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना राजपुर थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास हुई. मामले की जानकारी मिलते ही देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि साईं मंदिर के पास चार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद सड़क किनारे दो और लोग भी उस तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर कार के साथ दुर्घटनास्थल से भाग गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जिसने अचानक से बेकाबू होकर पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मारी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को हॉस्पिटल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी दो का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
राजपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस कार और ड्राइवर की पता लगाने में जुटी हुई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. साथ ही जिले के सभी बॉर्डर पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही भागे कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार चंडीगढ नंबर की मर्सिडीज कार बताई जा रही है. दुर्घटना बुधवार रात को करीब 8.25 बजे हुआ.
सड़क किनारे पैदल जा रहे श्रमिकों को बेकाबू कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे चार की मौके पर मौत हो गई दो अन्य घायल हो गए।
देहरादून में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से राहगीरों को मारी टक्कर, चार की मौत (फोटो- वीडियो ग्रैब)
सड़क किनारे पैदल जा रहे श्रमिकों को बेकाबू कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चार की मौके पर मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे चार श्रमिक राजपुर रोड पर पैदल घर जा रहे थे। साई मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया।
जोरदार थी टक्कर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों श्रमिक कई फीट दूर छिटक कर जा गिरे और फिर कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकराई। स्कूटी पर बैठक दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। इसके बाद कार सवार वहां से शहर की ओर भाग गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
*नाम/पता मृतक*
1- मंशाराम( पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष)
2- रंजीत,( निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष)
3- बलकरण (पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।)
4- दुर्गेश (निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद)
*नाम/पता घायल*
1- धनीराम (पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।)
2- मौहम्मद शाकिब( पुत्र मौहम्मद जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।)
TAGGED:
FOUR PEOPLE DIED IN DEHRADUN
FOUR PEOPLE DIED ROAD ACCIDENT
देहरादून में सड़क हादसा
देहरादून में चार लोगों की मौत
ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN