महाकुंभ मेले

Prayagraj Maha Kumbh 2025 Starts With Paush Purnima Bath 45 Crore Devotees Expected
10 लाख कल्पवासी, 45 करोड़ श्रद्धालु… पौष पूर्णिमा स्नान के साथ संगम की रेती पर आज से शुरू होगा महाकुंभ का महापर्व
महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है जो त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। आयोजन के लिए अनुमानित 10 लाख श्रद्धालु कल्पवास करेंगे। मेला प्राधिकरण ने सीएम योगी के मार्गदर्शन में सुविधाओं जैसे टेंट, पानी, बिजली, अस्पताल और अस्थाई सड़कों का इंतजाम किया है।

महाकुंभ 2025 में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद
कल्पवास की शुरुआत 13 जनवरी से, एक माह तक चलेगा
महाकुंभ नगर में 1.6 लाख टेंटों का विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं के लिए सस्ती राशन और सिलेंडर की उपलब्धता

महाकुंभ का आगाज

प्रयागराजः तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 की शुरुआत आज से होगी। पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेले में कल्पवास भी प्रारंभ हो जाएगा। 2025 के इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे। इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का निर्वहन करेंगे। पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करेंगे।

इसके लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं। महाकुंभ सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन होने के साथ बहुत सी सनातन परंपराओं का वाहक भी है। इसमें से महाकुंभ की एक महत्वपूर्ण परंपरा है संगम तट पर कल्पवास करना। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार कल्पवास, पौष पूर्णिमा की से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक पूरे एक माह तक किया जाता है। इस महाकुंभ में कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक संगम तट पर किया जाएगा।

शास्त्रों के अनुसार कल्पवास में श्रद्धालु नियमपूर्वक, संकल्पपूर्वक एक माह तक संगम तट पर निवास करते हैं। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु तीनों काल गंगा स्नान कर, जप, तप, ध्यान,पूजन और सत्संग करते हैं। महाकुंभ 2025 में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के कल्पवास करने का अनुमान है। महाकुंभ की विशेष परंपरा कल्पवास का निर्वहन करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सीएम योगी की प्रेरणा से सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

कल्पवासियों के लिए लगे डेढ़ लाख टेंट
मेला क्षेत्र में गंगा जी के तट पर झूंसी से फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट, कल्पवासियों के लिए लगवाए गए हैं। इन सभी कल्पवासियों के टेंटों के लिए बिजली, पानी के कनेक्शन के साथ शौचालयों का निर्माण कराया गया है। कल्पवासियों को अपने टेंट तक आसानी से पहुंचने के लिए चेकर्ड प्लेटस् की लगभग 650 किलोमीटर की अस्थाई सड़कों और 30 पंटून पुलों का निर्माण किया गया है।
महाभारत के 10 सबसे अधिक शक्तिशाली योद्धा

इसके साथ ही सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक कल्पवासियों को महाकुंभ में सस्ती दर पर राशन और सिलेंडर भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। कल्पवासियों के गंगा स्नान के लिए घाटों के निर्माण किया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए जल पुलिस और गंगा नदी में बैरिकेडिंग भी की गई है। ठंड से बचाव के लिए अलाव और स्वास्थ संबंधी समस्या दूर करने के लिए मेला क्षेत्र में अस्पतालों का भी निर्माण किया गया है। कल्पवास का पूजन करवाने वाले तीर्थ पुरोहित, प्रयागवालों को भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *