तृणमूल ने सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की की निंदा,काली को बताया था शराब और मांस खाने वाली
‘मेरे लिए काली मांस भक्षी, शराब वाली देवी’: सिगरेट वाले पोस्टर पर बोलीं MP महुआ मोइत्रा, TMC ने कहा – उनके निजी विचार, हम निंदा करते है
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने माँ काली पर की आपत्तिजनक टिप्पणी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने माँ काली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद ने माँ काली को मांस भक्षण करने वाली और शराब पीने वाली देवी बता दिया। हालाँकि, पार्टी ने खुद को इन बयानों से अलग कर लिया है। बता दें कि माँ काली को एक फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते हुए और हाथ में LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया, जिससे हिन्दुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं और वो आक्रोशित हैं।
इसी पोस्टर को लेकर महुआ मोइत्रा ने मंगलवार (5 जुलाई, 2022) को बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए काली मांस खाने वाली और शराब को स्वीकार करने वाली देवी हैं। उन्होंने दावा किया कि कई जगहों पर देवी-देवताओं को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। उन्होंने दावा किया कि हमारे पास इसकी स्वतंत्रता है कि हम हमारे देवी-देवताओं को किसी भी रूप में सोच सकते हैं। 2 दिवसीय ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022’ में बोलते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।
बकौल महुआ मोइत्रा, सिक्किम में माँ काली को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, जबकि किसी दूसरी जगह ये ईशनिंदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में जाकर माँ काली को प्रसाद के रूप में व्हिस्की चढाने की बात की जाए तो वो इसे ईशनिंदा कहेंगे। महुआ मोइत्रा ने खुद को आलोचना करने की पक्षधर बताते हुए कहा कि इसमें और हिंसा भड़काने में अंतर है। उन्होंने कहा कि तारापीठ में साधु-संत स्मोकिंग करते हुए दिखते हैं।
वहीं TMC ने कहा कि महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए बयान और माँ काली को लेकर उनके द्वारा अभिव्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं और पार्टी किसी भी सूरत में या किसी भी रूप में इसका समर्थन नहीं करती। साथ ही पार्टी के आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया कि ‘ऑल इंडिया तृणमूल कॉन्ग्रेस (AITC)’ ऐसे किसी भी बयान की पुरजोर निंदा करता है। इसके बाद महुआ मोइत्रा ने संघियों को ‘झूठा’ बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी स्मोकिंग वाले पोस्टर का समर्थन नहीं किया है। हालाँकि, तारापीठ वाले बयान पर उन्होंने कायम होने की बात कही।
बताते चलें कि हिंदू देवी ‘काली’ को अपनी फिल्म में सिगरेट पीते हुए दिखाने वाली लीना के पुराने ट्वीट लगातार वायरल हैं। इन ट्वीट से पता चलता है कि वो हिंदूफोबिक मानसिकता से लंबे समय से ग्रसित हैं। उन्होंने श्रीराम भगवान से लेकर गणपति भगवान तक को गाली दी हुई है। एक ट्वीट में लीना मणिमेकलई ने कहा, “मैं हकीकत में उन देवताओं पर ट्वीट करते-करते थक गई हूँ जो अस्तित्व में हैं भी नहीं और धार्मिक घृणा व कट्टरता की घटिया राजनीति के कारण अस्तित्व में ला दिए जाते हैं।” अपने ट्वीट में लीना गणपति भगवान के लिए व उनकी आराधना करने वालों को गाली दे रही हैं।
Mahua Moitra remark: अरुणाचल ‘कचरे का मैदान’ से लेकर कोर्ट पवित्र गाय नहीं, महुआ मोइत्रा के पांच विवादित बयान
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में, मां काली पर विवादित बयान
महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी हैं
महुआ मोइत्रा के बयान से टीएमसी ने किया किनारा, पहले भी दे चुकी हैं ऐसे बयान
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने मां काली के बारे में विवादित बयान दिया है। इस बार उनकी पार्टी ने भी बयान की आलोचना की है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी के रूप में हैं। एक फिल्म के पोस्टर पर उठे विवाद पर महुआ ने यह प्रतिक्रिया दी। दरअसल फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
टीएमसी ने बयान जारी करते हुए ट्वीट किया, ‘महुआ मोइत्रा की ओर से दिया गया बयान और मां काली पर उनके विचार उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर दिए हैं और पार्टी किसी भी तरीके से इसका समर्थन नहीं करती है। तृणमूल कांग्रेस कड़ाई से ऐसे बयानों की निंदा करती है।’ यह पहली बार नहीं है जब महुआ मोइत्रा ने कोई विवादास्पद टिप्पणी की है। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयान के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं। आगे पढ़िए महुआ मोइत्रा के बयान-
1-‘केंद्र की नजर में पूर्वोत्तर राज्य कचरे का मैदान’
इसी साल मई महीने पर आईएएस अधिकारी दंपती संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा के अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर करने पर महुआ मोइत्रा ने विवादास्पद बयान दिया था। महुआ ने इसे अरुणाचल प्रदेश का अपमान बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आईएएस रिंकु दुग्गा और संजीव खिरवार के उत्तर पूर्वी राज्यों में तबादला कर गृह मंत्रालय ने बता दिया है कि ये राज्य उसकी नजर में कचरा फेंकने का मैदान हैं।’ दरअसल आईएएस कपल पर दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई थी।
2-‘जैन लड़का घर से छिपकर काठी कबाब खाता है’
4 फरवरी को महुआ मोइत्रा ने गुजरात के नगरपालिका क्षेत्रों में मीट बैन का मुद्दा लोकसभा में उठाया था। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘आप केवल हमारे वोटों से संतुष्ट नहीं हैं। आप हमारे सिर के अंदर जाना चाहते हैं, हमारे घरों के अंदर, आप हमें बताना चाहते हैं कि क्या खाना चाहिए, क्या पहनना चाहिए, किससे प्यार करना चाहिए। आप एक ऐसे भारत से डरते हैं जो अपने आप में आरामदायक हो। तो आप क्या करते हैं, आप गुजरात की नगरपालिका में नॉन वेजिटेरियन स्ट्रीट फूड पर पाबंदी लगा देते हैं। आप उस भारत से डरते हैं जहां एक जैन लड़का घर से छिपकर अहमदाबाद की सड़क पर ठेले से काठी कबाब खाता है।’ महुआ के इस बयान पर जैन समुदाय ने आपत्ति जताई थी और उनसे माफी की मांग की थी।
3-‘जूडिशरी उसी दिन अपवित्र हो गई थी जिस दिन…’
8 फरवरी 2021 को लोकसभा में चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। महुआ ने कहा था, ‘भारत का दुर्भाग्य यह नहीं कि उसकी सरकार ने उसे धोखा दिया बल्कि यह है कि मीडिया और न्यायपालिका ने उसे धोखा दिया।’ महुआ ने आगे कहा, ‘जो न्यायपालिका कभी गाय जितनी पवित्र थी वह अब पवित्र नहीं रही। न्यायपालिका उसी दिन अपवित्र हो गई थी जिस दिन एक चीफ जस्टिस पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा था। लेकिन उसने न इस्तीफा दिया न ही अपने मुकदमे से दूर रहा बल्कि जेड प्लस सुरक्षा के साथ रिटायर होने के तीन महीने बाद राज्यसभा की सदस्यता मिल गई।’ महुआ के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था।
4-मीडिया को बताया था दो पैसे वाला
8 दिसंबर 2020 को कोलकाता में महुआ टीएमसी की एक बैठक ले रही थीं। इस बैठक में मीडिया के पहुंचने पर उन्होंने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘किसने यहां दो पोइसर (दो पैसे की कीमत) वाली प्रेस को बुलाया है? इन्हें कार्यक्रम स्थल से हटा दें।’ महुआ ने आगे कहा, ‘हमारी पार्टी के कुछ सदस्य ऐसे लोगों को टीवी पर अपना चेहरा दिखाने के लिए बंद-दरवाजे की बैठकों में आमंत्रित करते हैं। यह नहीं किया जाना चाहिए।’ प्रेस क्लब-कोलकाता ने एक बयान में मोइत्रा की टिप्पणियों को निंदनीय बताया था।
5-‘सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है’
24 मई 2021 को ट्विटर इंडिया के गुरुग्राम स्थित ऑफिस पर दिल्ली पुलिस की नोटिस को लेकर महुआ ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है। गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस जारी किया और बीजेपी के फर्जी दस्तावेज को मेनिपुलेटेड मीडिया बताने के सही तरीके के लिए उनके कार्यालय में छापेमारी की।’
mahua moitra controversial comment on goddess kali read her objectional statement
तुम्हारी जीके तो तीसरी क्लास के बच्चे से भी कमजोर है, BARC की तस्वीर ट्वीट करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ज्ञानवापी मस्जिद केस में सर्वे में शिवलिंग मिलने की खबरों के संदर्भ करने के संबंध में एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं। महुआ ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि उम्मीद है कि खुदाई की लिस्ट में अगला नाम BARC का ना हो।
सांसद महुआ मोइत्रा ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग विवाद पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की एक तस्वीर ट्वीट की। इस ट्वीट के बाद महुआ को सोशल मीडिया यूजर ने बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। महुआ के खिलाफ #ThingsMahuaCanDig ट्रेंड करने लगा। लोगों ने महुआ मोइत्रा को खूब खरी खोटी सुनाई। सोशल मीडिया यूजर ने महुआ के जनरल नॉलेज पर भी सवाल उठाए। द कश्मीर फाइल्स फेम विवेक अग्निहोत्री ने भी महुआ मोइत्रा पर सवाल खड़े किये।
‘महुआ का दिमाग खोखला है’
महुआ मोइत्रा ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और शिवलिंग मिलने के संदर्भ में परोक्ष रूप से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि खुदाई की अगली लिस्ट में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर का नाम नहीं होगा। महुआ के इस ट्वीट पर एक यूजर @Being_Humor ने #ThingsMahuaCanDig के साथ लिखा कि महुआ क्या खोद सकती हैं। इस हैशटैग पर कई लोगों ने ट्वीट किया। एक यूजर ने लिखा कि महुआ का दिमाग खाली है, इसलिए खोदने की सबसे आसान जगह महुआ का ब्रेन है।
हिंदू आस्था का अपमान किया है
एक यूजर @pallavict ने लिखा कि BARC में परमाणु शक्ति महादेव की शक्ति का प्रतीक है। यूजर ने लिखा कि आप हमारे विश्वास का मज़ाक उड़ा सकते हैं लेकिन हम अपनी आस्था नहीं खोएंगे। एक यूजर @pandeyshivam__ ने लिखा कि महुआ मोइत्रा आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेश क्या है ? क्या आप अधिकतम ऊर्जा स्टोर करने के लिए सर्वोत्तम आकार के बारे में जानती हैं ? सभी परमाणु संयंत्र शिवलिंग के ज्योमिट्री शेप पर आधारित है।
डीकैथलॉन के लेकर भी हुई थी ट्रोल
महुआ मोइत्रा पिछले महीने भी सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं। मोइत्रा का फ्रांसीसी कंपनी डिकैथलॉन इंडिया के प्राइवेसी के उल्लंघन वाला ट्वीट काफी वायरल हुआ था। टीएमसी सांसद ने ट्वीट में कहा था कि वह दिल्ली में डिकैथलॉन स्टोर पर गई थीं। वहां उन्हें सामान खरीदने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल डिटेल देने के लिए मजबूर किया गया। मोइत्रा ने कहा था कि यह प्रिवेसी कानून और उपभोक्ता कानून का उल्लंघन है। हालांकि, महुओ मोइत्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। लोगों ने उन्हें बेकार का ड्रामा और नेतागिरी नहीं करने की सलाह दी थी। वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें सरोजिनी नगर से शॉपिंग करने की सलाह दी जहां कोई जानकारी नहीं देने पड़ती।
tmc mp mahua moitra trolled on twitter for sharing bhabha atomic research centre barc picture