मालन नदी पुल:मिस्टर सिन्हा विभागीय ब्लेमगेम आप जानो, हमें पुल जल्दी से जल्दी चाहिए

Uttarakhand Kotdwar Malan Bridge Collapse Mla Ritu Khanduri Bhushan Angry On Officers Video Viral

कोटद्वार में पुल टूटा: हालात देख गुस्से में बोलीं विधायक…मिस्टर सिन्हा! ब्लेमगेम नहीं चलेगा, देखें VIDEO

फोन पर बातचीत के दौरान, क्षेत्रीय विधायक खंडूड़ी ने कहा कि, पिछले एक साल से मैं पीडब्ल्यू को पत्र भेजकर कह रही हूं कि पुल ठीक कंडीशन में नहीं हैं। यहां खनन हो रहा है। कुछ नहीं हुआ। हमने डीएम को लिखा, आपको लिखा, एस्टीमेंट भेजा लेकिन कुछ नहीं किया गया।

विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण

हैलो, इज दैट मिस्टर सिन्हा(रंजीत सिन्हा, सचिव आपदा प्रबंधन) …मैं कोटद्वार विधायक बोल रही हूं ऋतु खंडूड़ी भूषण। सामने से नमस्कार की आवाज आई। इसके साथ ही विधायक खंडूड़ी का गुस्सा बढ़ता चला गया। उन्होंने तल्ख लहजे में बोला…हैलो…नमस्कार। आपने सुन ही लिया होगा कि मालन पर हमारा पुल टूटा है। इस पर आप अब क्या करने जा रहे हैं?

आप ये जानते हैं कि हर बैठक, हर चिट्ठी में मैंने आपको कहा है कि पुलों के लिए आप कोई व्यवस्था करें। आपका ये कहना होता है कि मानक में नहीं बैठता है। अब कौन सी चीज मानक में बैठेगी, मुझे ये बताइए? कोटद्वार में मालन पुल टूटने के बाद मौके पर पहुंची विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण की अधिकारी से बातचीत की ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई।

Uttarakhand Kotdwar Malan bridge Collapse mla Ritu Khanduri Bhushan Angry on Officers Video Viral
एक साल में कई बार पत्र भेजे
फोन पर बातचीत के दौरान, क्षेत्रीय विधायक खंडूड़ी ने कहा कि, पिछले एक साल से मैं पीडब्ल्यू को पत्र भेजकर कह रही हूं कि पुल ठीक कंडीशन में नहीं हैं। यहां खनन हो रहा है। कुछ नहीं हुआ। हमने डीएम को लिखा, आपको लिखा, एस्टीमेंट भेजा लेकिन कुछ नहीं किया गया।

सामने से जो भी जवाब मिला तो उसके बाद विधायक बोली, साहब, पुल जिस कारण भी गिरा हो, हम तो आपसे दीवार मांग रहे थे न। हम तो आपसे मांग रहे थे कि उसको ठीक करके दीजिए। ईई के माध्यम से हमने 25 बार आप लोगों को लिखा है। मैंने खुद आपको लिखा है।

दिस इज वेरी अनफॉरच्यूनेट मिस्टर सिन्हा! कुछ नहीं किया गया। मैं इस पुल को तेजी से ठीक कराना चाहती हूं। भाभर से कोटद्वार कट गया है। आधी हमारी आबादी उस तरफ रह गई है। हर जरूरत के लिए उन्हें कोटद्वार आना पड़ता है। मैं जानना चाहती हूं कि कैसे होगा। आपदा में ये हुआ है। मैं कल देहरादून आ रही हूं। मैं आपके साथ बैठूंगी। मुझे तत्कालिक समाधान चाहिए।
Uttarakhand Kotdwar Malan bridge Collapse mla Ritu Khanduri Bhushan Angry on Officers Video Viral
किसका ब्लेम है, किसका गेम है, मुझे कोई मतलब नहीं
आगे विधायक बोलीं, मैं बहुत डिस्पॉइंट हूं। मैं एक साल से लगी हुई थी। हम लगातार आपको बता रहे थे। मरम्मत में है लेकिन हमने आपको आपदा में भी कहा था न भाई। हमारा तो पुल ढह गया ना। इसका मतलब चीजें नहीं हुई हैं। सामने से कोई जवाब आया तो फिर विधायक ने नाराजगी जताई।

कहा, मिस्टर सिन्हा! ब्लेमगेम बिटविन ऑफिसर इज योर प्रॉब्लम। मैं लोनिवि सचिव, मुख्य सचिव से बात करने जा रही हूं। ब्लेमगेम आपके विभाग में चल रहा है, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। मैंने आपको इन्फार्म किया था। सबको किया था।

मुख्य सचिव, लोनिवि सचिव से लेकर सबको चिट्ठियां भेजी गई हैं। अब ये आपका इश्यू है। किसका ब्लेम है, किसका गेम है, मुझे कोई मतलब नहीं है। सामने से कुछ जवाब मिला तो विधायक खंडूड़ी ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते, जितना जल्दी हो इस पुल को दोबारा चालू किया जाए…कहकर फोन काट दिया

Uttarakhand Weather News Kotdwar Malan Bridge Collapse After Heavy Rain Many Villages Connections Cut Off
भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही, मालन पुल टूटा, कई गांव से संपर्क कटा, युवक बहा

कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।

कोटद्वार का मालन पुल टूटा

उत्तराखंड में बारिश का रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोटद्वार और पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं पहाड़ों के दरकने से मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई। उधर, सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।

पुल टूटने से नदी में बहा युवक

कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40 वर्ष, पुत्र प्रकाश डबराल) बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।

पुल ढहने की जांच के आदेश

कोटद्वार में भारी बारिश के बीच मालन नदी पर वर्ष 2010 में 12.35 करोड़ की लागत से बने पुल ढहने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सचिव पंकज पांडे ने कहा कि मेरी जिलाधिकारी से बात हुई है। रिपोर्ट देर रात या कल सुबह तक मिल जाएगी। इसके बाद प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के पुल के मसले पर सवाल खड़ा किए जाने पर सचिव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने पुल के बारे में निश्चित रूप से पहले कहा होगा, लेकिन मेरी जानकारी में नहीं है।

संभवत: आपदा प्रबंधन में पहले पुल का स्टीमेंट गया था, इसके मानक में न होने की वजह से इसमें काम नहीं हुआ होगा। सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को पुल पर आवागमन के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। खनन से पुल टूटने की आशंका पर उन्होंने कहा कि एक साल से कोटद्वार में खनन नहीं हो रहा है। पुल टूटने की विस्तृत जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसके कारणों का सही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *