मुख्यमंत्री बघेल के पिता पर छग में ही मुकदमा, लखनऊ में की थी ब्राह्मण विरोधी बयानबाजी

छग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता की ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज (All Brahmin society) की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस ब्राह्मण समाज के लिए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने (hurt feelings) वाले विवादित बयान (Controversial statement) के बाद दर्ज किया गया है.

रायपुर 05 सितंबर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm bhupesh baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand kumar baghel) के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है. सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने सांप्रदायिक भावना (communal sentiment) को भड़काने और समाजिक माहौल खराब करने की धाराएं उनके खिलाफ लगाई हैं.
वहीं, पिता के खिलाफ हुए एफआईआर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी कानून (Law) से ऊपर नहीं है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण विदेशी हैं. उन्हें बाहर भगाना है. उसके बाद से सर्व ब्राह्मण समाज में आक्रोश की लहर है.

‘ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेशी हैं’: CM भूपेश बघेल के पिता पर होगी कानूनी कार्रवाई

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपतिजनक टिप्पणी की थी। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिता के ऊपर केस दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार में कोई भी कानून के ऊपर नहीं है।

सीएम बघेल ने एफआईआर दर्ज होने पर कहा, “एक मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी ये ज़िम्मेदारी है कि अलग-अलग समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखा जाए। अगर उन्होंने समाज के खिलाफ कोई बात कही है तो, मुझे इसका दुख है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके पिता के द्वारा की गई टिप्पणी से उन्हें भी दुख हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह बात कही जा रही है कि नंद कुमार बघेल पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि वे उनके पिता हैं। लेकिन वो ये साफ कर देना चाहते हैं कि उनकी सरकार सभी को एक समान दृष्टि से देखती है। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है चाहे मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता क्यों नहीं हो।

इसके अलावा भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि शुरू से ही उनके पिता के साथ उनके वैचारिक मतभेद रहे हैं और सबको इसके बारे में पता है। हमारे राजनीतिक विचार पूरी तरह से अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के नाते ऐसी गलती को माफ़ नहीं किया जा सकता है जिससे व्यवस्था बिगड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था, “वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रुस की एक नदी) भेजेंगे क्योंकि वो परदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण लोग या तो सुधर जाएँ या गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हों।”

नंद कुमार बघेल के इन बयानों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने धारा 153-A और धारा 505-A के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नंद कुमार बघेल के इन बयानों को लेकर बीजेपी भी कॉन्ग्रेस सरकार पर हमलावर है। पिछले दिनों ब्राह्मण समाज के लोगों ने राज्यपाल से भी इस मसले पर मुलाक़ात की थी और कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

बघेल को भारत से बाहर भेज दिया जाए: शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता नवीन शर्मा ने इस संबंध में कहा कि ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नंद कुमार बघेल को भारत से बाहर भेज दिया जाए। उनके इस बयान का मकसद समाज को बाँटना था। बता दें कि दीनदयाल विप्र समाज के सदस्यों ने बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रायपुर में डीडी नगर थाने की प्रभारी योगिता खोपर्डे ने बताया कि दो सितंबर को उन्हें सर्व ब्राह्मण समाज, सुंदर नगर से शिकायत मिली थी कि नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी। चार सितंबर को मामला दर्ज किया गया। जाँच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि नंद कुमार बघेल पर भगवान राम के बारे में भी कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि संगठन ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के पिता की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज.सोशल मीडिया में नंद कुमार बघेल का वीडियो वायरल

थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज ने नंद कुमार बघेल के खिलाफ शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद पाया गया कि नंद कुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज के बारे में आपत्तिजनक शब्दों (offensive words) का प्रयोग किया गया था. ब्राह्मण समाज का नागरिक होने और विदेशी होने से उन्हें देश से बाहर निकाल देने के संबंध में कहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. रविवार सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है. इस मामले में धारा 153-(A) और 505-(1)(B) में मामला पंजीबद्ध किया गया है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- कानून से कोई ऊपर नहीं.

एफआईआर के बाद मुख्यमंत्री बघेल का बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के इस बयान से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है. डीडी नगर थाने में एफआईआर के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. बयान में उन्होंने कहा है कि, एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिताजी का सम्मान करता हूं लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली है. हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों ना हों. उन्होंने कहा कि किसी समाज के खिलाफ कुछ कहा गया तो मुझे दुख है. इस तरह की बात नहीं कही जानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *