मुस्लिम प्रधानाध्यापिका के अफ़सर को तिलक लगाने से मुस्लिम टीचर भड़का, निलंबित

Assistant Teacher Mohammad Ahmed Suspended In Controversy Over Applying Tilak To Female

Aligarh: तिलक लगाने पर मुस्लिम शिक्षिका के खिलाफ विवादित पोस्ट करने वाले शिक्षक अहमद निलंबित

विकासखंड जवां में नवागत खंड शिक्षाधिकारी के स्वागत में मुस्लिम शिक्षिका ने उनका तिलक किया था जिसका फोटो शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया। इस फोटो पर शिक्षक मोहम्मद अहमद ने टिप्पणी करते हुए लिखा था कि ‘इस फोटो पर मुसलमान टीचर अफसोस करें या खुश हों कि एक मुसलमान टीचर हिंदू धर्म का पालन कितनी खुशी के साथ कर रहा है। मुझे तो इस पर बेहद अफसोस है’।

खंड शिक्षा अधिकारी का तिलक लगाकर स्वागत करतीं प्रधानाध्यापिका ताहिरा – फोटो : फाइल फोटो

अलीगढ़ में विकासखंड अकराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंटासानी के सहायक अध्यापक मोहम्मद अहमद को मुस्लिम शिक्षिका पर विवाद पोस्ट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय नाय, गंगीरी से संबद्ध कर दिया गया है।

पिछले दिनों विकासखंड जवां में नवागत खंड शिक्षाधिकारी के स्वागत में मुस्लिम शिक्षिका ने उनका तिलक किया था। जिसका फोटो शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया। इस फोटो पर शिक्षक मोहम्मद अहमद ने टिप्पणी करते हुए लिखा था कि ‘इस फोटो पर मुसलमान टीचर अफसोस करें या खुश हों कि एक मुसलमान टीचर हिंदू धर्म का पालन कितनी खुशी के साथ कर रहा है। मुझे इस पर अफसोस हुआ है।

अलीगढ़ के जवां ब्लाक में पिछले माह 15 जून को नए बीईओ सतीश चंद्र मिश्रा ने ज्वाइन किया था। उनका स्वागत हिंदू रीति से तिलक लगाकर किया गया था। इसपर विवाद करने वाले टीचर निलंबित किए गए।

मुस्लिम टीचर ने किया बीईओ का टीका, उर्दू शिक्षक बोले- मर गया है ईमान, हुए निलंबित

 

बीईओ के स्वागत में मुस्लिम टीचर के हिंदू रिवाज अपनाने पर विवाद खड़ा हुआ। हालांकि विवाद खड़ा करने वाले उर्दू टीचर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हिंदू बीईओ का तिलक करने पर मुस्लिम शिक्षिका पर टिप्पणी करके विवाद खड़ा करने वाले उर्दू शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच में दोषी मिलने पर बीएसए सत्येंद्र कुमार ढ़ाका ने आरोपी शिक्षक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी शिक्षक को निलंबन अवधि के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय नाह, गंगीरी में अटैच किया गया है। अलीगढ़ के जवां ब्लाक में पिछले माह 15 जून को नए बीईओ सतीश चंद्र मिश्रा ने ज्वाइन किया था। उनका स्वागत हिंदू रीति से तिलक लगाकर किया गया था। सीनियर होने के नाते हेडमास्टर ताहिरा ने तिलक लगाकार बीईओ स्वागत किया थाा।

बीईओ को तिलक करते का फोटो जब कार्यालय के बाहर आया और शिक्षकों के ग्रुप में शेयर किया गया तो विभाग के ही उर्दू शिक्षक मौहम्मद अहमद ने उनके ऊपर टिप्पणी की थी। बीईओ को तिलक करते हुए मुस्लिम शिक्षिका के फोटो पर उर्दू शिक्षक ने कहा था कि इनका ईमान मर गया था। इतना ही नहीं, उर्दू शिक्षक मौहम्मद अहमद ने मुस्लिम शिक्षिका ताहिरा को जमकर अपमानित किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत शर्मा और शिक्षिका ताहिरा बेगन ने मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद इसकी जांच चल रही थी।

समिति के सामने पेश नहीं हुए उर्दू शिक्षक

बीएसए ने सारे मामले में जांच बैठाई थी और आरोपी उर्दू शिक्षक को जांच समिति के सामने पेश होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन शिक्षक न तो जांच समिति के सामने पेश हुआ और न ही उन्होंने अपना जवाब दर्ज कराया। जिसके बाद उन्हें गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है।

बीएसए, सत्येंद्र ढ़ाका ने कहा कि एक शिक्षक का कार्य शैक्षिक वातावरण को बनाते हुए शैक्षिक धर्म निभाना होता है। लेकिन उर्दू शिक्षक अहमद द्वारा शिक्षक धर्म का पालन नहीं किया। धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कमेंट कर शिक्षिका को अपमानित किया। जिनपर कार्रवाई करते शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है।

इसके बाद धर्म विशेष से संबंधित पोस्ट करने की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में शिक्षक आरोपित पाए गए। दो सदस्यीय टीम की जांच रिपोर्ट पर बीएसए सतेंद्र कुमार ने शिक्षक अहमद को निलंबित कर दिया। इस संबंध में मुस्लिम शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने स्वागत में तिलक लगाकर भारतीय संस्कृति का पालन किया है, उन्हें कोई अफसोस नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *