ED छापे में मॉडलिंग व्यवसाय निकला नंगई, लोभ में फंसी150+ लडकियां
noida couple earned more than 22 crore selling porn videos
पोर्न बेचकर 22 करोड़ से ज्यादा कमा चुके थे नोएडा का दंपत्ति; लाखों की कमाई का लालच देकर फंसाते थे मॉडल्स
नोएडा में घर,अंदर शानदार स्टूडियो और मॉडल्स के न्यूड वीडियो शूट…। प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के इस बड़े शहर में छापे को पहुंची तो बड़े और गंदे धंधे का पता चला।
नोएडा 29 मार्च 2025। नोएडा के जिस दम्पत्ति के घर ईडी पहुंची उन पर आरोप है कि विदेशी पोर्न वेबसाइट को पोर्न वीडियोज और वेबकैम शो बेचकर करोड़ों कमा रहे थे। छापे में घर पर मॉडल्स शो करती मिलीं और 8 लाख रुपए नकद भी मिले है।
दरअसल,दम्पत्ति ने ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी बनाई थी। कंपनी अडल्ट वीडियो कारोबार करती मिली। कपल का साइप्रस की कंपनी ‘टेक्नियस लिमिटेड’ से समझौता था। टेक्नियस लिमिटेड ‘एक्सहैम्सटर’ और ‘स्ट्रिपचैट’ पोर्न वेबसाइट संचालित करती है। नोएडा में देसी पोर्न बनाकर यह दम्पत्ति विदेशी वेबसाइट को भेजता। बदले में उन्हें मोटी रकम मिलती थी।
सबडिजी के खाते में लगातार विदेश से मोटी रकम आ रही थी। कंपनी बताती थी कि वह विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपनियन पोल कारोबार में है। FEMA नियमों के उल्लंघन के संदेह पर ईडी ने इसकी जांच शुरू की तो पूरा खेल सामने आ गया। ईडी के मुताबिक, सबडिजी कंपनी और इसके डायरेक्टर्स के अकाउंट्स में विदेशों से 15.66 करोड़ रुपये आने का पता चला है। इसके अलावा नीदरलैंड्स के एकाउंट में 7 करोड़ रुपये भेजे गए थे। रकम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स से भारत में निकाली जा चुकी है। इस तरह अब तक 22 करोड़ से अधिक कमाई का पता चला है।
सोशल मीडिया से यह दंपत्ति मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना देखती लड़कियों को झांसे में लेता था। सोशल मीडिया और कुछ अन्य वेबसाइट्स पर इसके विज्ञापन आते थे। लड़कियां विज्ञापन देखकर पहुंचती तो उन्हें मोटी कमाई का लालच देकर पोर्न कारोबार में धकेला जाता था। एडल्ट वीडियो से कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा मॉडल्स को दिया जाता था।
मॉडल बना देंगे, 2 लाख रुपए मिलेगा… लड़कियों को ऐसे धकेला पोर्नोग्राफी में
chapto dot com से लड़कियां फंसाई जाती थी.
नोएडा में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.
फेसबुक पेज के जरिए मॉडल्स को फंसाया जाता था.
लड़कियों को मोटी सैलरी का लालच देकर पोर्नोग्राफी में धकेला.
ईडी ने नोएडा में चल रहे जिस बड़े ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. उसमें कई अनावरण हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक ये रैकेट पिछले पांच साल से एक दंपत्ति मिलकर चला रहा था। मुख्य आरोपित पहले रशिया में एक ऐसे ही सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका जिसने बाद में भारत आकर अपनी पत्नी के साथ पोर्नोग्राफी रैकेट शुरू किया.गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से काम कर रहा था.
सूत्रों के अनुसार आरोपित ने FB पर chapto dot com पेज बनाया था. जिसमें मॉडलिंग ऑफर दे लड़कियों को मोटी सैलरी का लालच दिया जाता था. दिल्ली-एनसीआर की कई लड़कियों, मॉडल्स ने इस पेज से संपर्क किया । वे नोएडा फ्लैट ऑडिशन देने पहुंचती, तो आरोपित की पत्नी उन्हें पोर्न रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव देती थी.
लड़कियों को 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाने का लालच दिया जाता था. कई लड़कियां पैसे के लालच में रैकेट का हिस्सा बन जाती थी. ED के सूत्रों ने जानकारी दी कि जब इस दम्पत्ति के फ्लैट पर रेड हुई तो वहाँ रैकेट में काम करती 3 मॉडल्स भी मिली जो तब ऑनलाइन जुड़ी हुई थी. ED ने इन तीनों मॉडल्स के भी बयान लिखे हैं.
ED के अनुसार ऑनलाइन पोर्नोग्राफी में लड़कियों के भी अलग-अलग तरीके के टास्क होते थे.मतलब कस्टमर जितना पैसा भेजता था उसी हिसाब से लड़कियां एक्ट करती थीं.जैसे,हाफ फेस शो (जहां चेहरा आधा दिखता था),फुल फेस शो (जहां पूरा चेहरा दिखता था),न्यूड कैटेगरी (जिसमें पूरी तरह नग्नता होती थी)
इनके लिए ग्राहकों से अलग-अलग रकम वसूली जाती थी.कमाई का 75% हिस्सा पति-पत्नी को जाता था, 25 प्रतिशत हिस्सा लड़कियों को मिलता था. कस्टमर का पैसा सबसे पहले इस ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट संचालकों के पास क्रिप्टोकरंसी से जाता था. उसके बाद ये पैसा इस पति पत्नी के पास आता था.
जांच एजेंसियों को शक है कि इस रैकेट से अब तक लगभग 500 से ज्यादा लड़कियां हायर की जा चुकी होंगी.अधिकारियों का मानना है कि देशभर में इस तरह के ऑनलाइन रैकेट की संख्या लाखों में हो सकती है.ED ने नोएडा के फ्लैट पर छापा मारा, तो वहां एक प्रोफेशनल वेबकैम स्टूडियो मिला. जो फ्लैट के ऊपरी हिस्से को हाई-टेक सेटअप में बदला गया था. वहां से ऑनलाइन कंटेंट प्रसारित होता था. नोएडा पुलिस भी मामले की जांच करेंगी.
ईडी टीम ने छापेमारी की तो कुछ मॉडल्स वहां शो करती मिलीं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे भी पूछताछ कर बयान लिए हैं।