म.प्र. में किन्नरों का जबरन इस्लामीकरण! मस्जिद में नमाज व गौमांस खाने के दबाव से नैना ने की आत्महत्या?
मध्य प्रदेश में किन्नरों का धर्म परिवर्तन ! मस्जिद में नमाज पढ़ने व नॉनवेज खाने के दबाव ने ली नैना की जान?
Madhya Pradesh Sagar Kinnar Jihad Case and Kinnar Religious Conversion
मध्य प्रदेश के सागर जिले में सामने आए कथित “किन्नर जिहाद” मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक किन्नर नैना की मौत से पहले का बताया जा रहा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
सागर 17 जनवरी 2026 । मध्य प्रदेश के सागर जिले में सामने आए चर्चित “किन्नर जिहाद” मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे मृतक किन्नर नैना की मौत से पहले का बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में किन्नर नैना और किरण नायक के बीच कथित तौर पर विवाद और मारपीट जैसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. हालांकि, इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
NHRC में दर्ज कराई गई शिकायत
मामले में मृतक नैना की गुरु किन्नर रानी ठाकुर ने अब राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत की है. शिकायत के बाद आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने मामले में संज्ञान ले तथ्यों की जांच के निर्देश दिए हैं।
रानी ठाकुर के आरोप
किन्नर रानी ठाकुर ने सागर की किन्नर किरण नायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रानी ठाकुर का दावा है कि सागर के रंग महल में मस्जिद बनवा कर वहां रहने वाले सभी किन्नरों पर नमाज पढ़ने और रोजा रखने का दबाव बनाया जाता है. इसी दबाव में वहां रहने वाले कई किन्नर मुस्लिम बने हैं.
नैना की मौत को लेकर आरोप
रानी ठाकुर का यह भी आरोप है कि किन्नर नैना ने जब इस्लामिक दबाव का विरोध किया तो उससे मारपीट हुई. इससे आहत नैना ने आत्महत्या कर ली. वहीं, किरण नायक पर यह आरोप भी लगाए गए हैं कि हिंदुओं से मिली बधाई की रकम को मदरसों और मस्जिदों की फंडिंग में इस्तेमाल करती है.
जांच परिधि में मामला
फिलहाल मामला जांच परिधि में है. प्रशासन और पुलिस की ओर से वायरल ऑडियो और लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. वहीं, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संज्ञान के बाद इस मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. उधर, इस पूरे मामले को लेकर किरण नायक ने कहा है कि यह आरोप बेबुनियाद है । रानी ठाकुर मेरी गद्दी छीनना चाहती है इसलिए ऐसे आरोप लगा रही है.
NHRC सदस्य ओमकार सिंह का बयान
मानवाधिकार आयोग सदस्य ओमकार सिंह ने बताया कि रानी किन्नर की शिकायत मिली है, जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया है. परसो तक उसको नोटिस हो जाए. शिकायत में बताया गया है कि उस पर मस्जिद में नमाज अदा करने और कलमा पढने का दबाव डाला गया हैं. मना करने पर रानी किन्नर के चेले को मजबूरन सुसाइड करना पडा. रानी किन्नर वहां से निकल आई और हम तक शिकायत पहुंचाई है.
शिकायत में क्या-क्या लिखा?
15 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली को भेजे गए पत्र में किन्नरों के जबरन धर्म परिवर्तन विषयान्तर्गत लिखा है कि
‘निवेदन है कि मैं रानी ठाकुर किन्नर समाज से आती हूं. मेरा निवास रंगमहल इतवारी टौरी पर है. मेरे साथ पिछले कई वर्षों से जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव मेरे ही साथी किरण नायक उर्फ कलीम खान द्वारा डाला जा रहा हैं एवं घर पर ही मजिस्द बना ली है जहां पर चारों समय की अजान की जाती है. एवं मुझे और मेरे साथियों को नमाज पढ़ने और मास खाने के लिए कहा जा रहा है. यह लोग बजार से गौ मांस लाते है जिसे खाने को मजबूर किया जाता है. विरोध करने पर लात – घूसो से मारपीट होती है जिसकी रिकार्डिंग मेरे मोबाइल में है. आज आक्रोशित होकर मेरे साथी मोना अहिरवार उर्फ राकेश जिसके साथ मारपीट की गई थी, उसने आज मुस्लिम धर्म न अपनाने को लेकर टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर में आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई हैं जोकि धर्मातरण से मना करने को लेकर की गई.”

