ये चेहरे अब खुश तो बहुत होंगें

महाराष्ट्र से उद्धव सरकार तो गई, आज ये चेहरे खुश तो बहुत होंगे

उद्धव सरकार गिरने से आज बहुत सारे चेहरे खुश हुए होंगे। सोशल मीडिया पर लोग राणा दंपति से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक के लिए इसको जस्टिस करार दे रहे हैं। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद बुधवार देर शाम सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे अपने साथ 49 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर आ रहे हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के दौरान वह यह समर्थन पत्र सौंपेंगे। इसके बाद वह देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। राज्य में बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे राज्यपाल से मुलाकात में दावा पेश करेंगे।

आज ये चेहरे खुश तो जरूर होंगे!

आज ये चेहरे खुश तो जरूर होंगे!
उद्धव सरकार गिरने से आज बहुत सारे चेहरे खुश हुए होंगे। सोशल मीडिया पर लोग राणा दंपति से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक के लिए इसको जस्टिस करार दे रहे हैं। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद बुधवार देर शाम सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके कार्यकाल में कई विवाद सुर्खियों में रहे। जिसमे नवनीत रवि राणा, कंगना रानौत, सहित तमाम लोग शामिल हैं।

उद्धव गए, नए सरकार की तैयारी

उद्धव गए, नए सरकार की तैयारी
एकनाथ शिंदे अपने साथ 49 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर आ रहे हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के दौरान वह यह समर्थन पत्र सौंपेंगे। इसके बाद वह देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। राज्य में बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है।

आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा’
टीवी एक्ट्रेस कंगना रानौत के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। आज सुबह भी उन्होंने एक ट्वीट करके उद्धव सरकार को घेरा है। उद्धव सरकार पर वो हमेशा से ही मुखर रहती थीं। मुंबई स्थित कंगना रानौत का घर बीएमसी ने ढहा दिया था। उसके बाद कंगना ने कहा था कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।

केतकी चितले की गिरफ्तारी

केतकी चितले की गिरफ्तारी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। ठाणे कोर्ट ने मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Actress Ketaki Chitale) को 18 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। जिसके बाद सरकार की काफी किरकरी हुई थी।

कंगना बोलीं- घमंड टूटना निश्चित था

कंगना बोलीं- घमंड टूटना निश्चित था
कंगना रनौत ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धाकड़ ऐक्ट्रेस कंगना कहती हैं, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। साल 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंहासन की जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे। साल 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है। जो लोग सत्ता के घमंड में आकर जनता का विश्वास तोड़ते हैं तो उनका घमंड टूटना भी निश्चित होता है। ये किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की है। दूसरी बात ये कि हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद।

भावुक अंदाज में ली उद्धव सरकार ने विदाई

भावुक अंदाज में ली उद्धव सरकार ने विदाई
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव सरकार ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान वो अपनों पर खूब बरसे। लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि आप अपनी राजनीतिक विचारधारा को ही भुला बैठे थे।

नवनीत रवि राणा का मामला

नवनीत रवि राणा का मामला
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पर अब अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने उन पर तंज कसते हुए सत्ता का लालच रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन इसमें बहुत देर कर दी। कुछ ही महीने पहले राणा दंपति ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा गाने का ऐलान किया था जिसके बाद उनको पुलिस गिरफ्तार करके ले गई थी।

नुपूर शर्मा कांड में मुंबई से गिरफ्तार करने आई थी पुलिस

नुपूर शर्मा कांड में मुंबई से गिरफ्तार करने आई थी पुलिस
नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के लिए विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद देश-विदेश में विरोध हुआ था। मुंबई में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मुंबई पुलिस गिरफ्तार करने दिल्ली भी आई थी। मगर वो गिरफ्तार नहीं हुईं थीं।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत या हत्या !

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत या हत्या !
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मामला काफी गरमा गया था। उनकी मौत को हत्या बताया जा रहा था। हालांकि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी। लोगों का आरोप था कि सुशांत की मौत में शिवसेना नेताओं का हाथ है। उनकी मौत के बाद उद्धव सरकार के खिलाफ काफी प्रोटेस्ट भी हुआ था।

उखाड़ दिया! बड़बोले संजय राउत के कानों में यही गूंज रहा होगा, कंगना रनौत का बदला पूरा

उखाड़ दिया! ‘बड़बोले’ संजय राउत के कानों में यही गूंज रहा होगा, कंगना रनौत का ‘बदला’ पूरा

Ukhad Diya Trending On Twitter: उद्धव ठाकरे ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इसी के बाद, ट्विटर पर ‘उखाड़ दिया’ ट्रेंड हो रहा है। निशाने पर हैं शिवसेना के ‘बड़बोले’ नेता संजय राउत। पढ़‍िए क्‍यों कंगना रनौत का पूरे घटनाक्रम में जिक्र हो रहा है।

संजय राउत को याद तो जरूर होगा!

संजय राउत को याद तो जरूर होगा!
सितंबर 2020 की बात है। बीएसमी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस के ‘अवैध हिस्‍से’ को बुलडोजर से गिरा दिया था। अगले दिन शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में हेडिंग लगाई गई, ‘उखाड़ दिया’। राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ‘सामना’ के संपादक हैं। आज उन्‍हें ये दो शब्‍द जरूर याद आ रहे होंगे।

ट्रोल्‍स के निशाने पर हैं संजय राउत

ट्रोल्‍स के निशाने पर हैं संजय राउत
कंगना वाले प्रकरण के दौरान संजय राउत खासे मुखर थे। एक तरफ से कंगना आग उगल रही थीं तो इधर से संजय। अब जब महाराष्‍ट्र से शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सरकार जा रही है तो सबसे ज्‍यादा मौज राउत से ही ली जा रही है।

कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं!

कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं!
बहुत सारे ट्विटर यूजर्स ने ‘उखाड़ लिया’ हैशटैग के साथ लिखा है कि उद्धव सरकार जाने पर सबसे खुश कंगना ही होंगी।

मैन ऑफ द मैच संजय राउत

‘मैन ऑफ द मैच’ संजय राउत
रवि वर्मा नाम के यूजर ने कहा कि उद्धव सरकार को ठिकाने लगाने के खेल में ‘मैन ऑफ द मैच’ संजय राउत रहे। उन्‍होंने यह कार्टून भी शेयर किया जिसमें राउत परेशान उद्धव से पूछ रहे हैं कि आज ‘सामना’ में क्‍या लिखूं।

 

अपने बड़बोलेपन की वजह से घिरे हैं संजय

अपने ‘बड़बोलेपन’ की वजह से घिरे हैं संजय
संजय राउत के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्‍सा फूट रहा है, मीम्‍स बन रहे हैं तो उसकी वजह उनका ‘बड़बोलापन’ है। एक बड़े तबके का मानना है कि राउत की वजह से ही शिवसेना में टूट पड़ी। कई बागी विधायकों ने भी राउत से परेशान होने की शिकायत की।

उखाड़ दिया की कहानी क्‍या है?

‘उखाड़ दिया’ की कहानी क्‍या है?
बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित बंगले में अवैध रूप से ऑफिस बनाने पर कार्रवाई का नोटिस दिया। बॉम्‍बे हाई कोर्ट से जब तक रोक लगती तब तक बीएमसी कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ कर चुकी थी। उसी दिन शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि ‘उखाड़ दिया।’ शिवसेना सांसद संजय राउत ने तब कहा था कि कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई बीएमसी द्वारा की गई है। इसका शिवसेना से कोई संबंध नहीं है।

आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा

‘आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा’
बीएमसी के एक्‍शन के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट किया था। ठाकरे पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा था, ‘आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।’ यह कोट भी आज खूब शेयर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *