योगी आदित्यनाथ कोटद्वार में, सिद्धबली के दर्शन, बड़ी बहन को सांत्वना
कोटद्वार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सिद्धबली बाबा के किए दर्शन, दुख की घड़ी में बहन को दी सांत्वना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के दर्शन किए और अपनी बड़ी बहन से मुलाकात की.
CM Yogi Adityanath reached Kotdwar
कोटद्वार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कोटद्वार सात दिसंबर 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 7 दिसंबर को निजी प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे. प्रवास में उन्होंने पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार स्थित सिद्धबली बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और जनता की खुशहाली की कामना की. इसके बाद वे अपने दिवंगत बहनोई को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. कुछ समय परिजनों के बीच बिताने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर चले गए .
रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से कोटद्वार पहुंचे. ग्रस्टनगंज स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी सड़क मार्ग से श्री सिद्धबली बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा के दर्शन कर प्रदेश और जनता की खुशहाली की कामना की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के दर्शन किए
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी अपने दिवंगत जीजा ओम प्रकाश सिंह रावत को श्रद्धांजलि देने सिद्धबली रोड स्थित गाड़ी घाट पर उनके आवास पहुंचे. दिवंगत ओम प्रकाश रावत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन कौशल्या रावत के पति थे. मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा पूरी तरह निजी और पारिवारिक शोक से जुड़ा था. इसलिए इस दौरान परिवार के अलावा किसी भी व्यक्ति से भेंट या जनसभा का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को पहले ही सतर्क कर दिया गया था. करीब आधे घंटे के संक्षिप्त प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी शाम लगभग 4 बजे हेलीकॉप्टर से कोटद्वार से सहारनपुर चले गये.
बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का संन्यास पूर्व नाम अजय सिंह बिष्ट है और वे पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के मूल निवासी हैं. उन्होने 1994 में संन्यास धारण किया. उनके पिता दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे. योगी आदित्यनाथ अपने 7 भाई-बहनों में 5वें स्थान पर हैं. उनसे बड़े उनकी 3 बड़ी बहनें और एक भाई हैं. जबकि उनसे छोटे दो भाई हैं. देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे अपने घर के पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने कई बार पंचूर गांव पहुंचे हैं।
TAGGED:
कोटद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सिद्धबली बाबा मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
CM YOGI AT SIDDHABALI BABA TEMPLE
CM YOGI MET HIS ELDER SISTER
CM YOGI ADITYANATH REACHED
