राजीव जैन अघोषित संपत्ति के प्रपत्रों में छुपा है ईडी छापे का भेद?

Rajeev Jain IT Raid: देहरादून में बड़ा निवेश और बैग खोलेगा कई राज! 100 बीघा जमीन पर हो रहा कंस्‍ट्रक्‍शन

आयकर विभाग ने देहरादून में छापेमारी कर राजीव जैन के आवास से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। माना जा रहा है कि बैग में अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं। आयकर अधिकारी बैग की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे फेंके जाने के पीछे क्या वजह थी।

बैग में अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं।
आयकर सूत्रों के मुताबिक, राजीव जैन राजपुर क्षेत्र में 100 बीघा से अधिक भूमि पर बनवा रहे हैं फ्लैट
लंबे समय से रियल एस्टेट सेक्टर में हैं सक्रिय
बिल्डर मानस लुंबा के साथ कई जगह साझा कारोबार
जागरण संवाददाता, देहरादून। Rajeev Jain IT Raid: आयकर सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई अघोषित आय को लेकर की गई है। कुछ ट्रांजेक्शन ऐसे पाए गए हैं, जिनका ब्योरा रिटर्न में नहीं पाया गया। कांग्रेस नेता राजीव जैन लंबे समय से बिल्डर मानस लुंबा के साथ भी काम करते रहे हैं।

राजीव लुंबा का नोएडा और दिल्ली के क्षेत्र में भी कारोबार है। उन्हीं के कुछ ऐसे विवरण पाए गए, जिनकी जांच में राजीव जैन का नाम भी सामने आ गया। यही कारण है कि इस कार्रवाई में आयकर विभाग की देहरादून की जगह दिल्ली की टीम ने अंजाम दिया।
तैयार की गई छापेमारी की पत्रावली

आयकर सूत्रों के मुताबिक, राजपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश और और अन्य परियोजनाओं की जांच करते हुए छापेमारी की पत्रावली तैयार की गई। ताकि राजीव जैन और मानस लुंबा के ठिकानों से अन्य संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए जा सकें। इससे पहले कि आयकर विभाग राजीव जैन के आवास पर जांच को गति देते, उससे पहले ही ऐसा कुछ हो गया गया, अधिकारियों की निगाह उसी बात पर टिक गई।

दरअसल, जब टीम ने घर में प्रवेश किया तो उसी दौरान जैन के घर की छत से एक बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया गया। इस बात का पता आयकर अधिकारियों को तब लगा, जब उन्होंने घर के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्‍तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्‍म का ठिकाना
आयकर कार्मिक तुरंत बैग की दिशा में लपके और उसे बरामद भी कर लिया गया। बैग पुरानी अवस्था में दिख रहा था, लेकिन उसे फेंके जाने के पीछे के अहम कारण भांपते हुए अधिकारियों ने जांच की दिशा उसी तरफ घुमा दी।

किसी भी सूरत में आयकर विभाग से छिपाना चाहते थे राजीव
माना जा रहा है कि बैग में ऐसा कुछ था, जिसे राजीव जैन किसी भी सूरत में आयकर विभाग के अधिकारियों से छिपाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि बैग में अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं। सबसे पहले आयकर विभाग ने इसी बैग की जांच की और उसे फेंके जाने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की। अभी आयकर अधिकारी यह बताने से बच रहे हैं कि बैग में क्या पाया गया। लेकिन, इसे जांच की दिशा में अहम साक्ष्य भी माना जा रहा है।

देहरादून में राजीव जैन के इसी आवास पर ED की छापेमारी जारी है
देहरादून में मंगलवार सुबह ED ने कांग्रेस नेता राजीव जैन के चमन विहार आवास पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान और ईडी के अधिकारी रहे। तकरीबन 15 से अधिक गाड़ी में पहुंचे अधिकारियों ने राजीव जैन के आवास पर कई कागजात संभाले।

बता दें कि राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार भी रहे हैं। देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का भी राजीव जैन का बड़ा कारोबार है।

गेट पर मौजूद CRPF का जवान
बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह तकरीबन 5 बजे राजीव जैन के निजी आवास पर मौजूद है। जहां वह कई महत्वपूर्ण कागजात और जमीनों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान ईडी टीम को करोड़ों की जमीन के दस्तावेज के साथ-साथ नगदी भी बरामद हुई है।

राजीव जैन के बगल के घर से मिला थैला ले जाते ED अधिकारी
दिन भर चली कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर ED की छापेमारी में कई अहम सबूत मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम राजीव जैन के घर दो ट्राली बैग अंदर लेकर गए है, उनके पास वाले घर से भी एक बड़ा थैला मिला है। 2017-18 में इनकम टैक्स में भी राजीव जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। राजीव जैन के घर छापेमारी के बाद ED की टीम उनकी बहन के घर और माजरा में स्थित शोरूम में भी पहुंची।

बताया जा रहा है कि ED की टीम मेरठ में राजीव जैन के रिश्तेदारों के घर पहुंची है,जिनसे कई घंटे पूछताछ की गई है। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बताया कि मेरठ में राजीव जैन की बेटी की शादी हुई है। ED की टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ की है।देहरादून के अलावा दिल्ली के दो घरों में भी छापेमारी की गई है इसके साथ ही देहरादून के एक शोरूम में भी एड की टीम ने कागजात खंगाले हैं।

मेरठ:उद्यमियों के घर रेड, गेट फांद घुसे व्यापारी नेता विश्वकर्मा ग्रुप के 3 पार्टनरों के ठिकानों पर IT छापा, अफसरों से झड़प

यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में 80 करोड़ का एमओयू करने वाली मेरठ की विश्वकर्मा ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड पड़ी । मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने एकसाथ विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के घर छापा मारा।

इसमें प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी जो पूर्व पार्षद भी है। इनके ऑफिस पर टीमें पहुंची। वहीं कमल ठाकुर और संजय जैन के घर पर रेड करने टीमें पहुंची। रेड की सूचना पर तीनों उद्यमियों के घर पर भाजपा नेता और व्यापार संघ पहुंच गया।

इनकम टैक्स की रेड के दौरान व्यापारी नेता गेट फांदकर घरों में घुस गए और रेड का विरोध किया। यहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाकर बाहर जाने को कहा। खुद संजय जैन गेट पर आए और हाथ जोड़कर व्यापारी नेताओं से बाहर जाने को बोला।

तीन बिजनेस मैन के घरों पर सुबह एक साथ आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है।

ठाकुर निवास में छापेमारी करने पहुंची आईटी टीम।
व्यापारी के घर घुसे व्यापारी नेताओं को समझाते सुरक्षाकर्मी।
शाम चार बजे व्यापारी नेता तीनों उद्यमियों के घर रेड के दौरान पहुंचे। वहां आयकर की टीम से पूछताछ को घर में घुसने लगे। जब सुरक्षाकर्मियों ने इन व्यापारियों को अन्दर जाने से रोका तो व्यापारी गेट फांदकर कोठियों में घुस गए और हंगामा कर  रेड  में बाधा डालने लगे।

हंगामे पर छापा टीम के लोग बाहर आए और उनकी व्यापारी नेताओं से झड़प हो गई। छापा टीम और अफसरों ने किसी तरह व्यापारियों को समझाकर घर से बाहर निकाला। साथ ही खुद संजय जैन, जिनके यहां रेड पड़ी है वो घर से बाहर आ गए।

हाथ जोड़कर उन्होंने व्यापारी नेताओं से बाहर जाने को कहा तो व्यापारी नेता घर से बाहर चले गए।

बताया जा रहा है कि इन तीनों ने मिलकर एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया। जिन उद्यमियों के छापा पड़ रहा है, उनके शहर में भी इन तीनों के कई प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं। इनके प्रोजेक्ट़स में कुछ पेपर मिल कारोबारियों की भी साझेदारी बताई जा रही है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनके टैक्स चोरी करने की सूचना मिली थी। इसी शक पर टीम ने तीनों के यहां एक साथ रेड डाली है।

देहरादून से जुड़े छापेमारी के तार मेरठ में आज सुबह से जो इनकम टैक्स की रेट पड़ रही है। उसके तार देहरादून में कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर से जुड़ रहे हैं, क्योंकि आज सुबह से देहरादून में कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ रहा है। मेरठ का संजय जैन राजीव जैन का रिश्तेदार बताया जा रहा है इसीलिए सुबह से ही टीम है यहां पर भी छापेमारी कर रही है।

शहर के दूसरे उद्यमियों में मची खलबली

इनकम टैक्स की टीम ने कमल ठाकुर और संजय जैन के न्यू शंभूनगर स्थित घर में रेड डाली है। वहीं प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के टीपीनगर में ऑफिस में टीमें पहुंची हैं। प्रदीप गुप्ता के यहां 7 महीने पहले नेपाली नौकर ने चोरी की थी।  नेपाली नौकर मालिकों की अनुपस्थिति में पूरा घर खंगालकर चोरी कर ले गया था।

तस्वीर संजय जैन के घर की है यहां भी रेड डालने टीमें पहुंची हैं।
गाजियाबाद, मेरठ टीम का ज्वाइंट ऑपरेशन जिस इलाके में इन तीनों पार्टनर्स के घर और ऑफिस हैं वो शहर का मुख्य इलाका है। यहां अधिकांश बिजनेसमैन और उद्यमी रहते हैं। तीन बड़े बिजनेसमैन के यहां अचानक सुबह-सुबह टीमों के पहुंचने से दूसरे उद्योगपतियों में भी खलबली मच गई है। कोई इस रेड पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। गाजियाबाद और मेरठ इनकम टैक्स की टीम का यह जॉइंट एक्शन है।

यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में मेरठ से गया था प्रोजेक्ट मेरठ से 2018 में 130 करोड़ के 2 प्रोजेक्ट का निवेश प्रस्ताव गया था। इसमें विश्वकर्मा इंडस्ट्री का भी प्रस्ताव था। 130 करोड़ के प्रस्तावों में पहला निवेश प्रस्ताव ही विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज का था। 25 एकड़ जमीन में 80 करोड़ रुपए की लागत से इस विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल स्टेट को विकसित करने का प्रस्ताव पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गया था। जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं देखा था। प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण के लिए बिल्डर कमल ठाकुर ने यूपी सरकार से निवेश मांगा था। उनका तर्क था अगर प्रदेश सरकार इसमें निवेश करेगी तो मेरठ में बनने वाले इस निजी औद्योगिक क्षेत्र में 80 से 100 औद्योगिक इकाइयां आसानी से बसर करेंगी और मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही उद्योग विस्तार होग।

तत्कालीन सहायक आयुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सबसे पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मेरठ से विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *