रायसेन:10KM जाम,SP हटाये,भागा सलमान पकडेंगी 20 टीमें,इनाम 30 हज़ार

 

रायसेन रेप केस… 5वें दिन भी थाने पर प्रदर्शन जारी,महिलाओं ने मांगा आरोपित सलमान का एनकाउंटर; इनाम ₹30 हजार हुआ

Raisen Rape case: CM मोहन यादव ने पुलिस की ढीली कार्रवाई पर रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय को हटा दिया है. मामले में मुख्य मंत्री डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस समेत उच्चाधिकारियों के साथ देर रात बैठक भी ली.
गौहरगंज में बच्ची के रेप से उमड़ा जनआक्रोश.(Photo:Screengrab)

गौहरगंज में बच्ची के रेप से उमड़ा जनआक्रोश.(Photo:Screengrab)

रायसेन की घटना पर सरकार भी कठोर हो गई है और मुख्य मंत्री मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस समेत उच्च अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में रायसेन में बच्ची से रेप के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर  और मंडीदीप में 10 किलोमीटर  चक्काजाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई से नाराज दिखे.

इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय को हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए. ‘आजतक’ से बात करते हुए रायसेन डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं. पुलिस को मिले इनपुट्स से जल्द ही आरोपित  पकड़ लिया जाएगा।

बता दें कि 21 नवंबर की शाम 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी 23 साल का आरोपित सलमान उर्फ नजर उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया और यहां बच्ची से दुष्कर्म कर भाग गया. बाद में रक्तरंजित  बच्ची  जंगल में मिली .  गंभीर स्थिति में उसे इलाज को भोपाल के एक अस्पताल ले जाया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *