राष्ट्रीय खेल
Uttarakhand Emerged As A Sports Power By Hosting National Games And Overcoming Major Challenges
9 शहरों में 18 दिनों तक राष्ट्रीय खेलों का महाकुंभ… चुनौतियों को मात देकर खेल शक्ति बनकर उभरा उत्तराखंड
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा क
उत्तराखंड की मेजबानी में 9 शहरों में 18 दिनों तक चलने के बाद नेशनल गेम्स का आज समापन हुआ
नेशनल गेम्स की अद्भुत मेजबानी के लिए उत्तराखंड की सरकार की हर कोई तारीफ कर रहा है
सफल आयोजन से सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जबरदस्त क्षमता का परिचय दिया
उत्तराखंड की मेजबानी में नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ।
देहरादून: 9 स्थानों पर 18 दिनों तक चले राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के जरिए उत्तराखंड खेल परिदृष्य में प्रमुख शक्ति बनकर उभरा है। उत्तराखंड ना सिर्फ पदक तालिका में अपनी रैंकिंग सुधारने में कामयाब रहा, बल्कि पूरे आयोजन को अनुशासित तरीके से सम्पन्न कराने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भी अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को हरी झंडी 9 अक्टूबर को मिल पाई। इस तरह 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल शुरू करने के लिए राज्य सरकार को महज साढ़े तीन महीने का ही समय मिल पाया। कम समय को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तुरंत ग्राउंड जीरो पर उतरे। राज्य के सामने दूसरी चुनौती यह थी कि इस बार खेल प्रतियोगिताएं 9 शहरों में आयोजित की जा रही थी।
नेशनल गेम्स की अद्भुत मेजबानी के लिए उत्तराखंड की तारीफ हो रही है।
नेशनल गेम्स की अद्भुत मेजबानी के लिए उत्तराखंड की तारीफ हो रही है।
by TaboolaSponsored Links
You May Like
Homes for Investment in Panvel Starting at ₹99L+*
Godrej City Panvel
शहरों में पिथौरागढ़, टिहरी जैसे पहाड़ी जिले भी शामिल थे, जहां सुविधाएं जुटाने से जेकर खेल आयोजन में तक कई तरह की चुनौतियां थी। बावजूद इसके राज्य सरकार ने खेल आयोजनों को कुशलता पूर्वक आयोजित कर, किसी भी खिलाड़ी, कोच, अधिकारी या दर्शक को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी। इस बार सभी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्तराखंड राज्य के भीतर ही किया गया, जबकि पहले एक से अधिक राज्यों में खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाता था।
National Games: पहले हराया, फिर गोद में उठाकर इलाज के लिए पहुंचाया… नेशनल गेम्स में दिखी खेल भावना की मिसाल
लगातार जायजा लेते रहे सीएम
28 जनवरी 2025 से राष्ट्रीय खेलों का आगाज, देहरादून में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ, जबकि समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हुआ। इस तरह 18 दिन तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राष्ट्रीय खेलों के विभिन्न आयोजन स्थलों पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लेते रहे, जिससे ना सिर्फ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन बढ़ा, बल्कि आयोजन भी कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।