राष्ट्रीय शिक्षा नीति निजी-सार्वजनिक सब स्कूलों पर,छह वर्ष के पहले कक्षा एक में प्रवेश नहीं
Uttarakhand: child will get admission in class one only after he is six years old
छह वर्ष आयु पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, किसी को कोई छूट नहीं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड में भी सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है।
शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत
देहरादून 20 अप्रैल 2025 । शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश को बच्चे की उम्र छह वर्ष होनी जरूरी है। इससे कम उम्र के बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाएगा। इसमें कई छूट नहीं मिलेगी।
शिक्षा मंत्री डाॅक्टर रावत ने कहा, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड में भी सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। मंत्री के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पूरे देश में यही व्यवस्था लागू की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसे लेकर हालांकि शुरुआत में कुछ दिक्कत आएगी, लेकिन इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी। शिक्षा मंत्री डाॅक्टर रावत ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूलों को भी इससे अवगत कराया जाए। इससे कम उम्र के बच्चों के लिए बालवाटिकाएं हैं।